31700 रू की जुआ राषी जप्त, 2 महिला सहित 4 गिरफतार

crime newsपुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध जुआ सटटा के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत आज दिनांक 22.08.15 को भगवानगंज चौकी प्रभारी श्री मुकेष कुमार सउनि को जरीये मुखबीर सूचना मिली कि अजयनगर टैम्पू स्टैण्ड भगवानदास के मकान के पास 4-5 महिला व आदमी जुआ खेल रहे है जिस पर श्री मुकेष कुमार सउनि मय म0कानि0 कमलेष कानि सुरेन्द्र सिंह, कानि सोनवीर सिंह, कानि नरंजन, कानि बालकृष्ण, कानि प्रेमप्रकाष के रवाना होकर मुताबिक मुखबीर इतला के अजयनगर टैम्पू स्टैण्ड भगवानदास के मकान के पास पहुंचे जहां पर हमराह पुलिस जाप्ते की मदद से जुआ खेल रहे 1- श्री दीपक पुत्र श्री चेतनदास जाति सिंधी उम्र 38 साल निवासी म0न0 ए-20 अभिषेक कोलोनी यूआईटी कोलोनी के पास अजमेर 2- श्री भगवानदास पुत्र श्री निहालचंद जाति सिंधी उम्र 52 साल निवासी म0न0 2/2 हाउसिंग बोर्ड कोलोनी बालाजी मंदिर के पास अजयनगर 3- श्रीमति रूकमणी पत्नि श्री भगवानदास जाति ंिसंधी उम्र 50 साल निवासी म0न0 2/2 हाउसिंग बोर्ड कोलोनी बालाजी मंदिर के पास अजयनगर 4- श्रीमति पुष्पा पत्नि श्री किषनचंद जाति सिंधी उम्र 45 साल निवासी भोला बेकरी के पीछे पांच दुकानो के पास पहाडगंज अजमेर के कब्जे से जुआ रकम 31700 रू (इकत्तीस हजार सात सौ रू) बरामद किये जाकर उक्त मुल्जिमानो को गिरफतार किया गया। थाना हाजा पर मु0न0 203/15 धारा 13 आरपीजीओ दिनांक 22.08.15 थाना रामगंज अजमेर पर दर्ज किया है।

दो नाबालिक लडकिया दस्तयाब
पुलिस थाना क्लाक टावर की त्वरित कार्यवाही
जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चलाये जा रहे विषेष अभियान मुस्कान के तहत पुलिस थाना क्लाक टावर पर परिवादी कुलदीप कुमार पुत्र बरकत राम जाति पंजाबी आशांगज चांद बावडी अजमेर व दिपक सोनी पुत्र सुरेश चन्द वर्मा जाति सोनी उम्र 40 साल चादं बावडी केसरगंज अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कि की हमारी दोनो की नाबालिक लडकिया उम्र करिबन 12 साल जो घर से ट्यूशन पर जाने की कहकर निकली थी जो ट्यूशन पर नही पहुची आदि पर मुकदमा न. 194/15 धारा 363 आई.पी.सी मे दर्ज कर तत्काल मामले की गम्भीरता केा मध्यनजर रखते हुये थाने से तीन टीम बनाई जाकर दोनो नाबालिक लडकियो को एक घण्टे के अन्दर दस्तयाब कर उनके परिजनो को सुपूर्द कर प्रकरण को सफल बनाया गया ।

स्कूल छात्रो द्वारा पूरक परीक्षा मे देरी से प्रवेष को लेकर स्कूल की तालाबन्दी
पुलिस थाना पुष्कर के गांव बांसेली मे राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रो द्वारा दिनांक 20.08.15 को कक्षा दसवी की पूरक परीक्षा मे अजमेर पुरानी मंडी स्थित सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल मे एक परीक्षक द्वारा 45 मिनट देरी से प्रवेष देने के कारण छात्रो ने अपना परीक्षा समय खराब होने पर मामले की जांच करवाने को लेकर ग्राम बांसेली स्थित स्कूल के करीब 125-150 छात्रो ने स्कूल की तालाबन्दी कर दी व स्कूल के सामने टायर जलाकर रोष प्रकट किया। बाद मे श्रीमान तहसीलदार महोदय पुष्कर व थानाधिकारी नन्दराम भादू पु.नि मौके पर पहुंच छात्रो को समझाईष की। जिस पर छात्रो को श्रीमान तहसीलदार महोदय द्वारा आष्वासन देने पर छात्रो द्वारा स्कूल का ताला खोला गया व अपने-अपने घर रवाना हो गये। मौके पर शांति है।

23 व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना ब्यावर सदर मे सायर पुत्र भोमा जी मेहरात उम्र 38 साल निवासी लहरी जसवन्तपुरा पुलिस थाना ब्यावर सदर प्रकरण संख्य 272/15 धारा 143, 323, 341, 307, 379 भादस में दर्ज मुल्जिमानो कंे द्वारा कुल्हाड़ी, लकड़ी, पत्थरो से मजरुब सायर पुत्र भोमा जी मेहरात पर एक राय होकर मारपीट करी जिसका ईलाज जेएलएनएच अजमेर मे चल रहा है। दौरान तफ्तीष प्रकरण में 2 ,अल्लाुदीन पुत्र रहीमा जाति मेहरात उम्र 21 साल निवसी केसरपुरा 3. आरीफ पुत्र अली मोहम्मद जाति मेहरात उम्र 18 साल निवासी केसरपुर 4. बाबु पुत्र देवी जाति मेहरात उम्र 34 सल निवासी डांगा का बाडिया केसरपुरा 5 शंकर सिंह पुत्र रामपाल जाति मेहराम उम्र 34 साल 6. सुभान पुत्र रामपाल जाति मेहरात उम्र 35 साल निवासी डांगा का बाडिया केसरपुरा 7. नबाब पुत्र श्री अली जाति मेहरात उम्र 21 साल निवासी केसरपुरा 8 अली पुत्र अजमाल जाति मेहरात उम्र 52 साल निवासी केसरपुरा 9 साबुदीन पुत्र कम्मा जाति मेहरात उम्र 38 साल निवासी जसवन्तपुरा लहरी 10 अषरफ पुत्र कम्मा जाति मेहरात उम्र 50 साल निवासी जसवन्तपुरा लहरी 11. जलाल पुत्र अजमाल जाति मेहरात उम्र 60 साल निवासी केसरपुरा को गिरफ्तार किया गया 12 अब्दुल उर्फ मड़ा पुत्र समदा जाति मेहरात उम्र 25 साल निवासी जसवन्तपुरा लेहरी 13. सुलेमान पुत्र री समदा जी जाति मेहरात उम्र 34 साल निवासी जसवन्तपुरा 14. शरीफ पुत्र समदा जाति मेहरात उम्र 29 साल 15. समदा पुत्र कम्मा जाति मेहरात उम्र 61 साल 16. अल्लादीन पुत्र नसीबा जाति मेहरात उम्र 40 साल निवासी जसवन्तपुरा 17. रज्जाक पुत्र अल्लादीन जाति मेहरात उम्र 23 साल निवासी जसवन्तपुरा 18. सद्दाम पुत्र अल्लादीन जाति मेहात उिम्र 16 साल निवासी जसवन्तपुरा 17. कमरु पुत्र कम्मा जाति मेहरात उम्र 45 साल निवासी जसवन्तपुरा 18 अकबर पुत्र रामपाल जाति मेहरात उम्र 40 साल निवासी जसवन्तपुरा 19. दाउ पुत्र अजमाल जाति मेहरात उम्र 50 साल निवासी केषरपुरा 20. सायर पुत्र मल्ला मेहरात उम्र 62 साल निवासी केसरपुरा 21. अली मोहम्मद पुत्र पीरु मेहरात उम्र 55 साल निवासी कसेरपुरा 22. पप्पू उर्फ सुभान पुत्र गुलाब उम्र 31 सालनिवासी केसरपुरा 23. सलीम पुत्र सुखदेव मेहरात निवासी केसरपुरा को जांच अधिकारी छीतर खॉ द्वारा गिरफ्तार किया गया

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 17 व्यक्ति गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना अरांई मे घनश्याम हैड.कानि. मय जाप्ता प्राईवेट वाहन के थाने से रवाना होकर गस्त करता हुआ सदर बाजार पहुचा तो मुखबिर खास ने जरीये टेलिफोन इतला दी की ढसुक दरवाजा अरांई पर बिजली के खम्भे के पास 5 व्यक्ति ताष पत्तो ंसे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे है आदि ईतला पर 5 व्यक्ति 1. रामकिषन पुत्र सुजा 2. मदन लाल पुत्र नारायण, 3. चोथमल पुत्र रामा , 4. नरेष पुत्र कल्याण 5, .विश्राम पुत्र हिरा निवासीगण अरांई थाना ताष खेलते मिले जिनके कब्जे से 2910 रू नगद व ताष पत्ती मिली जिनके विरूद्व थाना पर प्रकरण संख्या 81/2015 धारा 13 आर.पी.जी.ओ.में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना केकडी के उप नि0 मोतीलाल मय जाप्ता के दौराने गस्त एंव जरायम कंट्रोल कृर्षि मण्डी केकडी के पीछे एकान्त में तीन व्यक्ति 1.रामलाल पुत्र रामदेव खटीक निवासी काजीपुरा केकडी 2.प्रकाष पुत्र मदन बलाई निवासी दण्ड का रास्ता केकडी 3.रमेष पुत्र प्रभुलाल राव निवासी भट्टा बस्ती केकडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर ताषपति के द्वारा जुआ खेलते हुये मिले। जिनको वहीं बैठे रहने की हिदायत देकर तलाषी ली गई तो तीनों व्यक्तियों के पास जुए की रकम कुल 1120 रुपये मिले। जिनका उक्त कृत्य धारा 13 आरपीजीओ एक्ट का पाये जाने पर गिरफतार किया जाकर मु0नं0 470/15 धारा 13 आरपीजीओ एक्ट में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना ब्यावर सिटी ने मु.नं. 648/15 धारा 13 आरपीजीओ में खाईवाली करते हुये 290 रूपये के साथ श्री सुरेन्द्र सिंह पुत्र शंकर सिंह जाति- रावत उम्र- 28 साल निवासी – जमालपुरा नं. 03 ब्यावर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना गंाधी नगर के थानाधिकारी अजीतसिंह व कॉनि सरकारी जीप व चालक अनुसंधान बाक्स के थाना से वास्ते इलाका गश्त व जुरायम कन्ट्रोल हेतु थाने से रवाना होकर रामनेर चोराहा पहुचें जहां मुखबीर खास द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिलने पर मुताबिक सूचना के होटल राजगार्डन के पीछे बबूलो के पास पहुचे जहॉ चार व्यक्ति 1 भूराराम पुत्र नंवाराम जाति गुजराती उम्र 30 साल निवासी भाटो का मोहल्ला सांवतसर थाना थाना गांधीनगर जिला अजमेर 2. अर्जुनसिंह पुत्र गिरीराजसिंह जाति जाट उम्र 23 साल निवासी साहरा थाना मलपुरा जिला जिला आगरा उत्तर प्रदेश 3. नन्दकिशोर पुत्र बोदूलाल जाति माली उम्र 32 साल निवासी मालियो की बाडी किशनगढ शहर थाना किशनगढ जिला अजमेर 4. दीलीप पुत्र नेमीचन्द जाति खटीक उम्र 35 साल निवासी छोटी नागफणी अजमेर थाना गंज हाल महावीर कॉलोनी सांवतसर थाना गांधीनगर जिला अजमेर ताश पती से हार जीत का दॉव लगाकर जुआ खेल रहे थे, जिनके कब्जे से कुल जुआ राशि 10190 रूपये व 52 ताश पते जप्त किये गये तथा उक्त चारो को गिरफ्तार किया गया। मु.नं. 225/15 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. एक्ट में दर्ज कर तफ्तीश जारी है।

पुलिस थाना पिसांगन के गा्रम कालेसरा बस स्टेशन पर धर्मशाला के पास ताश पति पर रूपयो का दाव लगाकर जुआ खेलते चार लोगो को श्री गंगाराम ताखर सउनि पुलिस थाना पीसांगन जिला अजमेर जाप्ता ने किया गिरफतार मु नं 38/15 धारा 13 त्च्ळव् थाना पीसांगन मे चार व्यक्ति 1 हिम्मतदास पुत्र मुकुन्ददास उम्र 50 साल जाति वैष्णव निवासी कालेसरा 2 अनिल पुत्र भंवरलाल जाति हरिजन उम्र 28 साल निवासी जेठाना थाना मांगलियावास 3 सुखपाल पुत्र किशना जी जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी हनुवंतखेडा 4 महेन्द्र पुत्र रामचंद्र जाति जाट उम्र 24 साल निवासी हनुवंतखेडा थाना पीसांगन के पास से कुल 430 रूपये जप्त किये गये ।

पुलिस थाना रूपनगढ मे उ.नि. (प्रो0) सिद्धार्थ विजेन्द्र सिह, हेमन्त, विजय कुमार मय जीप सरकारी के व अनुसंधान बॉंक्स, लेपटाप के थाने से गस्त व जुरायम कन्ट्रोल हेतू रवाना होकर खटीक धर्मषाला कस्बा रुपनगढ के पास बने चबुतरे पर पहुॅंचा जहॉं सार्वजनिक स्थान पर तीन व्यक्ति ताषपति से रुपये दाव पर लगाकर जुआ खेलते नजर आये। जिनके पास जाकर हिदायत हुई कि जैसे की तैसे बैठे रहे। तथा उनके नाम पते पुछे तो पहले ने अपना नाम 1. श्रवणराव पुत्र रामेषवर जाति भाट उम्र 35 वर्ष निवासी भूरी डूगरी रूपनगढ थाना रुपनगढ 2 जगदीष पुत्र मानााम जाति रेगर उम्र 50 साल निवासी रेगरो का मोहल्ला रूपनगढ थाना रूपनगढ 3 शकील पुत्र मुन्ना जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी रूपनगढ पुलिस थाना रूपनगढ जिला अजमेर होना बताया। तीनो के बीच मे रुपये 1140 रुपये जूआ के तथा 43 पतिया ताष की रखी हुई थी। श्रवणराव के रकम दाव 80 रुपये, जगदीष के दाव रकम 90 रुपये, शकील के रकम दाव 110 रुपये मिले। तथा हाथो मे तीन-तीन पतिया ताष की जिसमे श्रवणराव के हाथ मे ईंट का बादषाह,बेगम,गुलाम थे। जगदीष के हाथ मे चिडीया की अठी,सती,दूरी थे,षकील के पास तीन इक्के पान,चिडीया व हुकम के थे। जिसमे शकील को जीत से फायदा व अन्य को हार से नुकसान हो रहा था। जिनका यह अपराध धारा 13 त्चहव ।बज की हद मे आने पर जरिए फर्द जप्ती दाव व जूआ रकम रुपये कुल 1420/रुपये व 52 ताषपति को जप्त कर कब्जे पुलिस लिये गये व रुपयो व ताषपतियों को एक कपड़े की थेली में डालकर षिल्ड मोहर कर मार्का ए अंकित किया। तीनो मुल्जिमानो को जरिए फर्द गिरफतारी के अदम अदखाल गिरफतार किया। बाद मौके की कार्यवाही से फारिग होकर मय जाप्ता मय अदम अदखाल गिर.शुदा मुल. श्रवण राव, जगदीष, शकील मय फर्दात मय जप्तषुदा थैली मार्का ए के हाजिर थाना आया। आदि पर मुकदमा नम्बर 115/15 धारा 13 आरपीजीओ एक्ट में दर्ज किया गया।

अवैध खनन का परिवहन करते 3 व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा प्रार्थी नवीन अजमेरा पुत्र भंवरलाल जाति महाजन निवासी पहुंना थाना राषमी जिला चितौडगढ हाल खनिज फोरमैन प्रथम खनिज विभाग ब्यावर ने उप थाना होकर जब्तषुदा टै्रक्टर मय चालक 3 मय पंचनामा व फर्द जप्ती मय पृथक -पृथक तहरीरी रिपोर्ट पेष की जिस पर मुल्जिम सागर पुत्र शंकर सिंह जाति रावत निवासी माला जी का बाडिया थाना मसूदा अजमेर द्वारा बिना रवन्ना /रसीद के खनिज अवैध बजरी का परिवहन करने के कारण प्रकरण सं. 199/15 धारा 379 आई पी सी व 21/4 एम एम आर डी एक्ट एवं मुल्ज्मि शफी पुत्र लाला जाति मेहरात उम्र 30 साल निवासी श्यामगढ थाना ब्यावर सदर अजमेर द्वारा बिना रवन्ना /रसीद के खनिज अवैध बजरी का परिवहन करने के कारण प्रकरण सं. 200/15 धारा 379 आई पी सी व 21/4 एम एम आर डी एक्ट तथा मुल्जिम मस्तान पुत्र मिठु काठात उम्र 20 साल निवासी रावला का बाडिया थाना ब्यावर सदर अजमेर द्वारा बिना रवन्ना /रसीद के खनिज अवैध क्वार्टस का परिवहन करने के कारण प्रकरण सं. 201/15 धारा 379 आई पी सी व 21/4 एम एम आर डी एक्ट में दर्ज किया गया ।

अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशों पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मदनगंज थाना पुलिस ने अवैध रुप से शराब बैचने के अपराधो मे लिप्त अपराधियो पर कार्यवाही का क्रम जारी रखते हुए रणजीत पुत्र महावीर प्रसाद जाति खटीक उम्र 23 साल निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कच्ची गस्ती मदनगंज जिला अजमेर द्वारा अवैध रुप से अपने कब्जे मे बिना लाईसेंस व परमीट के देषी षराब के 40 पव्वे रखने के जुर्म मे गिरफतार कर 246/15 धारा 19/54 एक्साइज एक्ट मे दर्ज किया गया है।

भांग बैचने का आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशों पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मदनगंज थाना पुलिस ने अवैध रुप से भांग रखने व बैचने के अपराधो मे लिप्त अपराधियो पर कार्यवाही का क्रम जारी रखते हुए महावीर पुत्र स्व. मोडू जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी विनायका थाना इटावा जिला कोटा द्वारा अवैध रुप से बिना लाईसेंस व परमीट के अपने कब्जे मे 1 किलो 300 ग्राम भांग रखने के जुर्म मे गिरफतार कर मुकदमा नं. 247/15 धारा 16/54 एक्साईज एक्ट मे दर्ज किया गया है।

दो साल से फरार चल रहा मफरूर गिरफतार
पुलिस थाना क्रिष्चयनगंज थानाधिकारी के निर्देश पर कानि श्रीमल व ओम प्रकाश ने प्रकरण संख्या 120/2013 धारा 363, 366, 376 भादस व 3(1)(12) एस/एटी एक्ट व 3,4,7,8 पोक्सो अधिनियम में फरार चल रहे अभियुक्त मौहम्मद हुैसन उर्फ भाया पुत्र श्री पीर मौहम्मद जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी कावाखेडा कच्ची बस्ती भीलवाडा को धारा 299 सीआरपीसी में जारी स्थायी वारन्ट में गिरफतार किया गया।

मिषन मदमस्त में 110 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार ष्षराब पीकर उत्पाद मचाते एवं ष्षराब पीकर वाहन चलाने के मामले व 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना क्रिष्चयनगंज 2, नसीराबाद सदर 3, ब्यावर सदर 9, ब्यावर सिटी 4, आदर्ष नगर 2, श्री नगर 1, मसुदा 1, अलवर गेट 1, रूपनगढ 1, मदनगंज 3, गेगल 4, गांधी नगर 5, नसीराबाद सिटी 2, आदर्षनगर 2 कुल 40 व 510 कि कार्यवाही में नसीराबाद सदर 3, अराई1, श्रीनगर 1, गेगल 2, मसुदा 1, कुल 08, पुलिस एक्ट 60 में अलवर गेट 01, आदर्षनगर 2, मदंनगंज 2, सरवाड 2, ब्यावर सिटी 2, क्रिष्चयनगंज 1, गंज 2, गंाधीनगर 4, रामगंज 2, कुल 18, 207 कि कार्यवाही अलवर गेट 1, गंाधीनगर 5, कुल 06

षांति भंग मे 22 गिरफ्तार
ष्षांति भगं मे थाना आदर्षनगर 3, ब्यावर सिटी 2, अलवर गेट 2, मसुदा 2, मदनगंज 1, ब्यावर सदर 3 पिसांगन 3, गंज 6, कुल 22

4/6 आर एन सी एक्ट 1 गिरफ्तार
4/6 आर एन सी एक्ट मे थाना क्लाक टावर 1, कुल 01

error: Content is protected !!