विकलांगता के शीघ्र हस्तक्षेपण पर जागरूकता व प्रदर्षनी का आयोजन

20150801_104123दिनांक, अजमेर 1 अगस्त 2015, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था, चाचियावास, द्वारा षिषु रोग विभाग, जवाहर लाल नेहरू लाल अस्पताल, अजमेर में विकलांगता के शीघ्र हस्तक्षेपण पर जागरूकता व प्रदर्षनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जागरूकता प्रदर्षनी का शुभारम्भ डॉ. बी.एस. करनावट, वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष षिषु एवं बाल रोग विभाग, अजमेर एवं श्रीमती जनखाना पेटल विभा, मुम्बई के कर कमलों द्वारा फीता काट कर किया गया। संस्था की मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौषिक ने प्रदर्षनी का अवलोकन करवाया एवं संस्थागत कार्याैं की जानकारी दी।
डॉ. करनावट ने इस तरह के आयेाजनों की प्रषंसा करते हुए कहा कि इससे बच्चांे मे होने वाली विकलांगता के समय रहते ही कम किया जा सकें।
इसके अतिरिक्त शीघ्र हस्तक्षेपण पर अस्पताल मंे आये लोगों एवं स्टॉफ को विकलांगता से बचाव-मातृ षिषु स्वास्थ्य पर ध्यान बिन्दु पर लोगों को पीपीटी के माध्यम से जागरूक किया गया। इस प्रदर्षनी मंे 150 लोगों ने भाग लिया एवं संस्थागत पम्पलेट्स, ब्रोसर वितरित किये गये।
प्रदर्षनी के अन्त मंे आगुन्तको से फीडबैक फार्म भी भरवाया जिससे भविष्य में इस प्रदर्षनियों को ज्यादा बेहतर तरीके से आयोजित किया सके। कार्यक्रम में संस्था के अभिजीत सिंह, तरूण शर्मा, पद्मा चौहान, गार्गी, लक्ष्मणसिंह, रामेष्वर प्रजापति, भरत शर्मा आदि ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!