आम आदमी पार्टी नेता हुडा ने भाजपा प्रत्याशी बनने की ठानी

आप नेता हुडा भाजपा पदाधिकारियो से आवेदन लेते हुए । फोटो- हेमन्त साहू।
आप नेता हुडा भाजपा पदाधिकारियो से आवेदन लेते हुए । फोटो- हेमन्त साहू।

ब्यावर, (हेमन्त साहू) । शहर मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुधवार को वार्ड प्रत्याशी  की दावेदारी जताने वाले भाजपाईयो ने भाजपा मंडल पदाधिकारियो से अपने वार्ड मे भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने के लिए आवेंदन लिया। लेकिन अचानक बुधवार दोपहर को आम आदमी पार्टी के नेंता मनजीतसिंह हुडा ने भाजपा पदाधिकारियो से भाजपा प्रत्याशी बनने की दावेदारी करते हुए आवेंदन प्राप्त किया। जब हुडा द्वारा भाजपा से टिकट लेकर दावेदारी जताने के बारे मे आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियो से बात की तो उन्होने जानकारी नही होना बताया।

error: Content is protected !!