जिला कलक्टर ने किया जिले को नीमसमृद्ध बनाने का आह्वान

जिला परिषद अधिकारियों ने घुघरा घाटी के पहाड़ियों पर की निबोली बिजाई कार्यक्रम की शुरूआत
ZP ajmer 01 (1)अजमेर 28 जुलाई। जिला कलेक्टेªट सभागार में मंगलवार को आयोजित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारीयों की बैठक में जिला कलक्टर डा. आरूषी मलिक ने जिले को नीमसमृद्ध बनाने का आह्वान करते हुए उपस्थित अधिकारयों को नीबोलीयों का वितरण कर पहाडीयों, खेतों की मेड़ो एवं सरकारी भवनों में नीम के पोधे लगाकर एवं निबोली की बिजाई करने के निर्देश दिये।
जिला परिषद सहायक वन सरक्षंक गजेन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि जिले को हरा-भरा बनाने के लिए वर्षा काल के दौरान अभिनव पहल के तहत राजकीय भवनो, सरकारी पड़त जमीन एवं पहाड़ियों पर वृक्षारोपण करने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं जिले में नीम की बुवाई करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नीबोली का वितरण किया गया। बैठक में उपस्थित जिले के उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारीयों को विद्यालयी छात्र-छात्राओं को पोधरोपण के लिए प्रोत्साहन करने के निर्देश दिये। एसीएफ गजेन्द्र पंवार ने नीबोली की बीजाई करने के तरीके को विस्तार से बताया। जिला कलक्टर डा. आरूषी मलिक के निर्देश पर जिला परिषद एसीईओ जगदीशचन्द्र हेड़ा, सहायक वन सरक्षंक गजेन्द्रसिंह पंवार एवं लेखाधिकारी केजी सोमानी ने घुघरा घाटी की पहाड़ियों में थोर एवं कटिली झाड़ियों में नीबोली की बीजाई करते हुए जिले को नीमसमृद्ध बनाने के कार्यक्रम की शुरूआत की। जिला परिषद के अधिकारीयों ने मंगलवार को 51 स्थानों पर नीबोली की बीजाई की ।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद्, अजमेर
मोबाईल स.-9530300419, 9829357770

error: Content is protected !!