स्मार्ट सिटी बनाने मे कोई कसर नही छोंडेगें – अनिता

तीन कॉलोनीयों में लगभग 70 लाख रूपये के विकास कार्याें की आधारशीला
05अजमेर 28 फरवरी। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमति वसुन्धरा राजे के नेतृत्व मे सभी वर्गो के विकास के कार्य प्रारम्भ हो गए है, आम जनता के लिए कई लाभकारी योजनाएं सरकार द्वारा प्रारम्भ की जा चुकी है, तथा जनता को योजनाओ की सरलीकरण करने पर भी सरकार कार्य कर रही है, सरकार की मंशा है कि हर गली मौहल्ले मे विकास के कार्या मे तेजी आए और उन्होने कहा हम सब मिलकर अजमेर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने मे कोई कसर नही छोंडेगें और न ही विकास कार्या के लिए धन की कमी आएगी। उसी श्रृंखला मे आज महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने शनिवार को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की तीन कॉलोनीयों में लगभग 70 लाख रूपये के विकास कार्याें की आधारशीला रखी सर्वप्रथम मदार की बैंक कॉलोनी वार्ड नम्बर 46 में 6 लाख की लागत से निमार्ण कार्याें का श्रीगणेश किया गया। तत्पश्चात वार्ड नम्बर 14 सर्वाेदय कॉलोनी में 10 लाख की लागत से सड़क और नाली निर्माण कार्याें का शिलान्यास किया गया। इसके बाद वार्ड नम्बर 11 सियाराम कॉलोनी और चन्द्रवरदाई नगर के सी ब्लॉक में 49 लाख की लागत से समस्त नाली निर्माण कार्याें का शुभारम्भ हुआ। अब इन क्षेत्रों में गंदे पानी की भयंकर समस्या का समाधान हो जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व सभापति व जिला महामंत्री च सदस्य अभियान के संयोजक सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने उपस्थित जनता को भाजपा की रीती निति से जोडने के लिए सदस्यता अभियान के तहत 18002662020 पर मिस कॉल कराकर भाजपा परिवार से भी जोडा।
इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष घीसू गढवाल, जिला मंत्री नरपत सिंह, राजेश घाटे,  मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, रमेश मारू, दिनेश चौहान, पूर्व प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी, रमेश लालवानी, पार्षद प्रभुलाल कायत, हेमलता शर्मा, दलजीत सिंह, जगदीश यादव, रविन्द्र छाबडा, सतपाल चौधरी रामलाल राव, शान्ति लाल छीपा, अमर चन्द्र दग्दी, सुरेश गढ़वाल, सुशीला शर्मा, लक्ष्मीनारायण, पंकज मौर्य, रामदेव गुर्जर, भैरू गुर्जर, आर.एस. चितोडिया, सुंदर लखवानी, अशोक शर्मा, मुकेश खींची, के.के. गहलोत, जगदीश गौस्वामी, आर.एस. चांवला, मनोज कुमार, विकास शर्मा, क्षेत्रवासी शिलान्यास अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं भाजपा के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर तीनों क्षेत्रों में विकास समितियों द्वारा मंत्री श्रीमती अनिता भदेल के स्वागत व धन्यवाद कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। जिनका संचालन क्रमशः राजेश घाटे, रंजन शर्मा, श्रीमती लखवानी ने किया। सियाराम विकास समिति द्वारा पधारे हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
रमेश मारू
मण्डल अध्यक्ष
मों. 9414379755
error: Content is protected !!