59वीं जिलास्तरीय हॉकी (14 वर्ष) प्रतियोगिता संपन्न

KRV Sch. with winners trophy  (u14)DSC01178अजमेर – 8 सितम्बर से चल रही 59वीं जिला स्तरीय छात्र/छात्रा हॉकी प्रतियोगिता का समापन में मेजबान संस्कृति द् स्कूल के खेल मैदान में खेले गए । सीबीएसई, अजमेर के रीजनल ऑफिसर श्री कमल पाठक की मुख्य अध्यक्षता में संपन्न समापन सत्र के दौरान छात्र एवम् छात्रा वर्ग में फाइनल मैच खेले गए जिसके अन्तर्गत पहला मैच मेयो कॉलेज, अजमेर तथा मेजबान संस्कृति द् स्कूल के मध्य हुआ। जिसमें मेयो कॉलेज ने जीत हासिल की। दूसरा फाइनल मैच कृश्ण राव बावले तथा सोफिया सी.सै. स्कूल, अजमेर के मध्य हुआ। कांटे की टक्कर के मैच में सोफिया स्कूल ने रक्षात्मक मैच खेला। वहीं कृश्ण राव बावले ने आक्रामक मैच खेलते हुए 1-0 से मैच जीता । विजेता टीमों को षील्ड देते हुए मुख्य अतिथि ने संस्कृति द् स्कूल की भांति हर स्कूल में खेल मैदान की आवष्यकता बताते हुए विद्यार्थियों को सर्वागीण़ विकास के लिए कोई एक खेलने को प्रेरित किया।
विद्यालय प्राचार्य ले कर्नल (रिटा) ए के त्यागी ने षारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलों का महत्व बताते हुए खेल को जीवन का आवष्यक अंग बताया। विजेता टीमों को बधाई देते हुए उन्होेंने सभी विद्यालयों के टीम प्रषिक्षकों तथा प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में महती भूमिका निभाने पर प्रषिक्षक मोहम्मद इलियास की प्रषंसा की।
ले कर्नल (रिटा) ए के त्यागी
प्राचार्य

error: Content is protected !!