भारत विकास परिषद युवा शाखा अजमेर द्वारा संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत दिनांक 6 जुलाई से 10 जुलाई तक संस्कृति साप्ताह स्थानीय सावित्री बालिका प्राथमिक विधयालय मे आयोजित किया जा रहा है ।
युवा शाखा की कार्यक्रम संयोजक श्रीमती लक्ष्मी शाह ने बताया की आज कार्यक्रम के तीसरे दिन मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे 38 छात्राओं ने भाग लिया व सुंदर सुंदर मेहंदी मांडी। निर्णायक श्रीमती संगीता गर्ग व अर्पिता गोयल थी। इस अवसर पर युवा शाखा अजमेर की सदस्या श्रीमती राधा गार्गिया, श्रीमती पारुल मेहरा, श्रीमती रचना गोयल, श्रीमती तरूणा गोयल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
6 जुलाई को मुख्य अतिथि डा कमला गोखरू ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पहले दिन लगभग 75 छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया अध्यक्षता प्रांतीय संयोजक श्री दिलीप पारीक ने की । इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय सेविका समिति की प्रान्तीय संयोजक सुश्री लीलामणी गुप्ता थी। श्रीमती अर्पिता गोयल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर युवा शाखा अजमेर की सदस्या श्रीमती राधा गार्गिया, श्रीमती कविता ईनानी, श्रीमती पारुल मेहरा, श्रीमती दीपमाला गोयल, कोमल वैष्णव स्वीटी जैन ने कार्यक्रम के आयोजन में अपना योगदान दिया। सचिव आशीष गार्गिया एवं अकिंत मेहरा ने व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।
संस्कृति सप्ताह के दूसरे दिन 7 जुलाई को कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिषद के प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य श्री भारत भूषण बंसल ने दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। निर्णायक की भूमिका श्रीमती मृदुला मित्तल एवं श्रीमती कल्पना शर्मा ने निभाई। 49 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन युवा शाखा की सदस्य श्रीमती लक्ष्मी शाह ने किया। इस अवसर पर युवा शाखा अजमेर की सदस्या श्रीमती राधा गार्गिया, श्रीमती पारुल मेहरा, श्रीमती प्रिया मंगल, श्रीमती तरूणा गोयल नीतु पालीवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
कल 9 जुलाई को निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
निखिल शाह 9928008910
अध्यक्ष, भारत विकास परिषद,,
युवा शाखा, अजमेर।