मासिक बैठक करने हेतु सभा भवन की सुविधा

beawar samacharब्यावर। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा डॉ0 सी.एल.परिहार द्वारा चिकित्सा विभाग के पास सभाभवन नहीं होने की वज़ह फलस्वरूप जवाजा मुख्यालय पर विभागीय मासिक बैठक करने हेतु सभाभवन की सुविधा उपलब्धता संबंधी एसडीओ भगवती प्रसाद से आग्रह किया गया।
विभागीय समीक्षा बैठक दौरान किये गये इस आग्रह पर एसडीओ ने बीडीओ जवाजा को निर्देशित किया कि वे पंचायत राज विभाग में उपलब्ध सभाभवन बीसीएमओ की सूचना पर चिकित्सा विभाग को राजकीय प्रयोजन से मासिक विभागीय बैठक आयोजन हेतु सभाभवन उपलब्ध करवाया जाना चाहिए।

सम्मान हेतु नाम सोमवार तक आमंत्रित
ब्यावर। ब्यावर में 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के उपखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह दौरान प्रतिभावान छात्रा-छात्राओं, खिलाड़ियो एवं विभिन्न क्षेत्रों में ं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस हेतु उपखण्ड कार्यालय ब्यावर में सम्मानित होने योग्य विद्यार्थियों एवं खिलाडियों तथा उत्कृष्ट उपलब्धि हांसिल करने वाले व्यक्तियों के नाम 11 अगस्त की प्रातः 11 बजे तक मय प्रमाण सहित प्रस्तुत किये जा सकेंगे।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि नियत समय के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जा सकेगा। नियत समय तक प्राप्त होने वाले आवेदनेंा पर पुरूस्कार चयन समिति अपना निर्णय करेगी।

ब्यावर में 75 एम.एम. बारिश
ब्यावर। शुक्रवार प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घण्टे के दौरान ब्यावर (सिंचाई ) में 75 एम.एम., जवाजा में 47 तथा टॉडगढ़ में 30 एम.एम. बारिष रिकार्ड की गई।
जल-संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता बी.के.चतुर्वेदी ने बताया कि एक जून अब तक कुल 404 एम.एम., जवाजा में 328 तथा टॉडगढ़ 258 एम.एम. बारिश हो चुकी है।
बलाड तालाब में आया 6.6 फीट पानी
जल-संसाधन विभाग के अनुसार 8 अगस्त की प्रातः 8 बजे तक ब्यावर उपखण्ड के मकरेड़ा तालाब में 12.6 फीट क्षमता के विपरीत 5.10 फीट पानी, जवाजा तालाब में 15 फीट के विपरीत 4.1 फीट , राजियावास तालाब में 17.6 के विपरीत 5.6 फीट तथा बलाड तालाब में 16 फीट के विपरीत 6.6 फीट पानी आ चुका है।

किशनपुरा एवं जालिया प्रथम में 16 अगस्त को पंचायत दिवस आयोजन
ब्यावर। ब्यावर तहसील की ग्राम पंचायत मुख्यालय किशनपुरा एवं जालिया-प्रथम में आगामी 16 अगस्त को पंचायत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बीडीओ राजबाला मीणा ने बताया कि पंचायत समिति की ओर से किशनपुरा में होने वाले पंचायत दिवस आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी एईएन भोला सिंह रावत तथा सहयोगी टीम में ग्रामसेवक मुकुट माथुर व उम्मेद सिंह को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह जालिया प्रथम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले पंचायत दिवस कार्यक्रम हेतु प्रभारी अधिकारी एईएन विजय सिंह रावत तथा सहयोगी टीम में ग्रामसेवक श्री मनोज एवं गुलाबचन्द की ड्यूटी देंगे। संबंधित टीम पंचायत दिवस आयोजन करके रिपोर्ट से पंचायत समिति को अवगत कराया जाएगा।

भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने हेतु सितम्बर माह में यहां लगेंगे शिविर
ब्यावर। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने हेतु ब्यावर उपखण्ड में 16 अगस्त से लगने वाले षिविरांे के अनुक्रम में सितम्बर माह में जिन स्थानों पर शिविर लगाकर महिला मुखियाओं के लिये नामांकन कार्ड बनाये जाएंगे उनका विवरण अग्रानुसार है।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत आईटी सेन्टर टॉडगढ़ में 29 अगस्त एवं 1 सितम्बर को भामाशाह नामांकन कार्ड हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा। एसडीओ के अनुसार इसी तरह आईटी सेन्टर पर बड़ाखेड़ा में 2 व 3 सितम्बर को, बनजारी में 5 व 8 को, तारागढ़ में 9 व 10 को, लोटियाना मंे 11 व 12 को, सूरजपुरा में 15 व 16 को, रावतमाल में 17 व 18 को, बडकोचरा में 19 व 22 को, जवाजा में 23 व 24 को तथा देवाता में 26 व 29 सितम्बर को भामाशाह नामांकन शिविर लगेगा।

ब्यावर शहरी क्षेत्रा में इन वार्डाे में लगेंगे सितम्बर माह में भामाशाह शिविर
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि ब्यावर शहरी क्षेत्रा के जिन वार्डाे में महिला मुखिया हेतु भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने के लिये शिविर लगाये जाएंगे उनमें 29 अगस्त एवं एक सितम्बर को वार्ड नं. 6 हेतु मिल क्षेत्रा राजपूताना कॉटन प्रेस के सामने स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में षिविर आयोजित होगा।
एसडीओ के अनुसार इसी तरह सितम्बर माह में 2 व 3 सितम्बर को वार्ड नं. 7 हेतु राजकीय सीनियर स्कूल अशोक नगर में, 5 व 8 सितम्बर को वार्ड नं. 8 केलिये मिशन बॉयज़ मिडिल स्कूल में, 9 व 10 को वार्ड नं. 9 हेतु डिग्गी गर्ल्स सीनियर स्कूल में, 11 व 12 को वार्ड नं. 10 हेतु ऐलक पन्नालाल दिगम्बर जैन सैकण्डरी स्कूल में, 15 व 16 को वार्ड नं. 11 केलिये राठी पवेलियन सुभाष उद्यान में, 17 व 18 को वार्ड नं. 12 केलिये राठी पवेलियन सुभाष उद्यान में, 19 व 22 को वार्ड नं. 13 केलिये शान्ति जैन सैकण्डरी स्कूल में, 23 व 24 को वार्ड नं. 14 केलिये राजकीय मिडिल स्कूल रंगमहल में तथा 26 व 29 सितम्बर को वार्ड नं. 15 के लिये गोदावरी गर्ल्स सीनियर स्कूल में भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने केलिये शिविर लगाये जाएंगे।

राजस्व शिविर आज भी ज़ारी रहेगा सरमालिया व मालपुरा में
ब्यावर। ब्यावर तहसील क्षेत्रा के राजस्व ग्रामों की जमाबंदी आदिनांक कर पठन करने एवं नामांतरण तस्दीकी बाबत् आयोजित हो रहे शिविर के अनुक्रम में 8 अगस्त को सरमालिया एवं मालपुरा पंचायत मुख्यालय पर लगाया गया राजस्व शिविर 9 अगस्त को भी ज़ारी रहेगा। तहसीलदार मदन लाल जीनगर ने उक्त जानकारी दी।

किशनपुरा व राजियावास में सोम व मंगल को , लोटियाना व नाईकला मंे 13 व 14 अगस्त को लगेगा राजस्व शिविर
तहसीलदार श्री जीनगर ने बताया कि तय कार्यक्रम अनुसार तहसील क्षेत्रा की ग्राम पंचायत मुख्यालय किशनपुरा व राजियावास में 11 अगस्त व 12 अगस्त को तथा लोटियाना व नाईकलां में 13 व 14 अगस्त को राजस्व शिविर लगाया जाएगा। जिसमें संबंधित एलआरआई की देखरेख में राजस्व पटवारी द्वारा जरूरतमंद ग्रामीणों को जमाबंदी पठन एवं नामांतरण तस्दीकी संबंधी आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करके लाभान्वित किया जाएगा।

error: Content is protected !!