औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजन ब्यावर में 15 जुलाई को

beawar samacharब्यावर। जिला उद्योग केन्द्र अजमेर के तत्वावधान में जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर में 15 जुलाई को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जिला उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथही राजस्थान वित्त निगम, रीको, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड क अधिकारी भी मौजूद रहकर नव उद्यमियों का मार्गदर्शन करेंगे एवं शिविर में दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं से लाभान्वित करेंगे। इच्छुक नव उद्यमी शिविर में भाग लेकर योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी मौके पर प्राप्त कर सकेंगे।
जिला उद्योग अधिकारी (उपकेन्द्र ब्यावर) हरिकेश मीणा ने बताया कि इस शिविर में ईएमआई पार्ट -प्रथम व द्वितीय आर्टीजनों केलिए परिचय पत्रा, दस्तकारों केलिए बाजार सहायता आवेदन पत्रा व 50 प्रतिशत ब्याज अनुदान के आवेदन पत्रा अभ्यर्थियों से तैयार किये जाएंगे।
शिविर में मुख्य मंत्राी स्वावलम्बन योजना 2010 के अन्तर्गत पूर्वमें लाभान्वितों के 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं मुख्यमंत्राी स्वावलम्बन योजना 2013 के अन्तर्गत लाभान्वित युवाओं के 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान आवेदन पत्रा तैयार करवाये जाएंगे।
जिला उद्योग अधिकारी ने बताया कि इसके साथही शिविर में प्रधान मंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदन पत्रा भी तैयार कराये जाएंगे। विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा स्पेशल कस्टमाईज पैकेज़ 2013 फोर टैक्सटाईल सैक्टर, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2010 , खाद्य प्रसंस्करण, कृषि प्रसंस्करण एवं कृषि व्यवसाय प्रोत्साहन नीति -2010 के बारे में जानकारी उपब्ध करायी जाएगी।

पालनहार योजना सर्वे को लेकर बैठक 15 जुलाई को
ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद ने ब्यावर उपखण्ड में पालनहार योजनान्तर्गत नये आवेदकों को जोड़ने तथा सर्वे एवं शिविर आयोजित किये जाने हेतु 15 जुलाई को अपराह्न 3 बजे उपखण्ड कार्यालय में बैठक आहूत की है। एसडीओ की ओर से तहसीलदार ब्यावर/टॉडगढ़, बीडीओ तथा सीडीपीओ, बीईईओ केा बैठक आयोजन संबंधी सूचना भिजवाई गई है।

विश्व जनसंख्या दिवस मनाया
छोटा परिवार की अवधारणा जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान
ब्यावर। राजकीय सनातनधर्म सीनियर विद्यालय देलवाडा रोड ब्यावर में सेवायतन ब्यावर के सहयोग से विद्यालय प्रधानाचार्य शिवकुमार दुबे की अध्यक्षता में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री दुबे ने युवापीढ़ी को बढ़ती हुई जनसंख्या के प्रति चिन्तन करने का आह्वान किया और कहा कि हम सभी का परम कर्तव्य है कि सामाजिक बदलाव, देश के विकास एवं अपराध मुक्त समाज के निर्माण हेतु छोटा परिवार सुखी परिवार के नारें को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करें।
इस मौके पर विद्यालय स्तर पर निबन्ध प्रतियोगिता , ’’ राष्ट्र की समृद्धि, विकास व प्रगति हेतु बढ़ती जनसंख्या: सहायक बाधक ’’ विषय पर आयोजित की गई।
समारोह में ताराचन्द जांगिड़, भरतेश जैन, मुकेश माहेश्वरी, सुनीता शर्मा, हनीफ खान, सुनील कुमार , हरकुट आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन हेमन्त दीक्षित ने किया।

error: Content is protected !!