पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम

IMG-20140725-WA0036भारत विकास परिषद की युवा शाखा अजमेर पर्यावरण संरक्षण को आज की आवश्यकता मानते हुए आज प्रात 9.00 सावित्री कन्या प्राथमिक स्कूल मे अपने वृक्षारोपण अभियान के तहत 25 वृक्ष लगाकर सघंन वृक्षारोपण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद युवा शाखा के अध्यक्ष निखिल शाह ने बताया कि वृक्ष हमारे लिए जीवन जीने का एक साधन एवं संसार की एक अनिवार्य आवश्यकता है। उन्होनें वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को वृक्षों के संरक्षण एवं लालन-पालन मेें विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह वृक्ष हमें हमेशा प्राण वायु देते रहते है। जहरीली हवाओं का यह भक्षण करते हुए यह वातावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाये रखते है।
कार्यक्रम संयोजक विजय ईणाणी ने बताया की परिषद द्वारा अपने पांच सूत्रांे ’’सम्पर्क, सहयोग, सेवा, संस्कार एवं सर्मपण’’ के माध्यम से समाज के उत्थान सेवा एवं संस्कार के कार्यक्रम किये जाते है। इसी के अन्तर्गत आज सावित्री कन्या प्राथमिक विद्यालय में वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ नये लोगो के साथ सम्पर्क व उनसे सहयोग के साथ पेडों की सेवा हेतु नागरिकों में संस्कार व सर्मपण की भावना जाग्रत करने का कार्य किया गया। विद्यालय कीे 25 छात्राओं ने एक-एक पेड को गोद लेते हुए उनका पालन करने का संकल्प लिया एवं परिषद परिवार के सदस्यो ने उनके साथ पूरा सहयोग करने का निश्चय किया। विद्यालय के अध्यापाको ने  वृक्षों की देखभाल का विश्वास दिलाया । प्रधानाचार्या ने सभी का आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के शरद गोयल, भारत भूषण बंसल, राधेश्याम अग्रवाल, सत्यनारायण गोयल, अनुपम गोयल, विजय ईनानी, आशीष गार्गिया, मनोज कुमावत, अंकित बंसल, मोहित बंसल, राजेश सोनी, राकेश वर्मा आदि सदस्यो ने सहयोग किया ।
(विजय ईणाणी) कार्यक्रम संयोजक
मो0 नं. 9875018386

error: Content is protected !!