भाजपा शहर जिला की आवश्यक बैठक आहूत की गई

bjp logoअजमेर / इंडोर स्टेडियम मे भाजपा शहर जिला की आवश्यक बैठक आहूत की गई।बैठक की अध्यक्षता शहर जिला अध्यक्ष श्री अरविंद यादव ने की एवं बैठक मे प्रमुख मार्गदर्शन भाजपा प्रदेश के पूर्व महामंत्री श्री श्रीकिशन सोनगरा का प्राप्त हुआ। बैठक मे आगामी 21 दिसम्बर को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री भूपेंद्र यादव के राष्ट्रीय महामंत्री बनने के पश्चात पहली बार अजमेर आगमन पर शहर जिला अजमेर के बूथ इकाई के प्रभारियों के कार्यकर्ता सम्मेलन जो की स्थानीय लक्ष्मीनयन सहरो स्थल पर 21 दिसम्बर को शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा को सफल बनाने हेतु चर्चा कर जम्मिेदारिया तय की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री अरविंद यादव ने कार्यकर्ताओं को बताया की आगामी 25 दिसम्बर को भाजपा के मार्गदर्शक व प्रेरणा स्त्रोत पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपयी जी के जन्म दिवस को इस बार पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप मे आयोजित करने का निर्णय लिया है एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस दिवस पर वर्तमान मे चल रहे स्वच्छता जनजागरण योजना को वार्ड स्तर पर जन व मन से जोड़ने का आव्हान किया है  इस क्रम मे शहर जिला अजमेर के 55 वार्डों मे 55 स्थानों पर प्रात 7.30 से 10.30 बजे तक एक साथ सफाई अभियान भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं व वार्ड पार्षद के सहयोग से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु वार्डशह प्रभारी व स्थान चर्चा कर तय किए गये।
इस अभियान में वार्डो के अतिरिक्त कुछ एतिहासिक महत्व व सावजनिर्क स्थानों को भी चिन्हित कर वहा भी भा ज पा के अग्रिम मोर्चो को सफाई  व्यवस्था हेतु जिम्मेदारी दी गई जिस क्रम मे अजमेर लोकसभा क्षेत्र के सासंद एंव केन्द्रीय जल ससांधन राज्य मंत्री श्री सांवरलाल जाट पूर्व प्रदेश महामन्त्री श्री श्री किशन सोनगरा  पूर्व अध्यक्ष श्री रासासिंह रावत के नेत्तृव में युवा मोर्चा के कार्यकताओ द्धारा स्थानीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सफाई अभियान किया जायेगा इसी तरह अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र में विधायक एंव शिक्षा राज्य मन्त्री श्री वासुदेव देवनानी व अजमेर दक्षिण विधान सभा क्षेत्र में विधायक एंव महिला एंव बाल विकास मन्त्री श्रीमती अनिता भदेल के नेत्तृृृृृृृृृृृृृृृृृव में सफाई अभियान किया जायेगा स्थानीय शिवाजी स्मारक पर अजमेर नगर निगम के पूर्व महापौर व पूर्व जिला महामन्त्री श्री धमेन्द्र गहलोत के नेत्तृव मे किसान मोर्चा कार्यकताओ व सैटेलाईट अस्पताल मे अजमेर नगर परिषद के पूर्व सभापति व वर्तमान जिला महामन्त्री श्री सुरेन्द्र सिंह शेखवत व डा॰ प्रियशील हाडा के नेत्तृव में अनु॰ जन जाति मोर्चा कार्यकत्ताओं द्वारा व इसी क्रम मे स्थानीय  महावीर सर्किल पर पूर्व सभापति श्रीमती सरोज जाटव के नेत्तृव में महिला मोर्चा कार्यकताओ द्वारा व रेल्वे स्टेशन स्थित फुटब्रीज पर पूर्व न्यास अध्यक्ष श्री धमेर्श जी जैन के नेत्तृव में अनु॰ जाति मोर्चा कार्यक्ताओ द्वारा सफाई अभियान किया जायेगा । बैठक को संबोधित करते हुए नगर निगम के पूर्व महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने स्वच्च्छता अभियान को औपचारिक रूप से नही मना कर इसे एक मिशन के रूप मे कार्यकरतों को लेने की सीख प्रदान की व उन्होने इसे जान जागरण का विषय बता कर स्थानीय संगठनो को इस अभियान से जोड़ने का आग्रह किया। बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य वक्ता श्री श्री किशन सोनगरा ने आगामी 25 दिस्मबर को सुशासन दिवस पर सफाई कार्यक्रम को जन चेतना का विषय बनाने पर जोर दिया व बुथ स्तर के कार्यक्रर्ता को इस कार्यक्रम से जोडने हेतु निर्देश प्रदान किये ।
बैठक मे वर्तमान मे चल रहे भाजपा सदस्यता अभियान पर प्रकाश डालते हुए सदस्यता अभियान प्रभारी व महामंत्री श्री सुरेंद्र सिंह  शेखावत ने सदस्यता अभीयाँ को गति प्रदान करने के क्रम मे प्रत्येक मंडल स्तर पर 5 सदस्य समिति बनाने का सुझाव देते हुए सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से सहभागिता निभाने हेतु आग्रह किया बैठक मे जिला महामंत्री श्री जय किशन पारवानी ने प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परणामी द्वारा 25 दिसम्बर सुशासन दिवस हेतु आए पत्र का वाचन किया।
जिलाध्यक्ष श्री अरविंद यादव ने बताया की उक्त कार्यक्रम के समापन के पाश्चात प्रात 11 बजे इंडोर स्टेडियम मे मा. अटल जी के प्रेरणादायी जीवन पर एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा व कार्यकर्ताओं को स्वच्च्छता अभियान के विषय मे संकल्प दिलाया जाएगा बैठक के प्रारंभ मे मा भारती के चित्र पर मल्यार्पण कर एवं वन्दे मातरम गीत द्वारा विधिवत शुरुआत की व अंत मे राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया। बैठक समापन से पूर्व सभी कार्यकरतों द्वारा हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान मे आतंकवादियों द्वारा मासूम बच्चों के निर्मम रूप से हत्या किए जाने को शर्मनाक बताया व साथ ही दो मिनिट का मौन रख श्रधांजलि प्रकट की बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री रमेश सोनी ने किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री पूर्व महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत  पूर्व अध्यक्ष शिव शंकर हेडा पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन  उपाध्यक्ष सोमरतन आर्य संजय खंडेलवाल घीसू गरवाल विकास सोनागरा तिलक सिंह रावत सतीश बंसल श्रीमती संपत भाटी सुलोचना शुक्ला महामंत्री सुरेंद्र सिंह शेखावत जयकिशन परवानी रमेश सोनी मंत्री नरपत सिंह कच्छवा रवीन्द्र जसोरिया दीपेन्द्र ललवानी राजेश घाटे अम्रत नहारिया श्री मति रश्मि शर्मा श्रीमती विनोद कंवर कोषाध्यक्ष संजय अरोड़ा प्रचार मंत्री शरद गोयल तुलसी सोनी डा कमला गोखरु युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह अल्पसंख्यक मोर्चा श्री शफी बक्ष किसान मोर्चा राजेंद्र राठोड़ प्रेम लता बुगलिया जे के शर्मा राज कुमार ललवानी आदी उपस्थित थे ।
प्रचार मंत्री 
शरद गोयल 9414002132

error: Content is protected !!