श्री नटराज सोशल ग्रुप, नाथद्वारा ने किया फल वितरण एवं परिंडे बांधने का संकल्प

aनगर के प्रतिष्ठित श्री नटराज सोशल ग्रुप, नाथद्वारा की और से आज दिनाक 7.05.2015 को स्थानीय गोवर्धन चिकित्सालय में मरीजों को फल, बिस्कुट, ग्लूकोस पाउडर के डिब्बे का वितरण कर शीघ्र उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। नटराज सोशल ग्रुप के सदस्यों अनीता चौधरी, हेमन्त सोमानी, हेमन्त गौरवा, गोपाल ठाकुर, चंद्र प्रकाश शर्मा, प्रदीप गर्ग, रघुवंश मिश्रा, चन्दन मिश्रा, भावेश टेलर, दिलीप कसेरा, चंद्रप्रकाश शर्मा, मनीष गुर्जर, दीपक मेहता, भारती वर्मा, मीनाक्षी रावल, नीलेश शर्मा, कोमल पालीवाल, विजेश सिशोदिया, गोपाल ठाकुर, दीपक राजगुरु, एवं अन्य 30 सदस्यों ने हॉस्पिटल में फल वितरण के दौरान हॉस्पिटल में साफ़ सफाई की स्थिति, हॉस्पिटल में बिस्तर एवं बेड शीट की हालत, मुफ्त दवा वितरण में मरीजों के अंको के हिसाब से दवा काउंटर की संख्या, आउटडोर में डॉक्टरों की समय पर उपस्थिति एवं डॉक्टरों व् नर्सिंग स्टाफ का मरीजों के प्रति व्यव्हार इत्यादि की जानकारी ली एवं मरीजों से बातचीत की एवं श्री नटराज सोशल ग्रुप, नाथद्वारा द्वारा आज स्थानीय गोवर्धन चिकित्सालय में ग्रुप के सदस्यों द्वारा मासिक योगदान से सफाई व्यवस्था, समय समय पर फल वितरण एवं आकस्मिक आपदा पर पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया गया । आज के इस सामाजिक कार्य में मात्र 3 साल के बच्चे रुद्रांश का पूरा सहयोग रहा ।

मूक बधिर परिंदो के लिए परिंडे बांधने जरुरी – नटराज सोशल ग्रुप

पर्यावरण सुरक्षित तो हमारा भविष्य सुरक्षित, बढ़ती आबादी के कारण वैसे सभी जगह आबोहवा बिगड़ रही है, लेकिन शहरों में यह स्थिति कहीं ज्यादा भयावह है। इन आबोहवा के बावजूद लोग शहरों में रहने को विवश हैं । लेकिन परिंदों को यह मंजूर नहीं है। वह शहर छोड़ रहे हैं। परिंदों के शहर छोड़ने के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है । पक्षियों का जीवन हमारे लिए अति आवश्यक है। साथ ही परिंदों के संरक्षण, भीषण गर्मी में पेयजल, दाना-पानी की व्यवस्था करना हम सभी का फर्ज है। परिंदे पर्यावरण में सहयोग करते हैं। परिंदो द्वारा बीजारोपण किया जाता रहा है क्योकि यही परिंदे बीज खाते समय नयी जगहों पर गिराते रहते है । जिससे एक नए पेड़ का उदय होता है । पर्यावरण शुद्धि एवं संतुलन के लिए पक्षियों के संरक्षण के लिए आज के इस अभियान के बाद इसी सोच को ध्यान में रखते हुए मूक बधिर परिंदो के लिए परिंडे बांधने का संकल्प लिया गया और कुछ समय पश्चात ही नटराज सोशल ग्रुप के सदस्यों द्वारा 30 परिंडे लगा दिए गए ।
आज के इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर कई आम नागरिको ने अपने घर पर मूक पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का संकल्प लिया ।

error: Content is protected !!