निःशुल्क सिन्धी वैवाहिक परिचय सम्मेलन 4 जनवरी को

02अजमेर। सिन्धीयोग डॉट कॉम द्वारा आयोजित प्रथम निःशुल्क सिन्धी वैवाहिक परिचय सम्मेलन, 4 जनवरी, 2015, रविवार, प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक सांईबाबा मंदिर, नेहरू नगर, अजमेर में होगा। सम्मेलन की जानकारी देते हुए मनीष प्रकाश किशनानी ने बताया कि पिछले 2 माह में अलग अलग स्थानों पर कैम्प लगाने से एवं स्वयं प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न राज्यो, देश, विदेशों से इस सम्मेलन में तथा वेबसाईट पर अब तक 1450 से अधिक रजिस्टेªशन करा चुके है, जिसमें 1200 युवक व 250 युवतियों की एन्ट्री आ चुकी है। संत महात्माओं के आर्शिवाद से दुनिया में सिन्धी समाज की यह पहला वैवाहिक पोर्टल जिस पर आज तक सबसे ज्यादा रजिस्टेªशन हुआ है।

इस परिचय सम्मेलन में –
सम्मेलन की जानकारी देते हुए हरी चंदनानी ने बताया कि इस सम्मेलन में करीब 100 प्रतिभागी स्टेज पर अपना संक्षिप्त परिचय देंगे, प्रत्येक प्रतिभागी को उसकी मैचिंग के हिसाब से उपलब्ध प्रतिभागियों की सूची संक्षिप्त विवरण के साथ उपलब्ध कराई जायेगी, प्रत्येक उपस्थित प्रतिभागी को एक रंगीन विवरणिका मय रंगीन फोटो व मोबाईल नम्बर के साथ निःशुल्क दी जायेगी।
इस परिचय सम्मेलन में आने वाले प्रतिभागियों की सुविधार्थ प्रवेश द्वार पर गाईड मेप, पूछताछ, रजिस्ट्रेशन, जन्म कुण्डली मिलान करने हेतु कम्प्यूटर व पण्डितो की टीम निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। प्रतिभागियों के बैठने के लिए अलग व्यवस्था की गई है। प्रतिभागियों के माता-पिता व दर्शक दीर्घा की भी व्यवस्था की गई है।

परिचय सम्मेलन में सहयोगी संस्थायें –
कोई भी कार्य चूंकि किसी के भी सहयोग के बिना संभव नहीं है, इस सामाजिक कार्य हेतु सिन्धी समाज की प्रतिष्ठित अग्रणी 20 संस्थाओं सांई बाबा मंदिर सेवाधारी, अजमेर सिन्धी समाज महासमिति, सिन्धु समिति, सिन्धी शिक्षा समिति, पूज्य लालसाहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट-देहलीगेट, आदर्श सिन्धी पंचायत, अजमेर सिन्धी सेवा समिति, सिन्धी युवा महासमिति, अजयनगर सिन्धी समाज, पूज्यसिन्धी महापंचायत-धोलाभाटा, आशागंज झूलेलाल चौक व्यापारी संघ, नेहरू हा.कॉ. सोसायटी-अजय नगर, वैशाली सिन्धी सेवा समिति-वैशालीनगर, जेपी नगर सिन्धी विकास समिति, सिन्धी सोशल वेलफेयर सोसायटी-नाका मदार, सिन्धु विकास समिति-चन्द्रवरदाईनगर, पूज्य सिन्धी पंचायत संस्था-पंचशील, दरगाह बाजार धानमण्डी व्यापारिक संघ के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

सिन्धीयोग डॉट कॉम – फ्री मेटरीमोनियल वेबसाईट का उद्देश्य –
समस्त सिन्धी समाज एक ही प्लेटफार्म पर हो, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, अपने पुत्र/पुत्री के लिए योग्य जीवनसाथी चुनने के लिए ज्यादा विकल्प हो, इस छोटे से प्रयास से पूरा समाज एक रूप नजर आयेगा।

इस वेबसाईट के अन्य आकर्षण –
इस वेबसाईट को लगभग 1000 से ज्यादा सिन्धी बंधु प्रतिदिन देख रहें है। यह दुनिया की सबसे बड़ी सिन्धी मेटरीमोनियल वेबसाईट बन चुकी है, जिसमें 1450 से अधिक प्रविष्टियां आ चुकी है, और प्रतिदिन रजिस्टेªशन जारी है व जारी रहेगा।

सिन्धीयोग डॉट कॉम – फ्री मेटरीमोनियल वेबसाईट का परिचय –
1. इस पर कोई भी कहीं से भी पुत्र/पुत्री या स्वयं का रजिस्टेªशन कर सकता है, व कहीं से भी कोई भी अपनी व वधु/वर की तलाश कर सकता है।
2. इसकी विशेषताओं में फिल्टर का ऑप्शन भी महत्वपूर्ण है –
कोई भी अपनी या वर/वधु की तलाश फिल्टर द्वारा कर सकता है –
फिल्टर – उम्र के अनुसार
फिल्टर – ऊंचाई के अनुसार
फिल्टर – शिक्षा के अनुसार
फिल्टर – जॉब/व्यापार के अनुसार
फिल्टर – राज्य के अनुसार
फिल्टर – सिन्ध में मूल निवास कहा था के अनुसार
इन फिल्टर को शोर्टलिस्ट भी कर सकता है।
3. कोई भी प्रोफाईल बिना अपलोड़ करे बिना भी अपने पुत्र/पुत्री के लिए मैंचिग देख सकता है।

मनीष प्रकाश किशनानी
संयोजक
मो.नं.9414435920

error: Content is protected !!