स्वच्छता से ही समाज व जीवन सुरक्षित-वंदना नोगिया

http://www.viagrabelgiquefr.com/

101_2553101_2564101_2571स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह 2015 के समापन के अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन मे जिला स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष एवं जिला प्रमुख जिला परिषद् अजमेर वंदना नोगिया ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र मे स्वच्छता कार्यक्रम का हमें व्यापक प्रचार प्रसार करके प्रत्येक घर मे शौचालय निर्माण एवं उपयोग करवाना है तथा स्वच्छता से ही समाज व जीवन सुरक्षित है। गांवों मे ठोस एवं तरल कचरा का उचित प्रबंधन करना है। मिशन के जिला परियोजना समन्वयक विजेन्द्र सिंह राठौड ने बताया की कि स्वच्छता सप्ताह कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पंचायत समितिवार गांवो मे स्वच्छता संदेश को प्रसारित करने हेतु जिला परिषद् से गांवो मे स्वच्छता रथों का भ्रमण करवाया गया।
282 ग्राम पचंायतो मे ’’स्वच्छता रथ‘‘ का भ्रमण करते हुये, स्वच्छता रैलियो का आयोजन किया गया। 205 ग्राम पंचायतो मे जल एवं स्वच्छता समितियो की बैठक हुई। सरपंच ग्राम पचंायत की अध्यक्षता मे 200 स्वच्छता निगरानी कमेटी का गठन किया गया। 482 गांवो मे चौपाल बैठको का आयोजन किया गया। 189 पचंायतो मे स्वंय सहायता समूह/नेहरू युवा मण्डलो के साथ बैठक आयोजित की गई। सभी ग्राम पंचायतो मे स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया।
प्रत्येक पंचायत मे गांवो के घरो मे शौचालय का निर्माण एवं उपयोग, साबुन से हाथ धोने की महत्ता, पेयजल का सुरक्षित भण्डारण, जल संरक्षण, जल आपूर्ति व्यवस्था के उपयोग एवं रखरखाव हेतु सहभागिता के बारे मे बताया कार्यक्रम मे जिला परिषद के लेखाधिकारी के0जी0सोमानी, अधीक्षण अभियन्ता कबीर अख्तर, सहायक अभियन्ता एवं कार्यक्रम प्रभारी अवनीश तायल, जिला शिक्षा अधिकारी मा0 प्रथम, मा0 द्वितिय, जिला शिक्षा अधिकारी प्रा0 शिक्षा, श्रीनगर प्रधान श्रीमती सुनिता रावत व अधिकारी एवं कर्मचारीगण कार्यक्रम मे उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियो को माननीया जिला प्रमुख द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम मे धन्यवाद लेखाधिकारी के0जी0 सोमानी ने दिया व संचालन वर्तिका शर्मा ने किया।
दिनेश कुमार वर्मा,
जिला समन्वयक
एस.डब्ल्यू.एस.एच.ई,
स्वच्छ भारत मिशन,
जिला परिषद्, अजमेर

error: Content is protected !!