प्रेस से बचकर निकले केन्द्रीय मंत्री कथेरिया

रामशंकर कठेरिया
रामशंकर कठेरिया

मार्कशीट में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में फंसे केन्द्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री रामशंकर कथेरिया 15 नवम्बर को अजमेर में पत्रकारों से बचकर निकल गए। हुआ यूं कि भाजपा के अजमेर शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने पत्रकारों को सूचना दी कि कथेरिया 15 नवम्बर को 11 बजे होटल एम्बेसी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। चूंकि कथेरिया अपनी मार्कशीट में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में फंसे हुए है इसलिए पत्रकार पूरी तैयारी के साथ संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे लेकिन 11:30 बजे शहर अध्यक्ष यादव ने पत्रकारों से क्षमा मांगते हुए कहा कि कथेरिया को अचानक अजमेर से जयपुर जाना पड़ा है इसलिए पत्रकारों से मुखातिब नहीं होंगे। असल में कथेरिया अजमेर के पत्रकारों से बचकर निकल गए। कथेरिया पर विश्वविद्यालय में नौकरी के खातिर अपनी मूल मार्कशीट में अंकों बढ़ोत्तरी करने का आरोप है। इन दिनों फर्जीवाड़े का मामला चर्चा में है। स्वाभाविक था कि अजमेर में भी कथेरिया को फर्जीवाड़े से जुड़े सवालों का ही सामना करना पड़ता। कथेरिया नहीं चाहते थे कि अजमेर में मेया कॉलेज शिक्षण संस्थान में पढ़ रहे उनके बच्चों को भी कॉलेज में आरोपो का सामना करना पड़े। कथेरिया का पुत्र पहले से ही मेयो ब्यॉज में पढ़ रहा है जबकि पुत्री को मेयो गल्र्स कॉलेज में प्रवेश दिलवाने के लिए ही कथेरिया 14 नवम्बर को अजमेर आ गए थे। मेयो कॉलेज शिक्षण संस्थान में दो बच्चों को पढ़ाने का खर्च करीब 15 लाख रुपए सालाना आता है। कथेरिया आगरा से सांसद है और सांसद बनने से पहले कथेरिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए थे।
(एस.पी.मित्तल)

error: Content is protected !!