गऊ माताओ को दी श्रदांजलि

पुष्कर के आज के समाचार
aa(1)पुष्कर सरोवर मे मोत का शिकार हुई गऊ माताओ को दी श्रदांजलि लोगो ने लिया गऊ रक्षा का प्रण
कल सुबह पुष्कर सरोवर में पानी के तेज बहाव में बहकर आई दो गायों की मोत पर पुष्करवासियो ने गहरा दुःख व्यक्त कर आज गऊ घाट पर श्रदांजलि सभा आयोजित की गई जिसमे पालिकाध्यक्ष कमल पाठक सहित कई नागरिको ने गऊ माता को श्रदांजलि देकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।भारी बरसात के बावजूद काफी संख्या में लोग श्रदांजलि सभा में उपस्थित थे इस अवसर पर ठाकुर प्रसाद जी के जी सर राधेश्याम भोमला भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर ने गऊ रक्षा पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर पार्षद कमल रामावत अमित भट्ट खुमेश राजगुरु चंद्रशेखर पाराशर महावीर बन्ना नरेंद्र पाठक अरुण बाबू अनिल सर हलदर जय पाराशर नेहरू पंडित बालकिशन पाराशर हेमन्त रायता शशिकांत शर्मा जयकिशन गौतम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
(2)नए रंगजी के मंदिर के बाहर दो प्रसाद की दुकान लगाने वाले भिड़े अफरा तफरी मची दोनों दुकानदार हुए घायल ।एक दुकानदार सोमनाथ को बेहोशी की हालत में 108 में आज अजमेर किया रेफर बाद में थाने में दोनों दुकानदारो ने किया समझोता।
(3)पुष्कर में शाम को 15 मिनट हुई तेज बारिश से तीर्थ नगरी हुई जलमग्न ।उमस से मिली राहत।
(4)लोगो को नही मिली पानी से राहत 11 वे दिन भी कई इलाको में नही आया पानी लोग परेशान।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!