सावित्री स्कूल को मिले 73 पद, स्थाई स्टाफ की हो सकेगी नियुक्ति

v devnani 1अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि सावित्री बालिका विद्यालय हेतु शिक्षा विभाग ने 73 पदों का आंवटन किया है जिन पर अब स्थाई स्टाफ की नियुक्ति हो सकेगी। देवनानी ने कहा कि अजमेर में बालिका शिक्षा की दृष्टि से सावित्री स्कूल की महत्वपूर्ण व उल्लेखनीय भूमिका रही है। पूर्ववर्ती सरकार ने इस विद्यालय को सरकारी विद्यालय का दर्जा प्रदान करने की कागजी घोषणा की थी परन्तु किसी प्रकार का कोई पद व बजट आवंटन नहीं किया था। अभी तक इस विद्यालय में सरकारी शिक्षकों को अन्य विद्यालयों से प्रतिनियुक्ति पर लगाकर शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री देवनानी ने बताया कि अब सावित्री स्कूल के लिए विधिवत 73 पदों का आंवटन किये जाने का रास्ता साफ हो गया है जिनमें प्रधानाचार्य 01, व्याख्याता – 23, वरिष्ठ अध्यापक – 13, शारीरिक शिक्षक ग्रेड-ा 01, पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड-ा 01, अध्यापक तृतीय वेतन श्रंखला के लेवल-ाा के 13 व लेवल-ा के 6, प्रयोगशाला सहायक- 03, वरिष्ठ लिपिक-02, कनिष्ठ लिपिक-02, सहायक कर्मचारी-05 व प्रयोगशाला सेवक-03 के पद सम्मिलित है जिन पर अब शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति की जा सकेगी साथ ही विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्थाओं में भी सुधार हो सकेगा।

error: Content is protected !!