जवाजा में ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक

beawar samacharब्यावर। पंचायत समिति जवाजा सभागार में 7 मई को प्रातः 10 से ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक का आयोजन होगा। जनसुनवाई बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अनुपमा टेलर करेगी।
एसडीओ के अनुसार जिला कलेक्टर द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण में पंचायत समिति जवाजा मुख्यालय पर हर माह के प्रथम गुरूवार को उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई आयोजन किया जाता है। इसी अनुक्रम में पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत विभिन्न विभागीय अधिकारीगण 7 मई को होरही सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक में आवश्यक रूपसे उपस्थित रहेंगे तथा ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों / परिवेदनाओं की सुनवाई करते हुए उन्हें राहत दिलवाने संबंधी कार्यवाही को अंज़ाम देंगे।

मतदाता सूची शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण अभियान हेतु 10 मई रहेगी विशेष तिथि
ब्यावर। ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा में आगामी 31 जुलाई तक चल रहे मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण संबंधी राष्ट्रीय अभियान (एनईआरपीएपी) के तहत चालू माह मई की 10 तारीख, विशेष तिथि रहेगी। इस विशेष तिथि (10 मई रविवार) को ब्यावर विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत स्थित प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक मतदाताओं के हितार्थ विशेष शिविर का आयोजन होगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर के अनुसार 10 मई को एनईआरपीएपी के तहत संबंधित मतदान केन्द्र पर रहकर बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदाता सूची के सत्यापन, शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण संबंधित कार्यवाही की जाएगी और मतदाता सूची में मतदाता क्रमांक को आधार क्रमंाक से जुड़वाने संबंधी कार्य भी किया जाएगा। एसडीएम अनुपमा टेलर ने ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा के मतदाताओं को सलाह दी है कि विशेष तिथि को आयोजित होरहे इस शिविर में अवश्य भाग लें तथा मतदाता सूची मंे अपना आधार नम्बर अंकित करवाकर जागरूक नागरिक होने का परिचय दें।

error: Content is protected !!