भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिये कारगर है आरटीआई

अरांई, बींजरवाडा, कल्याणपुरा में शिविर लगाकर दी जानकारी
a1अरांई। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने एवं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये सूचना के अधिकार एक्ट का प्रयोग करना जरूरी है। इससे अन्य सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन भी सही ढंग से होना संभव है। यह सन्देश समीपवर्ती ग्राम कल्याणपुरा के ग्रामीणों को भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय की ओर बुधवार को दिया गया। आयोजित संगोष्ठि को सम्बोधित करते हुये प्रभारी अधिकारी भारत भार्गव ने प्रत्येक कार्यालय से सूचना प्राप्त करने के तौर तरीकों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। संगोष्ठि को महिला एवं बाल विकास अधिकारी सरस्वती बुदेंल, शंकरसिंह राजपुरोहित ने भी सम्बोधित करते हुये मात्र १० रूपये के पोस्टल आर्डर से तीन दिन में किसी भी प्रकार की सूचना सरकारी कार्यालय से ली जा सकने की बात कही। इसी प्रकार अरांई के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को, बिजंरवाडा के ग्रामीणों को सूचना के अधिकार की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम रहे छात्रों को पारितोषित प्रदान किये गये।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!