नृत्यांजलि 2014 का प्रारंभिक चरण संपन्न

kala ankurनगर की अग्रणी सांस्कृतिक संस्था कला अंकुर एवं तोषनीवाल इन्डस्ट्रीज प्रा. लि. द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सातवीं अन्तर्विद्यालयी एवं ओपन एकल व समूह नृत्य प्रतियोगिता का प्रारंभिक चरण जवाहर रंगमंच पर संपन्न हुआ। प्रतियोगिता की संयोजिका श्रीमती स्मिता भार्गव ने बताया कि इस वर्ष भी प्रतियोगिता में ओपन एकल वर्ग रखा गया है। जिसमें 13 प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मेें इस वर्ष ओपन समूह वर्ग भी रखा गया जिसमें सात समूह वर्ग ने भाग लिया। नगर की प्रमुख 17 विद्यालयों की छात्राओं ने जूनियर, सीनियर व समूह वर्ग में नृत्य प्रस्तुत किये। इस चरण में तीनों वर्गों में 200 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया।
विद्यार्थियों, षिक्षकों, अभिभावकों एवं नृत्य प्रेमियों के बीच जवाहर रंग-मंच सभागार में युवा कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नृत्यांजलि के आयोजन में श्री राजस्थान स्वीट्स एवं नमकीन, कॉमर्स अकादमी, आर.जी. अकादमी व ए.एस.इन्स्टीट्यूट का सहयोग रहा। प्रतियोगिता की सहसंयोजिका अनिता बाल्दी ने बताया कि इस चरण में चयनित प्रतियोगी दिनांक 27.07.2014 रविवार को जवाहर रंगमंच पर आयोजित होने वाले निर्णायक चरण में भाग लेंगे।
कला अंकुर के अध्यक्ष श्री आनन्द गार्गिया ने बताया कि निर्णायक चरण में सफल प्रतियोगियों को आकर्षक पुरस्कार, उपलब्धियॉं एवं प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे तथा प्रतिभावान कलाकारों को कला अंकुर के कार्यक्रमों में मंच प्रदान किया जायेगा। कला अंकुर संस्थान का उद्देष्य भी यही है कि कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिता के माध्यम से अजमेर की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाये।
प्रतियोगिता के मुख्य चरण का आकर्षण अजमेर के बाहर से आने वाले अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रसिद्धी प्राप्त कलाकारों का निर्णायकों के रूप में होना होगा।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कल्पना शर्मा, श्रीमती विनीता चौहान, श्रीमती राखी अग्रवाल एवं डा. मंजूश्री गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का प्रबंधन एवं व्यवस्थाएॅं श्री गोपाल खन्ना, आनन्द गार्गिया, सतीष दीक्षित, अनीता बाल्दी, विवेक मोदी व लता शर्मा ने की।
आज के चरण में चयनित प्रतियोगियों की सूची इस प्रकार है।
कनिष्ठ एकल वर्ग – सुचन्द्रा बिस्वास -सेंट स्टीफन्स, उर्मिला चंदेल-डिमोंस्ट्रेषन मल्टीपरपज़ स्कूल, अमीषा-ईस्ट पॉंईन्ट स्कूल, गुनगुन जोषी-डी.ए.वी.सेन्टेनरी स्कूल व प्रियांषी दास-मयूर स्कूल।
वरिष्ठ एकल वर्ग – प्राजकता वैद्य-एच.के.एच. पब्लिक स्कूल, तृप्ति बुन्देल-ईस्ट पॉंईन्ट स्कूल, यषमिता शर्मा-माहेष्वरी पब्लिक स्कूल, श्रृति जिंदल-केन्द्रीय विद्यालय ग्रुप-प्रथम, सुरभि जैन-संस्कार पब्लिक स्कूल व आरुषी माथुर-मयूर स्कूल।
समूह गान वर्ग – संस्कार पब्लिक स्कूल, सेंट स्टीफन्स, ईस्ट पॉंईन्ट स्कूल, सम्राट पब्लिक स्कूल, डिमोंस्ट्रेषन मल्टीपरपज़ स्कूल व मयूर स्कूल।
खुला (ओपन) वर्ग – बरखा भाटी, मीना बनेटिया, मेधा शर्मा, अदिति भाटी व पारुल वासवानी।
खुला (ओपन) समूह वर्ग – गुंजन गोयल एण्ड ग्रुप, मनीषा लालवानी एण्ड ग्रुप, पल्लवी वैद्य एण्ड ग्रुप, अर्जिता बंसल एण्ड ग्रुप व षिखा शर्मा एण्ड ग्रुप।

Vivek Modi
Manager, Kala Ankur
error: Content is protected !!