अपने बच्चों से कैसा करें व्यवहार

डॉ. जुगल किशोर गर्ग
डॉ. जुगल किशोर गर्ग

ऐसा कौन सा परिवार होगा जहाँ बच्चे गलतीयां या शेतानीयाँ नहीं करते हैं——- शायद कोई भी नहीं | जब आप का बच्चा ऐसा कुछ करें जो आप की अपेक्षा के विपरीत हो जिससे आप परेशान हो जायं, इस अवस्था में अधिकांश माता-पिता अपने बच्चों को डाटते-फटकारते हैं या बैत से पीट भी देतें हैं , क्या ऐसा करना सही है ? बच्चों को डाटने-फटकारने या बैत से पीटने से बच्चे के मन के अन्दर अपने माँ-बाप के लिये सम्मान या सकारात्मक भावों की जगह गुस्सा-रोष एवं नकारत्मक ( नेगेटिव ) भाव पैदा होगें ही | बच्चों के अन्तर्मन में उपजे यही नकारत्मक भाव आगे चलकर उनके मन में माता-पिता के प्रति अविश्वास की भावनाओं का बीजारोपण भी करते हैं जिसके फलस्वरूप बच्चा अपने माता-पिता के हर आदेश या सलाह की अवेलना करना शुरू कर देता है | बच्चे के मन के अन्दर माँ-बाप के प्रति सम्मान कम होता चला जायेगा | बच्चों के मन में उपजा यह रोष उन्हें गलत रास्तों पर ले जाता है, वे अच्छे मार्ग से भटक कर गलत और अनैतिक रास्तों को अपना लेते हैं जिसका नतीजा बच्चे और माता-पिता दोनों के लिये विनाशकारी ही होता है |
इन अवसादों से निकलने का एक ही मार्ग है और वो है कि मां-बाप को अपने बच्चे को डाटने-फटकारने या बैत से पीटने अथवा गाली-गलोच करने के स्थान पर उस के साथ प्राक्रतिक या नेचुरल रूप से व्यवहार करना होगा |
कैसा हो बच्चों के प्रति प्राक्रतिक या नेचुरल व्यवहार ?
माता-पिता को चाहिये कि वे अपने लाडलों को अपना प्यार-स्नेह-ममता दें | उनकी परेशानीयों को पूर्ण तनमन्यता से सुने और समझें भी | बच्चों को रचनात्मक सुझाव दें, उचित सलाह दें, उनके सलाहकार बनें, उन्हें उत्साहित कर उनका आत्मविश्वास बढायें | आपके ऐसा करने से आपका बेटा/बेटी एक आदर्श बालक/युवा बनकर अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफल होंगें एवं उनका मन शांत, स्थिर और उर्जावान बनेगा जिससे वे अपना हर काम पूर्ण निष्टा से कर अपने जीवन मे सफलता के नये-नये कीर्तिमान प्राप्त करेगें, बच्चों की उपलब्धीयों पर माँ-बाप को भी गर्व और आत्म संतुष्टी होगी | अत:अपने बच्चों को डाटने-फटकारने हैं या बैत से पीटने की जगह उन्हें प्यार-स्नेह दें, उनके पथ प्रदर्शक बनें |
डा. जे.के. गर्ग
सन्दर्भ—–विकीपीडिया, हिन्दी नेस्ट.कॉम,मेरी डायरी के पन्ने, विभिन्न संतों एवं महापुरूषों के प्रव्रचन आदि आदि

error: Content is protected !!