हर्षेाल्लास पूर्वक मनाया गया स्वाधीनता दिवस समारोह

b1b2-सुमित सारस्वत – ब्यावर। ‘सारे जहां से अच्छा.., भारत हमको जान से प्यारा है.., हम होंगे कामयाब एक दिन..’ कुछ ऐसे ही देशभक्ति के तराने गूंजे ब्यावर में। मौका था आजादी के जश्न का। स्वतंत्र भारत के हर नागरिक ने स्वतंत्रता दिवस पर्व हर्षोल्लास से मनाया। देशभक्तों व शहीदों को याद कर नमन किया। मिशन ग्राउंड में आयोजित उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी भगवती कलाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। शहर की विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन किया। वर्द्धमान कॉलेज, डीएवी कॉलेज, सेंटपॉल स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, इमानुएल स्कूल व पीआरजे ज्ञानजया स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए 22 लोगों को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता सैनानी परिवार की वृद्धा गुलाब देवी व लक्ष्मी देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया गया। व्याख्याता ताराचंद जांगिड़ व सीताराम प्रजापति ने कुशल अंदाज में संचालन किया। समारोह नगर परिषद सभापति लेखराज कंवरिया, उपसभापति भंवरलाल ओस्तवाल, आयुक्त शशिकांत शर्मा, तहसीलदार मदनलाल जीनगर, पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम शर्मा, शहर थानाधिकारी सत्येंद्र नेगी, सदर थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह, पार्षद गणपत सिंह मुग्धेश, मुकेश सोलंकी, सुरेंद्र यादव, प्रीति शर्मा, मंजू दगदी, कैलाश गहलोत, भूपेंद्र तोमर, रामचंद्र टेलर, एईएन ओमप्रकाश डीडवाल सहित सैंकड़ों विद्यार्थी, शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक शरीक हुए।
‘भारत को विश्व गुरु बनाएंगे’
एसडीएम ने अपने संबोधन में देश की आजादी के लिए प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। नागरिकों को संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों का आभास कराते हुए आह्वान किया कि हम सच्चे मन से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीदों की शहादत से प्राप्त हुई स्वतंत्रता एवं राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को बरकरार रखेंगे। भारत को परम वैभव पर पहुंचाकर विश्व गुरु बनाने का संकल्प भी दिलाया।
विजेताओं को किया पुरस्कृत
परेड में छावनी बालिका विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एसडी स्कूल व डिग्गी गर्ल्स स्कूल द्वितीय एवं पटेल स्कूल व जैन गुरुकुल स्कूल तृतीय स्थान पर रही। व्यायाम प्रदर्शन में गोदावरी स्कूल, डिग्गी मोहल्ला स्कूल व शाहपुरा मोहल्ला स्कूल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पीआरजे ज्ञानजया को प्रथम, वर्धमान कॉलेज व इमानुएल स्कूल को द्वितीय एवं सेंटपॉल स्कूल को तृतीय घोषित किया गया। प्रथम विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
उपखण्ड स्तर पर ये हुए सम्मानित
समारोह में अजय काठात, युवराज सिंह, मिट्ठनलाल, दामोदर गहलोत, लक्ष्मण आडवाणी, नारायण सिंह, डॉ.साबिर हुसैन, धर्मवीर चौहान, दिव्या नवाल, अर्पित छीपा, प्रतीक कुमार, रामअवतार शर्मा, राजेन्द्र सेन, अनुपम सिंह, सुनील डेटानी, निखिल जैन, बर्टी सुनील एरियल, सोहन सिंह, हाजी मोहम्मद छीपा को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ अध्यापक भारतेंदु श्रीमाली को रजत पदक, रमेश कुमार व राकेश कुमार को कांस्य पदक भेंट कर सम्मान दिया।
सेन का जिला स्तर पर सम्मान
ब्यावर के सामाजिक कार्यकर्ता अशोक सेन को जिला स्तरीय समारोह में जल संसाधन मंत्री सांवरलाल जाट ने सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान उपकारागृह में बंदी कल्याण एवं सुधार कार्यक्रम में सहयोग के लिए दिया गया।

error: Content is protected !!