भाजपा कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

bjp logoभारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की ओर से गांधी भवन चौराहे पर जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द यादव के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में भाजपा व पी.डी.पी. की संयुक्त सरकार बनने की खुशी में आतिशबाजी की गई । सर्वप्रथम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्री श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माला पुष्प अर्पित कर श्रृद्धाजंली दी गई । इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द यादव ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा की सरकार जम्मू-कश्मीर में बनने पर सम्पूर्ण देश के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है क्योंकि जनसंघ के संस्थापकों में से एक रहे श्री श्यामाप्रसाद मुखर्जी का दिया हुआ बलिदान आज पूर्ण रूप ले रहा है और आज यह सरकार बनना ही श्यामाप्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रृद्धाजंली है जिन्होंने हमेशा जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया और इसी के साथ दिया हुआ नारा ‘‘जहंा हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है, जो कश्मीर हमारा सारे का सारा है’’, आज यह सिद्ध हो रहा है । इस मौके पर पूर्व न्याय अध्यक्ष धर्मेश जैन ने कहा कि जनसंघ से लेकर भाजपा तक का सफर तय करने वाले सम्पूर्ण कार्यकर्ता के लिये आज का दिन गौरवपूर्ण है जिसका परिणाम आज साकार हो गया । महामंत्री जयकिशन पारवानी ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर के वासियों के लिये विकास में कोई कसर नहीं छोडेगी तथा वहंा के विकास के लिये हर संभव प्रयास करेगी ताकि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर की आवाम भाजपा को पूर्ण बहुमत दें । इस मौके पर शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, महामंत्री जयकिशन पारवानी, उपाध्यक्ष विकास सोनगरा, संजय खण्डेलवाल, घीसूलाल गढवाल, नरपत सिंह कच्छावा, तिलक सिंह रावत, सतीश बंसल, जिला मंत्री राजेश घाटे, विनोद कंवर, रश्मि शर्मा, मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, रमेश मारू, दिनेश चौहान, राजकुमार ललवानी, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन, पार्षद सम्पत सांखला, जे.के. शर्मा, भारती श्रीवास्तव, दीपेन्द्र लालवानी, अमित अहीर, युवा मौर्चा अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान, कंवल प्रकाश किशनानी, सीताराम शर्मा, प्रवीण जैन, अनिश मोयल, हितेश वर्मा, रंजन शर्मा, अश्विनी सिंह चौहान, दीपक सिंह राठौड, जस्साराम गुर्जर, हेमेन्द्र जैन, सुशील साहू, अमृत नाहरिया, मेहुल गर्ग, नूर मोहम्मद, रोहित यादव, विजय सिंह टांक, संदीप बोहरा, कपिल, महेश जोशी, प्रदीप जसौरिया, विकास शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
(अनिश मोयल)

error: Content is protected !!