रक्तदान षिविर के प्रथम दिन 600 से अधिक ने किया रक्तदान

a1a2अजमेर 31 जुलाई- निकटवृती गांव राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान षिविर के प्रथम दिन 600 से अधिक श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया।
राजगढ़ धाम पर रक्तदाताओ का लगा जमावड़ा व उद्घाटन से पहले ही रक्तदान
श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान षिविर के प्रथम दिन श्रद्धालुओं में रक्तदान के लिए होड़ मच गई। गुरूदेव चम्पालाल जी महाराज के सान्निध्य एवं मुख्यअतिथि षिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, विषिष्ट अतिथि पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत के आतिथ्य में रक्तदान षिविर आरम्भ किया गया। षिविर आरम्भ होने से पूर्व ही लोगों की लम्बी कतारें लगने लगी। रक्तदाताओं के उत्साह व भीड़ को देखते हुए उद्घाटन से पूर्व ही षिविर आरम्भ करना पड़ा।
राजगढ़ धाम पर रक्तदान षिविर: नेत्रदान व देहदान की घोषणा
श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर आज गुरूपूर्णिमा महोत्सव पर स्वैच्छिक तीन दिवसीय रक्तदान षिविर का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय रक्तदान षिविर का शुभारम्भ गुरूदेव श्री चम्पालाल जी महाराज, मुख्य-अतिथि षिक्षा राज्यमंत्री प्रोफेसर वासुदेव देवनानी, पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत, विषिष्ट अतिथि राजगढ़ सरपंच रामदेव सिंह रावत, धर्मेन्द्र गहलोत पूर्व महापौर अजमेर नगर निगम आदि अतिथियों ने झण्डारोहण कर किया। गुरूपूर्णिमा के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान षिविर में भाग लिया। रक्तदान षिविर में अजमेर, जयपुर जिले की आठ चिकित्सा टीमों ने अपनी सेवाएँ दीं। रक्तदान षिविर रविवार तक आयोजित होगा।
राजगढ़ मसाणिया भैरव धम पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय रक्तदान षिविर में श्रद्धालुओं में रक्तदान के लिए होड़ मच गई। रक्तदान षिविर में कुछ श्रद्धालुओं द्वारा नेत्रदान व देहदान की भी घोषणा की गई। हजारों श्रद्धालुओं ने वृक्षारोपण का भी संकल्प लिया।
आज प्रातः राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ में झण्डारोहण के बाद गुरूदेव श्री चम्पालाल जी महाराज ने माँ काली, भैरव बाबा व मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा-अर्चना कर धाम पर आयोजित गुरूपूर्णिमा महोत्सव का शुभारम्भ किया।
रिमझिम बारिष के बीच रक्तदान के लिये लगी लम्बी कतारें
मसाणिया भैरव धाम पर स्वैच्छिक रक्तदान षिविर में आये हुए उत्साहित श्रद्वालुओ को रक्तदान करने के लिये अपनी बारी आने के लिये घण्टों तक इन्तजार करना पड़ा। रिमझिम बारिष के बीच रक्तदान करने के लिये श्रद्वालु लम्बी कतारो में खड़े रहे।
कौड़ी लगे ना दाम चलो राजगढ़ धाम
राजगढ़ धाम की सबसे बड़ी विषेषता है कि यहाँ किसी प्रकार का दान-चन्दा- गुप्तदान, रूपया-पैसा, भेंट-चढावा आदि स्वीकार नही किया जाता है। गुरूदेव चम्पालालजी महाराज का कहना है कि कौड़ी लगे ना दाम चलो राजगढ़ धाम। भगवान को पैसे की आवष्यकता नही, भगवान तो भक्ति और भावना के भूखे हाते है, भगवान भैरव थोड़ी सी पूजा और आराधना से षीघ्र प्रसन्न होने वाले देव है।
धूमधाम से मनाया गुरूपूर्णिमा महोत्सव
निकटवृत्ति ग्राम राजगढ़ स्थित राजगढ़ मसाणिया भैरवधाम पर श्री मसाणिया भैरवधाम राजगढ़ (अजमेर) पर आज गुरूपूर्णिमा महोत्सव बड़े धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महोत्सव में सर्वप्रथम मुख्य उपासक राजगढ़ धाम गुरूदेव श्री चम्पालाल जी महाराज ने अपने ब्रह्मलीन गुरूदेवश्री की विधिवत पूजा कर बाबा भैरवनाथ, माँ काली व मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा-अर्चना की। इसी क्रम में भैरव भक्त मण्डल के सदस्यों ने गुरूदेव श्रीचम्पालाल जी महाराज की गुरूआरती कर गुरूपूजन किया। धाम पर प्रदेश भर से आए हुए श्रद्धालुओं ने सर्वप्रथम रक्तदान कर गुरूदेव श्री चम्पालाल जी महाराज के दर्शन कर गुरूपूजन किया।
राजस्थान राज्य मेला विकास प्राधिकरण जयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी पहुँचे राजगढ़ धाम
राजेन्द्र जी विजय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मेला प्राधिकरण जयपुर ने राजगढ़ मसाणिया भैरव धाम पर आयोजित तीन दिवसीय रक्तदान षिविर के प्रथम दिन षिविर का अवलोकन व निरीक्षण किया। उन्होंने धाम पर आए हुए श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए धाम की प्रषंसा की और कहा कि राजगढ़ धाम के बारे में मैंने जितना सुना था उससे अधिक मुझे यहाँ पहुँचकर देखने को मिला। सबसे बड़ी विषेषता इस धाम की यह रही कि यहाँ किसी प्रकार का दान-चन्दा- गुप्तदान, रूपया-पैसा, भेंट-चढावा आदि स्वीकार नही किया जाता है जो कि सभी मन्दिरों व धार्मिक स्थलों से अलग है। सम्पूर्ण भारतवर्ष में यही एकमात्र ऐसा देवस्थान है जहाँ गुरूदेव श्री चम्पालाल जी महाराज आए हुए सभी श्रद्धालुओं का निःस्वार्थ भाव से बिना किसी आर्थिक क्षति के सेवा कर रहे हैं। उन्होंने धाम पर राजस्थान राज्य मेला विकास प्राधिकरण जयपुर की ओर से प्रषासनिक स्तर पर दी जाने वाली सुविधाओं को ओर अधिक सुव्यवस्थित करने का आष्वासन दिया।
रक्तदान षिविर में इनका भी रहा मार्गदर्षन व सहयोग
डॉ. एस.एस. चौहान, निदेषक ब्लड बैंक राजस्थान, श्री राजेष जी चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री रतनलाल जी तुनवाल क्षैत्रीय अधिकारी पर्यटन विभाग अजमेर, राजेष जी गुप्ता, पीसांगन बी.सी.एम.ओ. ने रक्तदान षिविर में मार्गदर्षन देतेे हुए अपने अपने स्तर पर सहयोग प्रदान किया।
भण्ड़ारे का आयोजन
राजगढ़ मसाणिया भैरव धाम पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव व तीन दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान षिविर में देष-प्रदेष से आए हुए हजारों श्रद्धालुओं के लिए भैरव भक्त मण्डल द्वारा धाम पर भण्डारे का भी आयोजन किया गया।
निषुल्क जॉच-परामर्ष षिविर व दवा वितरण कल
धाम के प्रवक्ता अविनाष सेन ने बताया कि तीन दिवस स्वैच्छिक रक्तदान षिविर के अंतर्गत शनिवार 1 अगस्त 2015 को विषेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों की जाँच कर निःषुल्क परामर्ष व दवा वितरण की जाएगी। इस अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं को स्वैच्छिक रक्तदान के साथ साथ नषामुक्ति का संकल्प भी दिलाया जाएगा।
कार्यक्रम मे ये रहे मौजूद
रक्तदान षिविर में षिक्षा राज्यमंत्री प्रोफेसर वासुदेव देवनानी, नसीराबाद विधायक रामनारायण गुर्जर, विषिष्ट अतिथि राजगढ़ सरपंच रामदेव सिंह रावत, धर्मेन्द्र गहलोत पूर्व महापौर अजमेर नगर निगम, जय प्रकाष नारायण उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद, सदर थानाधिकारी नसीराबाद रामचन्द्र चौधरी, राजगढ़ धाम पुलिस चौकी प्रभारी भौम सिंह, राजगढ़ उपसरपंच रामदेव सिंह रावत, नसीराबाद तहसीलदार सुनील कुमार कटावा, सरपंच संघ के अध्यक्ष शक्ति सिंह रावत, युवा नेता ज्ञान सिंह रावत, राजगढ़ भाजपा ईकाई अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत, ठिकाना राजगढ़ के विजय सिंह गौड, राजगढ़ पटवारी अषरफ अली, सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
नेत्रदान व देहदान की करी घोषणा
श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर गुरूदेव श्री चम्पालाल महाराज की प्रेरणा से प्रदेषभर से आये हजारो श्रद्वालुओ मे से कई श्रद्वालुओ ने नेत्रदान व देहदान की भी घोषणा करी।
वृक्षारोपण की घोषणा
श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर गुरूदेव श्री चम्पालाल महाराज की प्रेरणा से प्रदेषभर से आये हजारो श्रद्वालुओ मंे से 5642 लोगो ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया और राजगढ़ धाम पर हजारों श्रद्वालुओ के द्वारा वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया जा चुका है।
गरीब कन्याओ के विवाह का लिया संकल्प
श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर गुरूदेव श्री चम्पालाल महाराज की प्रेरणा से प्रदेषभर से आये हजारो श्रद्वालुओ ने गरीब व असहाय कन्याओ के विवाह का संकल्प लिया ।

error: Content is protected !!