सचिन बोले, राजे के राज में पीडिता को ये कैसा न्याय

sachinजयपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने सांचौर की बलात्कार पीडिता को पुलिस द्वारा जबरन थाने लाए जाने एवं उस पर अभियोग दर्ज करने की घटना की कडे शब्दों में निंदा करते हुए इसे प्रदेश सरकार की संवेदनहीन कार्यप्रणाली का परिचायक बताया है। पायलट ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्पीड़न की शिकार महिला गत कई दिनों से न्याय की गुहार करते हुए दोषी को सजा दिलवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय के बाहर धरना दे रही थी। परन्तु उसे किसी प्रकार की राहत नहीं मिली। इसके विपरीत महिला को प्रताडित करने के लिए पुलिस ने उसे जबरन गिरफ्तार कर लिया। इस प्रक्रिया में एक भी महिला पुलिसकर्मी या अधिकारी उपस्थित नहीं थी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने महिला सुरक्षा को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ा था जबकि प्रदेश में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिला शोष्ाण की घटनाएं बढ़ी है। सरकार की अनदेखी के कारण महिलाओं को प्रताडित करने की घटनाओं को समाज कंटक बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आरोपी को नहीं पकड़ा गया तो उत्पीडित महिला को न्याय दिलाने के संघर्ष में कांग्रेसजन सहयोगी बनकर व्यापक स्तर पर आंदोलन करेंगे।

error: Content is protected !!