340 गांव मगरा योजना में इस वर्ष 240 लाख के कार्य होंगे

colectriate 450अजमेर। मुख्यमंत्री श्री वसुंधरा राजे द्वारा आज वीडियो कांफे्रसिंग से मगरा विकास योजना की समीक्षा की गई जिसमें अजमेर के जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि जिले के 340 ग्राम इस योजना से जुड़े हुए हैं। चालू वित्तीय वर्ष में इन गांवों में 240 लाख रूपये के विकास कार्य कराएं जाएंगे। अब तक लगभग 45 प्रतिशत राशि इस पर व्यय हो चुकी है।
मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में ग्रामीण विकास मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया, मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री सुभाष गर्ग, ग्रामीण विकास योजना श्री श्रीमत पाण्डे सहित अन्य प्रमुख शासन सचिव भी मौजूद थे।
जिला कलक्टर श्री देथा ने बताया कि जिले की पंचायत समिति जवाजा के 193 व मसूदा के 137 ग्राम मगरा योजना से जुड़े हुए हंै। 2005-06 से शुरू हुई इस योजना के तहत इन गांवों में विभिन्न विकास कार्य कराएं जा रहे हैं। इस वर्ष सर्वाधिक 240 लाख का आवंटन किया गया। अब तक लगभग 45 प्रतिशत राशि विकास कार्यों पर खर्च की जा चुकी है। वीडियो कांफें्रसिंग में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री लालाराम गूगरवाल व अधीशाषी अभियंता श्री कबीर भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि मगरा योजना जिले है इन जिलों की 14 पंचायत समिति के 1426 गांव में इस योजना के तहत विकास कार्य कराएं जाएंगे। इस वर्ष योजना के लिए 50 करोड रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

error: Content is protected !!