बीएसटीसी का रिजल्ट आएगा सोमवार को

mds thumbअजमेर / महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय बी एस टी सी सामान्य और संस्कृत प्रवेश पूर्व परीक्षा-2015 का परिणाम सोमवार को दोपहर 2 बजे घोषित करेगा। समन्वयक प्रो. बी. पी. सारस्वत ने बताया कि बीएसटीसी सामान्य और संस्कृत प्रवेश पूर्व परीक्षा 19 अप्रेल को हुई थी।इसमें 3 लाख 26 हजार 547विद्यार्थी पंजीकृत हुए। इनमें 3 लाख 6 हजार 235 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी सोमवार को दोपहर 2 बजे परिणाम घोषित करेंगे। इसके बाद ऑनलाइन काउंसलिंग का कार्यक्रम तय होगा।यह हैं सरकार के निर्देशसभी निर्धारित सीटों पर वरीयता के आधार पर प्रथम काउंसलिंग में प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों के नॉन रिर्पोटिंग के कारण सीटें रिक्त रहने पर अपवर्ड मूवमेंट के बाद द्वितीय काउंसिंग में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद कोई काउंसलिंग नहीं होगी। विश्वविद्यालय को काउंसलिंग की प्रक्रिया 15जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 1 जुलाई सेशिक्षण सत्र प्रारंभ किया जाएगा।

error: Content is protected !!