महानरेगा वार्षिक कार्ययोजना हेतु सहायक अभियंताओं की कार्यशाला संपन्न

सहायक अभियंताओं की कार्यशाला को संबोधित करते जिला परिषद सीईओं श्री गुगरवाल।
सहायक अभियंताओं की कार्यशाला को संबोधित करते जिला परिषद सीईओं श्री गुगरवाल।

अजमेर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत जिले की वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट 2015-16 तैयार करने हेतु जिला परिषद भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के सभागार में जिला परिषद सीईओं श्री एल.आर.गुगरवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी है।
जिला परिषद सीईओं श्री एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत जिले की वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट तैयार करना एक समयबद्व कार्यक्रम है एवं वर्ष 2015-16 हेतु सभी आवश्यक तैयारियॉं समय पर की जानी अनिवार्य है। जिले के आठों पंचायत समितियों के सहायक अभियंताओं को वार्षिक कार्य योजना की आवश्यक कार्यवाही 01 दिसम्बर 2014 से तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। वार्षिक कार्ययोजना 2015-16 को ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत की साधारण सभा में अनुमादित करवाकर अनुमादित करने की दिनांक की सूचना भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला परिषद सीईओं श्री गुगरवाल ने बताया कि जिले में महानरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने हेतु सभी श्रमिको का खाता कोर बैकिंग सुविधायुक्त किसी भी वित्तिय संस्था में होना आवश्यक है, जिससे कि सीधे लाभार्थि के खाते में राशि का हस्तान्तरण किया जा सके। सहकारी संस्थाओं एवं डाकघरों में संधारित श्रमिको के खातों में राशि के हस्तान्तरण में इलेक्ट्रोनिक के साथ-साथ मैन्यूअल प्रक्रिया भी निहित होने से श्रमिको को भुगतान प्राप्त करने में विलम्ब हो जाता है। नरेगा श्रमिको को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने, राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी श्रमिको के खाते कोर बैंकिग में खुलवाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में शरद गेमावत अधीक्षण अभियंता जलग्रहण विभाग, कबीर अख्तर अधिशाषी अभियंता महानरेगा, किशनलाल गहलोत, रमेश बोहरा लेखाधिकारी महानरेगा, कौशलकिशोर सामरिया सहायक अभियंता सहित जिले के कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक एवं सहायक अभियंताओं ने भाग लिया।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आई.ई.सी. महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!