मोदी सरकार का आम बजट गरीब व किसानो को समर्पित

bjp logoभारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा आज वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए आम बजट की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।
शहर जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने आम बजट पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बजट को विकासोन्मुखी बताया , श्री यादव ने कहा की सभी वर्गो का ध्यान रखते हुए यह बजट सवा सो करोड़ भारतीयो को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, इस बजट मे गरीबो किसानो वरिष्ठ नागरिको एवं युवाओं पर फोकस किया गया है। पहली बार किसी वित्त मंत्री ने सामाजिक सुरक्षा को महत्व देते हुए स्वास्थ्य, बीमा, बचत, एवं पेंशन आदि पर ध्यान दिया है। सरकार ने काले धन पर मजबूत कानून बनाने का अपना इरादा प्रकट किया है।
इस अवसर पर धरोहर प्रन्नोति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकारसिंह लखावत, केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री व अजमेर से सांसद श्री .सांवरलाल जाट, शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी व महिला बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, पूर्व राज्यमंत्री श्रीकिशन सोनागरा, पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, हरीश झमनानी, नवल राय बच्चानी, धर्मेश जैन शिवशंकर हेडा पूर्णाशंकर दशोरा, उपमहापौर अजीत सिंह, जिला महामंत्री श्री सुरेंद्र सिंह शेखावत जयकिशन पारवानी, रमेश सोनी, जिला उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य, सतीश बंसल, संजय खण्डेलवाल, घीसू गढ़वाल, विकास सोनगरा, श्रीमती सम्पत भाटी, सुलोचना शुक्ला, तिलकसिंह रावत, जिला प्रचार मंत्री शरद गोयल, शहर जिला मंत्री दीपेन्द्र लालवानी, रविन्द्र जसोरिया, अमृत नाहरिया, रश्मि शर्मा, विनोद कंवर, राजेश घाटे, नरपतसिंह सहित जे के शर्मा, तुलसी सोनी, वनिता जेमन, संपत सांखला, सीताराम शर्मा, कंवल प्रकाश ने आम बजट की सराहना करते हुए कहा की यह आम बजट देश के बुनियादी ढ़ाचे को मजबूत करेगा, आधारभूत संरचना, रक्षा क्षेत्र, उधोग आदि के लिए आम बजट में पिछले वर्षो की तुलना में बढ़ोतरी कर के देश को मजबूत करने का काम मोदी सरकार ने किया है। इस बजट से नये रोजगार बढ़ेगे गावो में चार करोड़ नये घर एवं 50 लाख शोचालय के निर्माण का प्रावधान इस बजट को गरीब व किसान के हित में ले जाता है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की सबका साथ सबका विकास मंत्र को सिद्ध करने वाला बजट है।
शरद गोयल
प्रचार मंत्री, भाजपा शहर जिला
9414002132

error: Content is protected !!