जालिया-प्रथम पंचायत मुख्यालय पर शिविर में ग्रामीणो केा मिली राहत

beawar samacharब्यावर, 25 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2015 के तहत पीठासीन अधिकारी एवं एसडीओ नमित मेहता के सानिध्य में सोमवार ब्यावर तहसील की जालिया-प्रथम पंचायत मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र पर लगाये गए शिविर में आएं विभिन्न ग्रामों के जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाकर लाभान्वित किया गया।

राजस्व लोक अदालत संबंधी 193 प्रकरण निस्तारित
सोमवार को जालिया-प्रथम पंचायत मुख्यालय पर लगी राजस्व लोक अदालत दौरान इस पंचायत क्षेत्रा से संबंधित पूर्व के चिन्हित 38 प्रकरणांे में से 15 का निस्तारण किये जाने के साथ ही आज प्राप्त हुए समस्त 178 प्रकरणों का हाथोंहाथ निस्तारण किया गया। प्रभारी अधिकारी एसडीओ नमित मेहता ने बताया कि आज की राजस्व लोक अदालत में कुल 193 प्रकरण निस्तारण करके जरूरतमंद ग्रामीणों को राहत प्रदान कीगई।
एसडीओ ने बताया कि लैण्ड रेवेन्यू (एलआर) एक्ट की धारा-136 के तहत 176 एवं धारा 188 के तहत पत्थरगढ़ी संबंधी एक प्रकरण का निस्तारण किया गया। राजस्थान काश्तकार अधिनियम(आरटीए) की धारा 53 के 3 प्रकरण तथा धारा 88 के 5 प्रकरण निस्तारण एवं आरटीए की धारा 75 के तहत आज दर्ज़ करायी गई नामान्तरणकरण अपील संबंधी एक प्रकरण का हाथोंहाथ निपटारा कर दिया गया। इसके अलावा इज़राय के दो प्रकरण एवं अन्य प्राप्त हुए 5 विविध प्रकरण निस्तारित करके ग्रामीणों को मौके परही लाभान्वित किया गया।

176 नामान्तरणकरण एवं 70 नकलेें ज़ारी तथा सहमति के आधार पर 10 बंटवारें
तहसीलदार मदन लाल जीनगर ने बताया कि जालिया-प्रथम ग्राम में राजस्व लोक अदालत के मौके पर राजस्व विभागीय टीम में भू-अभिलेख निरीक्षक संतोष कुमार एवं हलका पटवारी गोपाल राम गुर्जर सहित अन्य राजस्व पटवारियों की टीम ने निर्देशानुसार संयुक्त रूपसे मुस्तैदी के साथ कार्यवाही कर जरूरतमंद ग्रामीणों को राजस्व संबंधित मामलों में राहत प्रदान की। इसमें 176 नामान्तरणकरण, सहमति के आधार पर 10 बंटवारा , सीमा-ज्ञान संबंधी 27, नकलें ज़ारी करने संबंधी 70 प्रकरणों का निस्तारण करने के साथही , जन्म-मृत्यु संबंधी 18 एवं पेंशन संबंधी 30 आवेदनों पर जरूरी कार्यवाही को अंज़ाम देकर जरूरतमंद ग्रामीणों को शिविर दौरान लाभान्वित किया जाना शामिल है।
जालिया-प्रथम ग्राम में राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार अवसर पर सलाहकार समिति के सदस्य पंचायत सरपंच ताज मोहम्मद, प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद जोशी व सेवानिवृत शिक्षक पीरू काठात तथा सामाजिक कार्यकर्ता बाबू काठात एवं विविधक तालुुका समिति द्वारा मनोनीत सदस्य अभिभाषक चन्द्र विजय सिंह ने समुचित सहयोग प्रदान किया ।

टॉटगढ़ क्षेत्रा की बराखन पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को लगेगी राजस्व लोक अदालत
ब्यावर,25 मई। अजमेर जिले के टॉटगढ़ उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत बराखन पंचायत मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र पर मंगलवार 26मई को राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार के तहत शिविर लगाकर ग्रामीणों के राजस्व संबंधित विविध प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
एसडीओ नमित मेहता ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए टॉटगढ़ तहसीलदार सहित राजस्व टीम तथा संबंधित अधिकारियों को पूर्व में वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये जा चुके हैं। उन्होंने बराखन पंचायतवासियों से अनुरोध किया है कि राजस्व लोक अदालत दौरान मौके पर ही अपने राजस्व संबंधी प्रकरण निस्तारित करवा कर लाभ उठाएं।

error: Content is protected !!