वार्ड 11 के वासियों ने भामाशाह शिविर का फायदा उठाया

beawar samacharब्यावर। राठी पवेलियन सुभाष उद्यान परिसर में शहर के वार्ड नं.11 हेतु आयोजित किये गये तीन दिवसीय भामाशाह नामांकन शिविर के अंतिम दिन शनिवार को नागरिकों ने शिविर गतिविधियों का फायदा उठाया। शिविर में अंतिम दिन शनिवार को साढे़ 5 बजे तक 215 आधार नामांकन किये गए तथा 88 महिला मुखियाओं से जुडे़ 300 व्यक्तियों का भामाशाह नामांकन किया गया एवं पीएनबी टीम द्वारा शिविरार्थी 50 महिला मुखियाओं के बचत खाते खोले गए। वार्डवासियों को शिविर संबंधी विविध गतिविधियों से लाभान्वित करने केलिये राजस्व विभागीय, नगर परिषद, महिला व बाल विकास, सामाजिक न्याय व अधिकारिता , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य विभागीय टीमों के साथ ही स्वयंसेवक राजेश गहलोत व पप्पू पहलवान तथा कम्पयूटर सेवादल द्वारा सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया गया।
शिविर प्रभारी अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि वार्ड नं. 11 हेतु आयोजित हुए तीन दिवसीय शिविरान्तर्गत प्रथम दिन 628 भामाशाह नामांकन, 59 आधार नामांकन व 300 बैंक बचत खाता खोलने की तथा दूसरे दिन 457 भामाशाह नामांकन, 91 आधार नामांकन व 150 बचत खाता खोलने की कार्यवाही करके वार्डवासीनागरिकोंको लाभान्वित किया गया।
एसडीओ के अनुसार वार्ड नं. 11 हेतु तीन दिवस की अवधि में करीब 1385 भामाशाह नामांकन एवं 215 आधार नामांकन तथा 500 बचत खाता खोलने की कार्यवाही सम्पादित करने के साथही वार्ड के जरूरतमंद लोगों से नये राशन कार्ड बनवाने हेतु 15 आवेदन तथा राशन कार्ड संशोधन हेतु 12 आवेदन पत्रा लिये जाने की कार्यवाही हितार्थ की गई।

आवश्यक रखरखाव हेतु रीको-तृतीय ऐरिया में रहेगी सप्लाई बंद
ब्यावर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा आवश्यक रख रखाव व मरम्मत कार्य हेतु 22 सितम्बर सोमवार को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक रीको-तृतीय जीएसएस (रामपुरा मेवातियान) से जुडे़ संबंधित ऐरिया में विद्युत बंद रहेगी। इस आशय की जानकारी सहायक अभियन्ता (रीको) ने दी।

वार्ड नं. 12 हेतु 22से 24 सितम्बर तक भामाशाह शिविर
ब्यावर। ब्यावर शहर के वार्ड नं. 12 के नागरिकों हेतु राठी पवेलियन सुभाष उद्यान परिसर में 22 से 24 सितम्बर तक तीन दिवसीय भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित होगा।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि भामाशाह कार्ड बनवाने लिए नामांकन करवाना हर परिवार के लिये सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु फायदेमंद है। अतः नागरिकों से हमारा अनुरोध एवं समझाईश है कि शिविर सुविधा का पूरा फायदा उठाएं। सभी पारिवारिक सदस्यों के संग शिविर में उपस्थित होंवे तथा अपने समस्त संबंधित दस्तावेज़ों की मूल कॉपी भी आवश्यक रूपसे साथ लाना नहीं भूलें ताकि ताकि शिविर स्थल पर दस्तावेजों के सत्यापन में अनावश्यक विलम्ब न हो और उन्हें सुविधा रहें।

सिटी डिस्पेन्सरी में लगा दो दिवसीय निःशुल्क शिविर
ब्यावर। राजकीय सिटी डिस्पेन्सरी परिसर में शनिवार को लॉयन्स क्लब ब्यावर यूनीक एवं कंचन सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क कमर दर्द एवं घुटना / हड्डी दर्द निवारण शिविर का उद्घाटन एसडीओ भगवती प्रसाद ने किया।
शिविर में डॉ. छैल बिहारी शर्मा की दस सदस्यीय टीम तथा लॉयन्सक्लब यूनीक के पदाधिकारी सुनील बोहरा, राजेश हेडा व मनमोहन शर्मा सहित अन्य सेवाभावी व्यक्ति मरीजों की सेवा में जुटे देखे गए। शिविर रविवार को भी ज़ारी रहेगा।

एक अक्टूबर से होगा एकेएच का समय परिवर्तन
ब्यावर। राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसरण में राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर एवं इससे सम्बद्ध राजकीय सिटी डिस्पेन्सरी एवं एडपोस्ट डिस्पेन्सरी चांगगेट ब्यावर का समय आगामी एक अक्टूबर से बदल जाएगा।
राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉ0 प्रमोद पोरवाल ने उक्त आशय की जानकारी एक कार्यालयी आदेश में दी। पीएमओ डॉ0 पोरवाल ने आदेश में बताया कि एक अक्टूबर 2014 से लेकर आगामी 31 मार्च 2015 तक की अवधि में राजकीय चिकित्सालय एकेएच एवं इससे जुड़ी ब्यावर की राजकीय सिटी डिस्पेन्सरीज में समय प्रातः 9 से दोपहर एक बजे तक एवं सायं 4 से सायं 6 बजे का हो जाएगा जबकि रविवार एवं राजपत्रित अवकाश दिवसों में प्रातः 9 से प्रातः 11 बजे तक का समय रहेगा।

error: Content is protected !!