जाट को राज्यमंत्री बनाने पर भाजपाइयों ने मनाई खुशी

surajpura news-शंकर खारोल- सूरजपुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रीमंडल के पहले विस्तार मे अजमेर के सांसद सावर लाल जाट को राज्यमंत्री बनाये जाने पर कस्बे क्षेत्र के ग्रामीण आंचल के भाजपा कार्यकताओ ने आपस मिठााई का वितरण कर खुशी मनाई। अजगरा अजगरी प्रतापपुरा, ताजपुरा ,छापरी,रामपाली  सहित ग्रामीण गावो के भाजपा कार्यकताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए हर्ष जताया ।इस अवसर पर भाजपा के वार्ड पंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्रराजपुरोहित,भाजपा अजगरा इकाई अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह , उपाध्यक्ष रामधन धाकड ,रामपाली इकाई अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी,उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम तिवाडी,मदनपुरा सरस डेयरी सचिव व भाजपा नेता  महावीर धाकड,भाजपा युवा नेता प्रेमचन्द माली,राजूशर्मा,भाजपा नेता महावीर माली,रामधन जाट,मदनलाल शर्मा,महावीर सिह सोलकी,सूरजपुरा भाजपा नेता रामस्वरूप खारोल,सत्यनारायण खारोल,युवा नेता शैतानसिहं खारोल,प्रतापपुरा भाजपा नेता रामधन खारोल सहित भाजपा कार्यकताओ ने मिठाई बाटकर खुशी मनाई।

error: Content is protected !!