ग्राम रगोली में हुई बाल सभा-बच्चों ने हुनर दिखायें

SANTOSH MANCH 1DSC05866छतरपुर – जिला की जन पद पंचायत नौगॉव के ग्राम रगोली जो कि बीहड़ क्षेत्रों में गिना जाता है पिछले दिनों-षनिवार को ष्षाासकीय हाई स्कूल रगोली में कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों को एकत्रित कर संस्था में बाल सभा का आयोजन किया गया । बाल सभा में गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के साथ साथ बच्चों को महापुरूषों की जीवनी व अनुभव के बाद किताबी ज्ञान के अतिरिक्त नैतिक षिक्षा, व्यवहारिक षिक्षा पर अपना व्याख्यान दिया । बाल सभा में उपस्थित सैकड़ों की तादाद में बालक/बालिकाओं ने इस आयोजन की सराहना करते हुये अपने जीवन का संकल्प में बदलने का बचन दिया । इस बला सभा में गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने बच्चों को षिक्षा ग्रहण करने केलिए नियम व संयम के बारे में विस्तार से जानकारियॉ दी । साथ ही सामाजिक कार्यो के साथ साथ घर परिवार, समाज व देष प्रेम के गुण बताऐं ।
हाई स्कूल रगोली में अध्ययनरत बच्चों में मानवेन्द्र सिंह राजपतू, सुमित राजपूत, रेषमा वानो, सुधा अहिरवार, अजय बरार , अजय प्रताप नापित, उर्मिला अहिरवार, भारत राजपूत, सपना राय, दिनेष अहिरवार योगेन्द्र श्रीवास, भगवत अहिरवार, मीरा अहिरवार,संध्या गुप्ता, मेघा , माया, प्रषॉत, मनोज , जय सिंह, महेष नीरज, लाल सिंह, नीलम, आरती, रूवी, आराधना नापित, ज्योंति नामदेव, रोषनी , जमीला, सवीना, आरती ने अपने अपने हुनर के माध्यम से लोकगीत, चित्रकला, बाल सभा में गायन , कविताओं का पाठ पढ़ा । अस अवसर पर कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों को अध्ययन कराने वाले षिक्षक श्री सुरेन्द्र तिवारी प्रार्चाय, श्री योगेष बरोलिया, श्री प्रमोद मिश्रा , श्री प्रदीप पाठक, श्री अनिल नायक, श्री लीला धर राय, माध्यमिक विभाग के प्राचार्य श्री जी. एल. अहिरवार श्री प्रेम चन्द्र दीक्षित, श्री मलखान सिंह नापित, श्री राजेन्द्र अनुरागी ने संस्था के बाल सभा आयोजन में व्याख्यान देने के लिए गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले का आभार व्यक्त किया ।
स्मरण रहे कि गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले सन् 2007 से ग्रामों में जाकर बच्चों को भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को बचाने केलिए बाल सभायें कराते है तथा समय समय पर प्रजातंत्र की रक्षा केलिए मतदान करने की प्रेरणा देते आ रहे है ।

error: Content is protected !!