रेल बजट पूरी तरह दिशाहीन है – पायलट

sachinराजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने रेल बजट को थोथी घोषणाओं वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा इस बजट में राजस्थान को कोई सौगात नहीं दी गई है। यह प्रदेश के 25 सांसदों की अक्षमता का परिचायक है। उन्होंने बताया कि रेल बजट में मालभाड़े में की गई वृद्धि महंगाई को और बढ़ाने का काम करेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें अप्रत्याशित रूप से कम हुई हैं, बावजूद इसके मालभाड़ा बढ़ाया जाना और यात्री किराये में कमी नहीं करना जनता के साथ नाइंसाफी है। जबकि सरकार ने अपने पहले रेल बजट में स्पष्ट उल्लेख किया था कि यात्री किराये और मालभाड़े में आवधिक संशोधन ईंधन की कीमतों के संशोधनों से जोड़ा जाएगा। किंतु सराकर अपनी ही बजट घोषणा से पीछे हट रही है। उन्होंने कहा कि सरकार मुनाफाखोरी की नीयत से जनता को उसके हक से वंचित कर रही है। शेष|उन्होंने कहा कि रेलवे की आर्थिक आय बढ़ाने के लिए जिस प्रकार के उपाय सुझाए गए हैं, वह नाकाफी हैं तथा उनमें कोई नवीनता जैसी चीज नहीं है। पायलट ने कहा कि इस बजट में पूर्ववर्ती यूपीए सरकार द्वारा घोषित योजनाओं को आगे बढ़ाने के बारे में किसी प्रकार का कोई विचार प्रस्तुत नहीं किया गया है, जो बताता है कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वेष की राजनीति करते हुए विकास को अवरूद्ध करने का काम कर रही है। जितनी भी घोषणाएं रेल बजट में की गई हैं, सुरक्षा अन्य मुद्दों को लेकर वह सभी धरातल से ताल्लुक रखती हुई प्रतीत नहीं हो रही है, इसलिए रेल बजट पूरी तरह दिशाहीन है।

error: Content is protected !!