पुष्कर के आज के समाचार

p1(1)तीर्थनगरी पुष्कर में गुरु पूर्णिमा उत्सव में उमड़ा श्रदा का सेलाब विभिन्न स्थानों पर तीन दिवसीय चल रहे गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दूसरे दिन कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए गुलाबदास आश्रम ब्रह्ममन्दिर गौतम आश्रम सहित कई जगह गुरुपूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा हे कल गुरुपूजन के लिए श्रदालुओ का रैला एक दीन पूर्व ही आने लग गया हे ।गुरुपूर्णिमा पर तीर्थनगरी में कल मेला जैसा माहोल ही जायेगा भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पालिका और पुलिस ने अपनी तरफ से व्यवस्थाओ को अंजाम देना शुरू कर दिया हे।___(2)पुष्कर के बाजार में नकली नोटों की पहुंची खेप पुलिस के आने से पूर्व आरोपी युवक नोट छोड़कर हुए फरार आज रावत धर्मशाला के तीन युवक एक एक हजार के नकली नोट चला रहे थे जिसकी कुछ जागरूक लोगो को संदेह हुआ तो पुलिस को सुचना दी लेकिन पुलिस के आने से पूर्व तीनो युवक नकली नोटों का थैला सड़क पर फेंक कर फरार हो गए थेले की तलाशी लेने पर 26 हजार रूपये नकली नोट बरामद हुए हे पुलिस युवको की तलाश में जूट गई हे।(3)पुष्कर में शराबियो की आई शामत पुलिस ने कस्बे में 7 युवको को शराब पीकर घूमने पर किया गिरपतार।(4)सांसी बस्ती में आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा ।(5)चिकित्सा विभाग के डायरेक्टर डॉ एस एस चौहान ने पुष्कर अस्पताल का किया निरीक्षण उनके साथ डिप्टी सीएम एच ओ डॉ के के सोनी ब्लॉक सीएम एच ओ आर के गुप्ता भी थे।(6)पुष्कर की राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में दो दिन पूर्व लगाये प्रिंसिपल रामनिवास वशिष्ठ का वापस हुआ तबादला उनकी जगह किशनलाल रावत को लगाया।(7)बदलता पुष्कर का 21वा अंक गुरुपूर्णिमा विशेषांक सहित पुष्कर की चटपटी खबरों के साथ कल आपके समक्ष आ रहा हे।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!