शिक्षक समर्पित होकर दायित्वों को अंज़ाम दें : देवनानी

निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत  ब्यावर में शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी,   विधायक शंकर सिंह रावत के संग एक बालिका को मंच पर साइकिल प्रदान करते हुए।
निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत ब्यावर में शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, विधायक शंकर सिंह रावत के संग एक बालिका को मंच पर साइकिल प्रदान करते हुए।

 

साइकिल वितरण समारोह एवं कक्षा कक्ष लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूपमें विराजमान शिक्षा राज्य मं़त्राी श्री वासुदेव देवनानी, विधायक शंकरसिंह रावत,  सभापति ब्यावर श्रीमती बबीता चौहान,  उप निदेशक शिक्षा विभाग अजमेर सुरेशचन्द शर्मा  व  जनप्रतिनिधि मुरली तिलोकानी।
साइकिल वितरण समारोह एवं कक्षा कक्ष लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूपमें विराजमान शिक्षा राज्य मं़त्राी श्री वासुदेव देवनानी, विधायक शंकरसिंह रावत, सभापति ब्यावर श्रीमती बबीता चौहान, उप निदेशक शिक्षा विभाग अजमेर सुरेशचन्द शर्मा व जनप्रतिनिधि मुरली तिलोकानी।

 

साइकिल वितरण समारोह एवं कक्षा कक्ष लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूपमें विराजमान शिक्षा राज्य मं़त्राी श्री वासुदेव देवनानी, विधायक शंकरसिंह रावत,  सभापति ब्यावर श्रीमती बबीता चौहान,  उप निदेशक शिक्षा विभाग अजमेर सुरेशचन्द शर्मा  व  जनप्रतिनिधि मुरली तिलोकानी।
साइकिल वितरण समारोह एवं कक्षा कक्ष लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूपमें विराजमान शिक्षा राज्य मं़त्राी श्री वासुदेव देवनानी, विधायक शंकरसिंह रावत, सभापति ब्यावर श्रीमती बबीता चौहान, उप निदेशक शिक्षा विभाग अजमेर सुरेशचन्द शर्मा व जनप्रतिनिधि मुरली तिलोकानी।

 

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा (रसमा) के तहत ब्यावर के राजकीय पटेल सीनियर विद्यालय में 18.55लाख की लागत से नवनिर्मित तीन कक्षा-कक्षेां का लोकार्पण करते हुए शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी एवं उनके संग हैं विधायक शंकरसिंह रावत व नगर परिषद सभापति बबीता चौहान व नोडल प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश जिन्दल इत्यादि।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा (रसमा) के तहत ब्यावर के राजकीय पटेल सीनियर विद्यालय में 18.55लाख की लागत से नवनिर्मित तीन कक्षा-कक्षेां का लोकार्पण करते हुए शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी एवं उनके संग हैं विधायक शंकरसिंह रावत व नगर परिषद सभापति बबीता चौहान व नोडल प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश जिन्दल इत्यादि।

ब्यावर। शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राष्ट्र एवं समाज निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सरकारी विद्यालयों में बेहतर व्यवस्थाओं के बावजूद भी निजी क्षेत्रा में अभिभावकों द्वारा अपने बच्चोें को दाखिल करवाया जाता है तो इस बारे में सरकार, शिक्षक, एवं अभिभावग वर्ग को मिलकर व्यवस्थाओं में परिवर्तन हेतु चिन्तन एवं मनन की जरूरत है। अतः शिक्षकों को चाहिए कि विद्यार्थियों को संस्कारित एवं श्रेष्ठ नागरिक बनाने की दिशा में समर्पितभाव से सतत् प्रयासरत रहें। शिक्षा राज्य मंत्राी श्री देवनानी गुरूवार को शिक्षा विभाग की ओरसे राजकीय पटेल सीनियर माध्यमिक विद्यालय ब्यावर परिसर में बालिकाओं के लिए उपलब्ध करवायी गई निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन दे रहे थे। इसमौके पर राजकीय पटेल विद्यालय परिसर में रमसा द्वारा 18.55 लाख की लागत से नवनिर्मित तीन कक्षा-कक्षों का उन्होंने लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्राी श्री देवनानी ने समारोह अध्यक्ष क्षेत्राीय विधायक श्री शंकरसिंह रावत, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद ब्यावर की सभापति श्रीमती बबीता चौहान, जनप्रतिनिधि मुरली तिलोकानी , ईश्वर तंवर सहित पार्षद, ब्यावर शहर व जवाजा क्षेत्रा के विभिन्न के विद्यालयों के शिक्षकों के संग आयीहुई कक्षा 9 की बालिकाएं तथा संस्थाप्रधान व गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में मंच पर छावनी गर्ल्स ब्यावर की छात्रा सुमन शर्मा एवं जालिया-प्रथम विद्यालय की खुशबू काठात को साइकिल सुपुर्द कर साइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद उन्होंने विद्यालय परिसर में साइकिल लेने हेतु उपस्थित हुए रामावि दुर्गावास की खुशबू, अंतिमा,रजिया गुड्डी,व काजोल ग्रुप को, राउमावि कोटड़ा की दुर्गा, सफल, डिम्पल, नुसरत व ईनायत के ग्रुप तथा शाहपुरा मौहल्ला गर्ल्स, छावनी गर्ल्स सहित अन्य स्कूल की बालिकाओं के ग्रुप के समीप पहुंच कर उन्हें साइकिल भेंटकर रूचिपूर्वक अध्ययन करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में बालिकाओं ने मंत्राी की मौजदगी में साइकिल पायी तो उनके चहरेां पर खुशी की लहर छा गयी।
इस मौके पर शिक्षा राज्य मंत्राी ने प्रदेश मंे प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्रा में राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की उपलब्धियों एवं शैक्षिक उन्नयन संबंधी गतिविधियों पर प्रकाश डाला। शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि बालिकाओं में शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ाने वाली राज्य सरकार द्वारा साइकिल वितरण संबंधी यह योजना अपने आप में एक अद्भुत योजना है। इसके तहत राज्य में 73 करो़ड़ रूपये की व्यय किये जाकर 2 लाख 68 हजार बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की जारही हैं। इसी क्रम में ब्यावर में आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से निकटवर्ती 52 विद्यालयों में कक्षा 9 में अध्ययनत 1721 बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क साइकिल वितरण होरहा है। शिक्षा राज्य मंत्राी श्री ने कहा कि बालिकों में शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ाने केलिए बालिका पढेगी तो देश व समाज प्रगति के पथ पर और भी अधिक गति से आगे बढेगा। इसकेलिए राज्य सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चला रखा है। सरकार ने बोर्ड में 75 प्रतिशत या अधिक अंक हांसिल करने वाली 98 हजार बालिकाओं को गार्गी पुरूस्कार से नवाज़ा है। राज्य में स्त्राी व पुरूष शिक्षा का जो अन्तर पहले 31 प्रतिशत था वह घटकर अब 19 प्रतिशत रह गया है, सरकार का प्रयास है यह अन्तर बराबर हों जाएं। देश में रमसा अब नम्बर वन पर आगया है जो अक्टूबर में 13 वें स्थान पर था।
शिक्षा के क्षेत्रा में कोई भी वंचित नहीं रहे, इस दृष्टि से आगामी 26 जून से शुरू होनेवाले नव शैक्षिक सत्रा में सरकारी विद्यालयों में नामांकन अभिवृद्धि महोत्सव चलाया जाएगा। राज्य सरकार का शिशुु वाटिका प्रारंभ किये जाने, हर पंचायत में कक्षा एक से 12 तक का अध्ययन एक ही विद्यालय में उपलब्ध करवाने की भी मंशा है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने शिक्षा राज्य मंत्राी श्री देवनानी का तहदिल से स्वागत करते हुए शैक्षिक उत्थान हेतु राज्य सरकार द्वारा किये उठाये जा रहे सकारात्मक एवं सुधारात्मक नीतिगत निर्णयों की सराहना तथा गौरक्षा केलिये चारा व्यवस्था हेतु तथा विद्यालयों में भवन रिपेरिंग सरीखे कार्याे को करवाने हेतु विधायक कोष से राश खर्च करने हेतु अधिकृत करने का अनुरोध किया। शिक्षा विभाग के नोडल साइकिल वितरण केन्द्र प्रभारी एवं राजकीय पटेल विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश जिन्दल ने पटेल विद्यालय की विकास यात्रा एवं शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों व साइकिल वितरण कार्यक्रम संबंधी जानकारी दी। शिक्षा विभाग के उपनिदेशक सुरेशचन्द शर्मा सहित अन्य महमानों व शिक्षाविदों की उस्थिति में ब्यावर के साहित्यकार एवं कवि गणपतसिंह मुग्धेश ने अपनी पुस्तक ‘ सुनो तो सही ’ की प्रति शिक्षा राज्य मंत्राी श्री देवनानी को भेंट की, जिसे श्री देवनानी ने सहजता के साथ स्वीकार किया। समारोह का संचालन राजेन्द्र परिहार ने किया।

error: Content is protected !!