बीएलओ हेतु 17 नवम्बर को जरूरी प्रशिक्षण

urban-body electionsब्यावर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 की निर्वाचन नामावलियों की तैयारी हेतु पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा के बीएलओ को 17 नवम्बर को आवश्यक जानकारी देने केलिए सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर के सभागार में प्रशिक्षणात्मक बैठक का आयोजन होगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ( एसडीएम ) ब्यावर भगवती प्रसाद ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 नवम्बर को बीएलओ क्रमांक 1 से 30 तक एवं 110 से 160 हेतु प्रातः 11.30 बजे तथा बीएलओ क्रमांक 161 से 248 हेतु दोपहर 1.30 प्रशिक्षणात्मक बैठक रखी गई है जिसमें संबंधित बीएलओ आवश्यक रूपसे उपस्थित होंगे।

पंचायतराज संस्थाओं के आम चुनाव हेतु नामावलियों का प्रकाशन होगा 18 नवम्बर केा
ब्यावर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार पंचायत राज संस्थाओंके आम चुनाव 2015 के निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 18 नवम्बर को किया जाएगा। यह जानकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर भगवती प्रसाद ने दी। एसडीएम ने बताया कि 19 एवं 20 नवम्बर को निर्वाचक नामावलियों का वार्डाे / मतदान केन्द्रों पर पठन नियुक्त प्रगणकों द्वारा किया जाएगा। दावों एवं आक्षेपों संबंधी संकलन कार्यक्रम 18 नवम्बर से 27 नवम्बर तक रहेगा। विशेष अभियान की तिथियंा 23, 24 एवं 26 नवम्बर रहेगी। नियुक्त प्रगणक दावों एवं आक्षेपों को संकलित कर स्थानीय चुनाव कार्यालय में 28 नवम्बर तक आवश्यक रूपसे जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रान्तर्गत संबंधित सभी विभागाध्यक्षेंा/ संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जा रहा है कि वे 18 नवम्बर से 27 नवम्बर तक मतदान केन्द्र भवनो को खुला रखेंगे एवं मतदाताओं की सुविधा हेतु पानी की व्यवस्था कराएंगे।
एसडीएम ने पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा के नागरिकों से कहा है कि वे उक्त अवधि में अपने मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते हैं। यदि मतदाता सूची में नाम दर्ज़ न हों तो नाम दर्ज़ करवाने हेतु उसी समय प्रगणक को निर्धारित प्रपत्रा भरकर जमा करवा सकते हैं। इस बाबत् संबंधित सभी प्रगणक अपने मतदान केन्द्र पर 23, 24 व 26 नवम्बर को आवश्यक रूपसे उपस्थित रहेंगे तथा चुनाव शाखा कार्यालय द्वारा दिये गये निर्देशों अनुसार कार्य को अंजाम देंगे।

बाल दिवस विद्यार्थियों को दी स्वच्छता सहित अन्य प्ररेक जानकारी
ब्यावर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरासिंघा-नरसिंहपुरा ब्यावर में बाल दिवस मनाया गया। बाल दिवस मौके पर विद्यार्थियो केा स्वच्छता अभियान से संबंधित सार्थक जानकारी दीगई। बालक-बालिकाओं के हितार्थ बाल गीत, कहानी, सवालीराम प्रतियोगिता, चम्मच दौड़ प्रतियोगिता, पुस्तकों पर आधारित ख्ेाल एवं अन्य गतिविधियांे से संबंधित प्रदर्शनी, चित्राकला, सुई-धागा, पेन्टिंग, कल्पनात्मक चित्रा कोलाज आदि बनाये गए। प््राधानाध्यापक लादूराम वर्मा ने बताया कि बाल दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को शाला परिवार की ओर पुरूस्कृत किया तथा पेन्सिल, रबर, पट्टी-पहाड़े, शॅापरन , बिस्किट आदि का भी वितरण किया गया । इस मौके पर उपस्थित हुए अभिभावकों का शाला परिवार की ओर से स्वागत किया गया।

नगर परिषद आम चुनाव : अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित
ब्यावर। ब्यावर नगर परिषद के 45 वार्डाें में आगामी 22 नवम्बर को होने वाले आम चुनाव में 182 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे। रिटर्न अधिकारी द्वारा शनिवार को चुनाव अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया।संबंधित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के उम्मीदवारो ंको संबंधित पार्टी चिन्हों का तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटित किये गए।

error: Content is protected !!