चार लाख का डोडा पकडा, पुलिस गिरफ्त में डोडा पोस्त तस्कर

crime newsजिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषन में चलाये जा रहे अवैध कारोबार की रोकथाम के सन्दर्भ में थानाधिकारी रामचन्द्र पु.नि. को जरिये दूरभाष ईत्तला मदनलाल उ0नि0 ने दी कि एक इनोवा कार जिसके न0 त्श्र14-न्।.0234 जो भीलवाडा की तरफ से आती हुई नजर आयी जिसमें दो व्यक्ति बैठे है जिन्हे चौकी झडवासा के सामने बावर्दी पुलिस जाप्ता मदनलाल उ0नि0 व नेतराम व सुभाष व जीवनराम व महेन्द्र के नाकाबन्दी को देखकर इनोवा कार को एन.एच. 79 से तुरन्त प्रभाव से न्यारा जाने वाले रोड पर मोड ली जिस पर हमें षंका होने पर प्राईवेट वाहन से पीछा कर रहे है। इनोवा का को कार चालक कच्चे पक्के रास्ते में बहुत खतरनाक तरीके से दोडा रहा है कार को नही रोक रहा है। आदि ईतला पर थानाधिकारी मय धन्नालाल, चालक रामभुज के बाद चुनाव डयूटी विजयनगर से रवाना होकर झडवासा न्यारा लिंक रोड पर मुताबिक ईत्तला अनुसार पहुॅच कर उक्त ईनोवा कार को दस्तयाब किया गया व इनोवा कार में बैठे दोनो ष्षक्सों से कार को भगाने कार कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया जिस पर इनोका कार की अच्छी तरह तलाष लेना जरूरी है। अतः दस्तयाबषुदा दोनो व्यक्ति मय इनोवा कार के मय हमराही जाप्ता के नजदीकी पुलिस चौकी झडवासा पहुॅचे व इनोवा कार को चैक किया तो गाडी की डिग्गी में 4 मोमजामा के कटटों में डोडा पोस्त पाउडर भरा हुआ पाया गया। जिस पर कार चालक व साथ बैठे व्यक्ति से भारी मात्रा में अफीम डोडापोस्त रखने व परिवहन करने बाबत लाईसेंस व परमिट मांगा तो नही होना बताया। डाईवर सीट पर बैठे व्यक्ति से अपना नाम पता पूछा तो अपना नाम विजयपाल पुत्र बहम्मदत जाति जाट उम्र 37 साल निवासी वार्ड न0 22 मदरसा रोड खाजुवाला थाना जिला बीकानेर व उसके बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राकेष पुत्र भादर राम जाति सांसी उम्र 25 साल निवासी 7केएनडी रावला मण्डी तहसील घडसाना थाना रावलामण्डी जिला गंगानगर होना बताया। कार में भरे 4 कटटों में भरे अफीम डोडा पोस्त पाउडर का इलेक्ट्रोनिक कांटे से वजन किया तो चारों कटटों सहित वजन 94 किलोग्राम हुआ। जिस पर कार चालक व साथ बैठे व्यक्ति से उक्त अवैध अफीम पोस्त कहॉ से व किससे खरीदकर कहां लेकर जाने बाबत पूछा तो दोनों ही व्यक्तियों ने गंगरार जिला चित्तोडगढ से खरीदकर श्री गंगानगर लेकर जाना बताया। जिस पर 4 प्लास्टिक के कट्टो मे भरे कुल 94 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा पोस्त को जप्त कर इनोवा कार न0 त्श्र14-न्।.0234 को जप्त किया गया, दोनों अभियुक्तो को मौके पर ही गिरफतार किया गया व मुकदमा न0 274/2015 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट मेें दर्ज किया गया । अफीम डोडा पोस्त के कारोबार मे लिप्त तस्करो की तलाष कर कार्यवाही की जायेगी तथा जप्तषुदा अफीम डोडा पोस्त व अफीम की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रूपये है।

अवैध बन्दूकधारी गिरफ्तार
पुलिस थाना अराई जगदीष प्रसाद उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना अरांई मय कानि0 1209 कैलाष चन्द, कानि0 370 रामनिवास, कानि01201 खैमचन्द, कानि0 1355 हुकम सिंह व जीप सरकारी व चालक हंसराज कानि0 1753 के बाद चुनाव ड्युटी उपाध्यक्ष नगर परिषद किषनगढ के रवाना होकर समय 5 पीएम पर चौसला से अरांई की तरफ चौसला सरहद में पंहुचा कि एक शक्स सडक के पास हाथ मे बन्दुक लिये सडक पार करने के प्रयास में था। जिस पर गाडी रोककर मन एस.एच.ओ. मय जाप्ता के गाडी से उतरकर शक्स को रोका व नाम पता पुछा तो अपना नाम बालु पुत्र श्री पंाचु जाति भांबी निवासी चौसला बताया। जिसको अपने पास बन्दुक रखना व बन्दुक लेकर घुमने बाबत लाईसेन्स का पुछा तो अपने पास कोई लाईसेन्स नही होना बताया। अभियुक्त बालु द्वारा बिना लाईसेन्स अपने पास बन्दुक रखना व बन्दुक लिये घुमना धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का जुर्म होने से अभियुक्त के कब्जे से टोपीदार बन्दुक दो नाली नम्बर 8071 को बतौर वजह सबुत जप्त की गई । मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया एंव मुकदमा नम्बर 82/2015 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 24 व्यक्ति गिरफतार
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध जुआ सटटा के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना रामगंज मे राजाराम हैड कानि को जरीये मुखबीर सूचना मिली कि एचएमटी माल गोदाम के सामने ब्यावर रोड अजमेर पर 3-4 व्यक्ति जुआ खेल रहे है जिस पर राजाराम हैड कानि जाप्ता के रवाना होकर मुताबिक मुखबीर इतला के एचएमटी माल गोदाम के सामने ब्यावर रोड अजमेर पहुंचे जहां पर हमराह जाप्ते की मदद से जुआ खेल रहे 1 सद्वाम उर्फ बेट्री पुत्री नवाब अली जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी सांई का तकिया डूमाडा थाना मांगलियावास अजमेर 2- हरीष पुत्र घनष्याम जाति राजपूत उम्र 45 साल निवासी प्रतापनगर लोहाखान थाना सिविल लाईन अजमेर 3- शेर मोहम्मद पुत्र सलीम खान जाति मुसलमान उम्र 43 साल निवासी गली नं 17 अषोक नगर थाना आदर्ष नगर अजमेर के कब्जे से जुआ रकम 1320 रू (एक हजार तीन सौ बीस रू) बरामद किये जाकर उक्त मुल्जिमानो को गिरफतार किया गया। थाना पर मु0न0 202/15 धारा 13 आरपीजीओ दिनांक 22.08.15 थाना रामगंज अजमेर पर दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना सिविल लाईन को रोडवेज बस स्टेण्ड अजमेर के पीछे से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये को 1. राजू सोनी पुत्र घनश्याम जाति सोनी उम्र 45 साल नि- बस स्टेण्ड के पीछे चावला कोलोनी किशनगढ जिला अजमेर 2. देवकिशन पुत्र बन्शी लाल जाति वैष्णव उम्र 42 साल नि- कृष्णापुरी थाना मदनगंज किशनगढ जिला अजमेर 3. लाल चन्द पुत्र बन्शी लाल जाति यादव उम्र 36 साल नि- आजाद नगर कैलाश बैन्ड के पास किशनगढ थाना मदनगंज जिला अजमेर के कब्जे से जुआ रकम 510 रू (एक हजार तीन सौ बीस रू) बरामद किये जाकर उक्त मुल्जिमानो को गिरफतार किया गया। तथा थाना पर प्रकरण संख्या 374/15 धारा 13 आरपीजीओ मे प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना केकडी मे उप नि0 गोवर्धन लाल मय जाप्ता के दौराने गस्त एंव जरायम कंट्रोल कृर्षि मण्डी केकडी के पीछे एकान्त में तीन व्यक्ति 1.शंकर पुत्र छीतर नायक उम्र 46 साल निवासी काजीपुरा केकडी 2.घीसालाल पुत्र हरचंद घोसी उम्र 55 साल निवासी देवगांव गेट बाहर केकडी 3.महावीर पुत्र जगदीष बलाई उम्र 35 साल निवासी दंड का रास्ता केकडी 4.हनुमान पुत्र नारायण माली उम्र 45 साल निवासी सुरजपोल गेट के बाहर पथवारी रोड केकडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को बघेरा रोड केकडी में झाडियों के पीछे सार्वजनिक स्थान पर ताषपति के द्वारा जुआ खेलते हुये मिले। जिनको वहीं बैठे रहने की हिदायत देकर तलाषी ली गई तो चारों व्यक्तियों के पास जुए की रकम कुल 1140 रुपये मिले। जिनका उक्त कृत्य धारा 13 आरपीजीओ एक्ट का पाये जाने पर गिरफतार किया गया। थाना पर मु0नं0 471/15 धारा 13 आरपीजीओ एक्ट में दर्ज किया गया।
पुलिस थाना पुष्कर को सांय दौराने गष्त कानाराम उ.नि ने मारवाड बस स्टेण्ड के पास सार्वजनिक मस्जिद के पास तीन व्यक्ति 1.शंकर पुत्र छोगालाल जाति कुमावत उम्र 40 साल निवासी केशवनगर पुष्कर जिला अजमेर 2 शब्बीर पुत्र हमीरशाह जाति मुसलमान उम्र 38 साल निवासी हरसौर थाना थांवला जिला नागौर 3.चेतनप्रकाश पुत्र मिश्रीलाल जाति वैष्णव उम्र 27 साल निवासी पाराशर कोलोनी पुष्कर जिला अजमेर को गिरफतार किया व उनके कब्जे से कुल रकम जुआ 5100 रूपये व 52 ताशपति जप्त की। इस संबंध मे थाना हाजा पर मु0नं0 213/15 धारा 13 जुआ अधिनियम मे दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना ब्यावर सिटी ने मु.नं. 649/15 धारा 13 आरपीजीओ में खाईवाली करते हुये 280 रूपये के साथ राधेश्याम पुत्र भगवतीप्रसाद जाति- शर्मा उम्र- 40 साल निवासी – महावीर गंज गली नं. 1 ब्यावर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना गंज ने भागचन्द की कोठी के नीचे नई सडक पर सार्वजनिक स्थान पर रूपयों का दाव लगाकर ताष पत्ती से जुआ खेलते 1. रूपेष पुत्र रामचन्द जाति सिन्धी उम्र 38 साल नि. जी.पी.नगर मदार थाना अलवरगेट अजमेर 2. बदरूदीन उर्फ पप्पू पुत्र निजामूदीन जाति मुसलमान उम्र 49 साल नि. पुरानी बकरा मण्डी देहलीगेट अजमेर 3. हरीश पुत्र जमतराम जाति सिन्धी उम्र 46 साल नि. जनता कॉलोनी वैषालीनगर थाना क्रि.गंज अजमेर को जुआ रकम 1600 रूपये के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 194/15 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. दर्ज किया गया।

पुलिस थाना मसूदा मे जगदीष प्रसाद उनि (पी ) मय जाप्ता के जरिये मुखबीर सूचना मिलने पर ग्राम कुमपुरा चौराया धर्मषाला से 3 व्यक्ति 1. सोहन पुत्र भवरू जाति मेहरात उम्र 35 साल निवासी चक्की का बाडिया खीमपुरा 2. अहमद उर्फ अमदा पुत्र जफरू जाति मेहरात निवासी कुमपुरा थाना मसूदा 3. कमल पुत्र नजाब जाति मेहरात उम्र 45 साल निवासी उपरला चौराया चौरसिया थाना मसूदा को जुआ रकम 290 रूपये व ताष पती को जप्त कर जुआ खेलते को गिरफ्तार किया गया है जिस पर प्रकरण सं 202 /15 धारा 13 आर पी जी ओ में दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर मे हैड कानि. समुद्रसिंह, सियासिंह, रामनिवास ने थाना ईलाका मे गश्त के दौरान 9 नंम्बर पेट्रोल पम्प से एक व्यक्ति महेन्द्र सैनी पुत्र जगदीश सैनी उम्र 26 साल जाति माली निवासी कसारी नाडी रेल्वे कॉलोनी थाना रामगंज अजमेर को सट्टे की पर्ची काटते पकडा एवं तलाशी ली तो उसके पास एक सट्टे की पर्ची, एक बाल पेन व 230 रूपये नकद मिले जिसको जब्त किया एवं उक्त व्यक्ति को अदम अदखाल जमानत गिरफतार कर थाने लाकर मुकदमा नं. 216/15 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना बान्दरसिदरी पर थानाधिकारी मय जीप जाप्ता के रात्रीकाल गस्त हेतु रवाना होकर नौहरिया पहॅचा जहॉ मुखबीर खास द्वारा ईतला मिली कि चार व्यक्ति पाटन बस स्टेण्ड के पास ताष पति का जुआ खेल रहे है। मुताबिक इतला मौके पर जाकर देखा गया तो चार लडके बैठे ताष पति खेलते नजर आये जिनको जाप्ते की मदद से पकडा गया व नाम पता पुछा तो 1. विक्की पुत्र घनष्याम जाति राजोरा उम्र 24 साल निवासी सिकन्दरा थाना सिकन्दरा जिला दौसा 2. सुरेष पुत्र नाथुराम जाति बैरवा उम्र 23 साल निवासी 1702 इन्द्रा नगर थाना गॉधीनगर जिला जयपुर 3. उमेष पुत्र बाबुलाल जाति काली उम्र 22 साल निवासी कच्ची बस्ती झालाना डूॅगरी जिला जयपुर 4. राजेष पुत्र मोहनलाल जाति कोली उम्र 20 साल निवासी सिकारपुर रोड मुर्गी फार्म के पास थाना सॉगानेर जिला जयपुर बताया। उक्त चारों व्यक्तियों के घुटनों के नीचे क्रमषः 300 रूपये, 210 रूपये, 530 रूपये, 200 रूपये मिले तथा बीच रूमाल में ताष पति की ढेरी पर दॉव रकम कुल 900 रूपये मिले ताष पति को गिना तो 40 ताष पत्ते मिले। उक्त चारों शख्सों का यह फेल सार्वजनिक स्थान पर तीन पत्ति ताष एक को लाभ अन्य को हानि का जुआ खेलना पाया जाने पर कुल रकम 2140 रूपये को जब्त किया जाकर चारों शख्सों को अदम अदकाल जमानत गिरफतार किया गया। मौके की कार्यवाही कर वापसी पर मुकदमा नम्बर 70/15 धारा 13 आरपीजाीओ में दर्ज किया गया ।

स्थाई वारन्टी गिरफतार
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देषनानुसार चलाये जा रहे स्थाई वारन्टी , भगौडे, उदघोषित अपराधी, गिरफतारी वारन्टीओ की धर पकड के अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना श्रीनगर पर धारा 279 आई.पी.सी. के अपराध मे वांछित स्थायी वारन्टी दिलिपसिंह पुत्र धनसिंह जाति राजपुत उम्र 27साल निवासी डिगारिया पुलिस थाना सरवाड जिला अजमेर को गिरफतार किया गया। जिसे न्यायालय अतिरिक्त सिविल न्यायाधिष एवं मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग नं0 5 अजमेर मे पेष किया जायेगा।

दो गुमषूदाओ को किया दस्तयाब
पुलिस थाना मांगलियावास व पिसांगन का मेटर

पुलिस थाना पीसांगन मे कमला देवी पत्नि स्व. रतनलाल रेगर निवासी रेगरान मोहल्ला पीसांगन ने एक तहरीरी रिपोर्ट इस आश्य की पेश की की मेरी पुत्री सुमन पुत्री रतनलाल रेगर उम्र 24 साल निवासी रेगरान मोहल्ला पीसांगन तीन लाख रूप्ये लेकर कही चली गई आदि रिपोर्ट एम पी आर न.7/15 दर्ज कर तलाश की तो आज बस स्टेड पीसांगन से दस्तयाब किया तो सुमन के साथ अंकिता पुत्री राजेश मेघवशी उम्र 23 साल निवासी तबीजी से पुछताछ की तो पता चला की पुलिस थाना मांगलियावास की एम पी आर न.2/15 में अंकिता की तलाश की जा रही तो मांगलियावास थाना पर सूचना दी ।दोनो एम पी आर में मतलुब सुमन पुत्री रतनलाल रेगर उम्र 24 साल निवासी रेगरान मोहल्ला पीसांगन एवं अंकिता पुत्री राजेश मेघवंशी उम्र 23 साल निवासी तबीजी थाना मांगलियावास को दस्तयाब किया गया ।

महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना किषनगढ मे परिवादीया सुरता पत्नि गुलाबनाथ जाति जोगी उम्र 30 साल नि0 जोगी नाडा ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेष की मेरे पडौसी रामनाथ ने मरे साथ मारपीट, गाली गलौच व छेडछाड की, व आये दिन परेषान करता है व अष्लील ईषारे करता है। आदि पर मु0न0 209/15 धारा 323,341,354,504 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मुल्जिम श्री रामनाथ पुत्र श्री रूपानाथ जाति जोगी उम्र 30 साल नि0 जोगी नाडा थाना किषनगढ जिला अजमेर को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।

एचएमटी केन्टिन मे कार्यरत कर्मचारियों को बिना नोटिस दिये बाहर निकालने पर केन्टिन कर्मचारियों का क्रमिक अनषन जारी
पुलिस थाना रामगंज एचएमटी ब्यावर रोड के केन्टिन के कर्मचारियों को बिना नोटिस केन्टिन से बाहर निकालने पर केन्टिन के कर्मचारी भवानी शंकर व भगवानदास गुप्ता अजमेर एचएमटी ब्यावर रोड अजमेर में क्रमिक अनषन पर बैठे है।

मिषन मदमस्त में 96 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार ष्षराब पीकर उत्पाद मचाते एवं ष्षराब पीकर वाहन चलाने के मामले व 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना सिविल लाईन 2, आदर्ष नगर 3, कोतवाली 1, मदनगंज 1, रूपनगढ2, ब्यावर सिटी 7, श्री नगर 2, क्रिष्चयनगंज 7 ,किषनगढ 7, क्लॉक टावर 2, बान्दर सिदंरी 1, बोराडा 2, ब्यावरसदर 2रामगंज 5, नसीराबाद 4, गंाधीनगर 3, कुल 53 व 510 कि कार्यवाही में मांगलियास 4 श्रीनगर 1, बान्दर सिदंरी 5, रूपनगढ 2, कुल 12, पुलिस एक्ट 60 में आदर्षनगर 4, मदंनगंज 1,सिविल लाईन 2, पुष्कर 5,कोतवाली 1, मदनगंज 1, ब्यावर सिटी 7,गंज1, गंाधी नगर 5, कुल 26, 207 कि कार्यवाही मसुदा 2, गांधी नगर 3 कुल 05

षांति भंग में 15 गिरफ्तार
षांति भगं मे थाना गाधंीनगर 2,, क्रिष्चयनगंज 2 ब्यावर सिटी 5, ब्यावरसदर 2,गंज 1, केकडी 7, रामगंज 2, कुल 21
4/6 आर एन सी एक्ट 4/6 आर एन सी एक्ट मे थाना गंज 1, कुल 01
3/25 आर्म्स एक्ट
3/25 आर्म्स एक्ट मे थाना अराई 1 कुल 01
13 आर पी जी ओ
13त्च्ळव् थाना रामगंज 3, सिविल लाईन 3, मंागलियावास 2, केकडी 3, ब्यावर सिटी 1, गंज 3, पुष्कर 3, बादर सिंदरी 4, कुल 24

error: Content is protected !!