सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन बलिदान दिवस 16 जून को मनाया जायेगा

Daahersen smarak 5 aअजमेर। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति की बैठक आज स्वामी काॅम्पलेक्स में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिये गये। जिसमें दाहरसेन का बलिदान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा।

देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम के साथ हिंगलाज माता की पूजा अर्चना व 51 हजार रूपये का तृतीय राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन सम्मान प्रदान करने साथ रंगभरो प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान किया जायेगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 14 जून को भारतीय इतिहास संकलन समिति की ओर से एक विचार गोष्ठी की ओर से किया जायेगा, 15 जून को प्रभात फैरी के आयोजन के साथ सायंकालीन कार्यक्रम में सिन्धी युवा महासमिति द्वारा विशाल वाहन रैली निकाल कर स्मारक पर समापन किया जायेगा जहां पर दीपदान व महाआरती का आयोजन किया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्मारक के कार्यक्रमों का हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) विकास समिति की ओर से पूर्ण सहभागिता निभाते हुए भव्य स्वागत भी किया जायेगा। महाराजा दाहरसेन के जीवन की प्रेरणा देने के लिये एक डाॅक्यूमेन्ट्री तैयार कर प्रचार प्रसार किया जायेगा।

बैठक में समिति के सदस्यों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!