ब्यावर : 9 निर्दलियों ने लिया अपना नाम वापस

urban-body electionsब्यावर। ब्यावर नगर परिषद आम चुनाव 2014 हेतु चुनाव लड़ने के लिये गुरूवार को 9 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। इनमें वार्ड नं. 2 से जयन्ती लाल, वार्ड नं. 3 से रिंकू , वार्ड नं.12 से वर्षा, वार्ड नं. 18 से अनिता दगदी, वार्ड नं. 19 से मुकेश साहू , वार्ड नं. 26 से हरि कृष्ण बल्दुआ एवं दिनेश कुमार, वार्ड नं. 32 से कैलाश चन्द्र तथा वार्ड नं.41 से चन्द्र गुप्त के नाम शामिल हैं, ये सभी अभ्यर्थी निर्दलीय हैं।
रिटर्निंग अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि निर्वाचन हेतु नामांकन दाखिल कराने वाले कुल 311 अभ्यर्थियों में से संवीक्षा उपरान्त 247 वैध अभ्यर्थियों में से गुरूवार को 9 निर्दलियों द्वारा नाम वापसी के बाद गुरूवार को 238 प्रत्याशी शेष रहे हैं।

नाम वापसी का आज आखिरी दिन
रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम भगवती प्रसाद ने बताया कि 14 नवम्बर नाम वापसी का आखिरी दिन है। ऐसी स्थिति में शुक्रवार को अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि आगामी 22 नवम्बर को होने वाले निर्वाचन हेतु कितने अभ्यर्थी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे।

ब्यावर में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम का प्रशिक्षण सम्पन्न चुनाव सुव्यवस्थित रूपसे सम्पन्न कराने हेतु मुस्तैदी से दें दायित्वों को अंज़ाम : एसडीएम भगवती प्रसाद
ब्यावर। नगर परिषद ब्यावर आम चुनाव हेतु गठित मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी / मतदान अधिकारी प्रथम (पीओ एवं पीओ-फर्स्ट ) का प्रथम प्रशिक्षण गुरूवार 13 नवम्बर केा प्रातः 10 बजे से सनातनधर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर परिसर में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम भगवती प्रसाद ने पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद ब्यावर के 45 वार्ड में चुनाव होने हैं, चुनावों को सुव्यवस्थित रूपसे सम्पन्न कराने की दृष्टि से आपके लिये यह प्रथम प्रशिक्षण रखा गया है। अतः प्रशिक्षण केा गंभीरता लें, कहीं कोई संशय हों तो उसका निवारण आज कर लिया जाएं ताकि चुनाव के दिन को दिक्कत न आपाएं। रिटर्निंग अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि स्वतन्त्रा एवं निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सुव्यवस्थित रूपसे सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व है, अतः अधिकारीगण पूरी रूचि एवं मुस्तैदी के साथ दायित्वों का निर्वहन करेंगे इसमें किसीप्रकारी ढ़िलाई अथवा शिथिलता नहीं बरतेंगे।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार मदन लाल जीनगर ने प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी आज का प्रशिक्षण अच्छी तरह लेवें। चुनाव दौरान मतदान के दिन निर्वाचन प्रक्रिया में व्यवधान डालने संबंधी किसी प्रकार अवांछित गतिविधि का अंदेशा हों तो उनकी सूचना के मात्रा 5-10 मिनट की अवधि में संबंधित प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच जाएगी। अतः निर्भीकता पूर्वक एवं जिम्मेदारी व टीम भावना के साथ चुनाव ड्यूटी देनी है।
प्र्रशिक्षण में ईवीएम मशीन के संचालन एवं मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया के संबंध में दक्ष प्रशिक्षक सर्वश्री पद्म चन्द जैन, पुष्पेन्द्र सिंह, ताराचन्द जांगिड़ व राजेश सिंह द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से सैद्धान्तिक प्रशिक्षण प्रदान किया जबकि टीआरए सी.पी.टेलर, छगन लाल चौधरी, संतोष कुमार, शंकर लाल व कैलाश सोमानी आदि की टीमों द्वारा व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। लेखाधिकारी सुरेश टांक व मुकेश पाण्डे ने चुनाव दौरान दिये जाने वाले विभिन्न भत्तों, प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी द्वारका प्रसाद व एडीशनल टीओ शिव रतन चौहान ने आवश्यक नियमों के बारे में अवगत कराया। प्रशिक्षण प्रभारी श्री जीनगर के निर्देश पर प्रशिक्षणर्थी अधिकारियों को चुनाव मार्गनिर्देेशिका वितरित करवाई गई तथा उनसे पोस्टल बैलट तथा अन्य संबंधित आवेदन पत्रा भी भरवाये गए ।

21 नवम्बर को आयोजित होगा द्वितीय प्रशिक्षण
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद ब्यावर के आम चुनाव के सिलसिले में आगामी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी – प्रथम का द्वितीय प्रशिक्षण आगामी 21 नवम्बर को एसडी कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा।

प्रपत्रा 15 वितरण हेतु कोषालय में प्रकोष्ठ गठित
ब्यावर। नगर परिषद आम चुनाव 2014 हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम की सुविधार्थ उन्हें प्रपत्रा -15 सुलभ कराने एवं भरने के बाद वापस जमा कराने हेतु कोषालय ब्यावर में पृथक से एक प्रकोष्ठ का गठित किया गया है। जिसके संचालन की जिम्मेदारी एटीओ द्वारका प्रसाद को दीगई है।
रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम भगवती प्रसाद ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में तैनात किये गये संबंधित पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम अपना डाक द्वारा मत देने के प्रयोजन से इस प्रकोष्ठ से प्रपत्रा-15 प्राप्त कर सकते हैं तथा उसे भर कर पुनः जमा करा सकते हैं ताकि वे अपने मताधिकार का उपयोग में सहुलियत रहें।

विभागीय समीक्षात्मक बैठक आज
ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को सायं 4 बजे उपखण्ड कार्यालय में विभागीय समीक्षात्मक बैठक रखी गई है। बैठक में उपखण्ड क्षेत्रा में कार्यरत संबंधित विभागों के अधिकारीगण आवश्यक रूप से भाग लेंगे। यह जानकारी एसडीओ भगवती प्रसाद ने दी।

रीको क्षेत्रा के उपभोकताओ की सुविधार्थ शिकायत व पूछताछ केन्द्र
ब्यावर। सहायक अभियन्ता-रीको ब्यावर के विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधार्थ विद्युत वितरण निगम द्वारा शिकायत दर्ज कराने तथा विद्युत से संबंधित जानकारी हेतु पूछताछ केन्द्र बनाया गया है जिसके दूरभाष नम्बर 01462-226373 हैं। सहायक अभियन्ता ( रीको ) अवतार सिंह रावत ने बताया कि रीको क्षेत्रा के उपभोक्ता आवश्यकता पड़ने पर इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैंं।

सैक्टर अधिकारी देंगे उपखण्ड कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को निरीक्षण रिपोर्ट
ब्यावर। मुख्य सचिव राजस्थान के निर्देशानुसार राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी निरीक्षण एवं पुनरीक्षण हेतु ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रा की ग्राम पंचायतों पर नियुक्त किये गए सैक्टर अधिकारीगण उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि जो सैक्टर अधिकारी उक्त निर्दशों के अनुसरण में निरीक्षण रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत नहीं करेंगे तो उनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

error: Content is protected !!