बी.एस.टी.सी. 2015 की ऑनलाईन काउंसलिंग प्रारंभ

mds thumbराजस्थान सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली बी.एस.टी.सी. (सामान्य)/ बी.एस.टी.सी. (संस्कृत) प्रवेश पूर्व परीक्षा 2015 की काउंसलिंग महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा आज दिनांक 03.06.2015 को ऑनलाईन प्रारंभ कर दी गई है। ऑनलाईन काउंसलिंग हेतु अभ्यर्थी बी.एस.टी.सी. की वैबसाईट www.bstc2015.org, www.bstc 2015.com पर रजिस्ट्रेशन दिनांक 03 जून 2015 से 11 जून 2015 तक के मध्य किया जा सकता है। तथा अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् रजिस्ट्रेशन शुल्क दिनांक 03 जून से 12 जून 2015 तक जमा करवा सकेंगे। काउंसलिंग हेतु महाविद्यालयों के विकल्प दिनांक 05 जून 2015 से 16 जून के तक भरे जा सकेंगे। तथा काउंसलिंग पश्चात् अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये विकल्पों के आधार पर वरियतानुसार उन्हें दिनांक 19 जून 2015 को सायं 5.00 बजे महाविद्यालय का आवंटन किया जायेगा।
बी.एस.टी.सी. समन्वयक प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थी महाविद्यालय आवंटन के पश्चात् दिनांक 25 जून 2015 तक महाविद्यालय में अपने दस्तावेजों की जांच पश्चात् प्रवेश ले सकेंगे।
इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश भी बी.एस.टी.सी. की वैबसाईट पर उपलब्ध हैं।
समन्वयक
बी.एस.टी.सी. 2015

1 thought on “बी.एस.टी.सी. 2015 की ऑनलाईन काउंसलिंग प्रारंभ”

Comments are closed.

error: Content is protected !!