सुअरों से परेषान तोपदड़ा से गुजरनें वाले राहगीर व क्षेत्रवासी

DSC_0267अजमेर। सुअरों की बढती परेषानी तोपदड़ा से गुजरनें वाले राहगीर व क्षेत्रवासियों को बहुत भारी पड़ने लगी हैं। तोपदड़ा में पिछलें 1 साल से सुअरों के कारण दुर्घटनाओं का पैमाना बढता ही जा रहा हैं। हाल ही में आज सुबह एकाएक सुअर के सामने आ जानें के कारण एक महिला बुरी तरह से अचेत हो गई। जिसकें चलतें क्षेत्रवासियों ने प्रषासन के खिलाफ काफी रोष जताया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि खाफी समय से तोपदड़ा क्षेत्र पर प्रषासन का कोई ध्यान नहीं हैं। जिसके चलते प्रतिदिन इसी तरह की घटनाओं का सामना कर पडता हैं। तोपदड़ा क्षेत्र में बढ़ती समस्याऐं इस बात का सबूत है कि प्रषासन अपनें कार्याें के प्रति लापरवाह हैं। प्रषासन की लापरवाही राहगीरों व क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत साबित हो रही हैं। प्रथम दृष्टया संस्कृत षिक्षा विभाग के पास बनें कचरा पात्र पर समय पर साफ सफाई नहीं होने के कारण सुअरों के भोजन का स्थान साबित हो रहा हैं। भोजन की होड़ मंे सुअरों में अफरा तफरी मची रहती हैं। जिसकें कारण यह सभी घटनाऐं घटित होती हैं। एक तरफ तो प्रषासन स्वस्थ रहें हमारा अजमेर स्वच्छ रहें हमारा अजमेर के माध्यम से सुषासन युक्त प्रषासन माना जाता हैं। लेकिन इस तरह की परेषानियों से क्या अजमेर स्वस्थ और स्वच्छ रह सकता हैं।  

error: Content is protected !!