नगर निगम सीईओ इलेवन ने मेयर इलेवन को 9 विकेट से हराया

मैत्री पूर्ण खेल कार्य क्षमता व सांमजस्य बनाने के लिए जरूरी- संभागीय आयुक्त
photo 1-3-15 p2photo 1-3-15p1अजमेर। नगर निगम ”सीईओ इलेवन” ने आज पटेल मैदान पर खेले गए मैत्री पूर्ण क्रिकेट मैच में ”मेयर इलेवन” को नौ विकेट से हरा दिया। संभागीय आयुक्त डॉ. धर्मेन्द्र भटनागर ने पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे मैत्री पूर्ण मैच होते रहने चाहिए जो आपसी सामंजस्य, कार्य क्षमता बढ़ाने, स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए जरूरी है।
डॉ. भटनागर ने इस अवसर पर मौजूद सभी पार्षद व जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि जिस प्रकार उन्होंने खेल के मैदान हंसते-हंसते मैच खेला उसी तरह इस एतिहासिक शहर अजमेर को ”स्मार्ट एवं हेरिटेज” सिटी के रूप में चलाए जा रहे प्रयासों में भी अपना सहयोग देकर चरितार्थ करें।
संभागीय आयुक्त ने बीस-बीस ओवर के इस मैच की विजेता टीम सीईओ इलेवन के कप्तान मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना को विजेता ट्राफी तथा मेयर इलेवन के कप्तान महापौर श्री कमल बाकोलिया को रनर ट्राफी प्रदान की। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए मैन आफ दी मैच का पुरस्कार श्री सी.आर.मीना तथा बेस्ट फील्डर का पुरस्कार श्री कमल बाकोलिया को दिया।
मेयर इलेवन पहले बल्लेबाजी कर बीस ओवर में 72 रन बनाएं। मेयर श्री कमल बाकोलिया 12 रन बनाकर नोट आउट रहे। इसके विपरीत सीईओ इलेवन दो विकेट खोकर 9 ओवर में ही 73 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हांसिल कर ली।
संभागीय आयुक्त ने भी सीईओ की गेंद पर चौका लगाकर मैच में बल्लेबाजी की। इस मौके पर निगम आयुक्त सीमा शर्मा, नारायण लाल मीना भी मौजूद थे। श्री बाकोलिया ने संभागीय आयुक्त को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। श्री मीना सहित सभी पार्षदों ने माल्यार्पण किया।

error: Content is protected !!