पुष्कर के आज के समाचार

a1a2IMG-20150823-WA0062(1)श्री रमा वैकुंठ नया रंग जी का मंदिर मेँ भगवान के सातवेँ दिन के झूले मेँ भगवान ने योगानंद भगवान के रुप मेँ श्रृंगार किया है जो झूला मंडप मेँ (शीश महल) मेँ शोभाय मान है व उत्सव मंडप मेँ श्री महालक्ष्मी जी का स्वर्ण आभूषण से नवीन श्रृंगार किया गया है एवँ दोनोँ मंडपो के बीच बहुत ही अच्छे कलाकारोँ द्वारा भजन कीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया जा रहा है जिससे भक्तगण मंत्र मुग्ध हो रहे है इसी जगह दोनोँ मंडप के बीच ऐसी ग्लास भी झूले के दौरान लगे हैँ जिसमेँ मोटा आदमी दुबला मेँ दुबला आदमी मोटा दिखाई देता है व बाहर की मिट्टी परिक्रमा मैँ आज अयोध्या जी की नगरी सजाई गई है जिसमेँ राजा दशरत का महल एवँ तीनो महारानी के महलो सहित पवित्र सरयू नदी सहित भव्य झांकी सजाई गई है एंव चलचित्रोँ मेँ श्री हनुमान जी का विराट रुप माता सीता व भगवान श्रीराम जी का सीना चीर कर दर्शन कराते हुए व मुख से श्री राम श्री राम का उच्चारण करते हुई है कि झांकी दर्शाई गई है व सुरसा माता की झांकी एवँ भगवान श्री कृष्ण व राधिका सखियोँ सहित कमल के पुष्प मेँ जल मे रासलीला करते हुए की झांकी दर्शाई गई है वह भगवान श्रीकृष्ण द्वारा सुदामा जी के आंसुओं से चरण होते हुए वह रुकमणी जी द्वारा सुदामा सेवा की झांकी दिखाई गई है एवँ यमलार्जुन मोक्ष की झांकी वह दादी मंथन की झांकी यशोदा माता गाय का दूध निकाल कर भगवान श्रीकृष्ण को पिलाते हुए की झांकी राधा कृष्ण का झूला के सामने मीराबाई नृत्य करती हुई व स्वामी जी महाराज के मठ मेँ लक्ष्मी नारायण भगवान की भव्य झांकी सजाई गई है श्री रमा वैकुंठ मंदिर के मैनेजर सत्यनारायण रामावत जी ने बताया कि आगामी दिनाक 26/8/2015 एकादशी के दिन बडे झूले व नई भव्य झॉकियॉ मंदिर मे सजाई जायेगी।

(2)पुष्कर में आज रही कावडीयो की धूम शनिवार देर रात्रि से चलता रहा कवडीयो का रेला पूरा पुष्कर गूंजता रहा बोल बम तडक बम के नारो से कल सावन का अन्तिम सोमवार होने के कारण शिव मंदिरों में रहेगी भक्तो की भारी भीड़ ।आज पुष्कर में कई शिव मंदिरों में हुई सहस्त्रधारा अभिषेक सहित धार्मिक कार्यक्रम कल अटमटेश्वर मंदिर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तरफ से होगा रुद्राभिषेक।

(3)पालिका ने आज पारीक बी एड कोलेज के पीछे से अवकाश का फायदा उठाकर दो बीघा जमीन पर तार बंदी कर अतिक्रमण को हटाया ।इसके अलावा राजकीय कोलेज में छात्र संघ चुनावो में खड़े उम्मीदवारों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लगाये पोस्टरों को पुलिस जाप्ते की मोजुदगी में हटाया।

(4)अजमेर के इमानदार जुझारू और युवा पार्षद ज्ञान सारस्वत का पुष्कर पहुचने पर रामधाम तिराए पर किया भव्य स्वागत ।

(5)नये रंगजी के मंदिर में चल रहे सावन के झूले में मात्र दो ही सुरक्षा कर्मी तेनात मंदिर में प्रतिदिन झुला महोत्सव देखने लोगो की भारी भीड़ उमड़ती हे तथा प्रतिवर्ष मंदिर में सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन से 15 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तेनात किये जाते थे जिसमे 5 महिला पुलिसकर्मी भी होती हे मगर इस बार पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस कर्मी तेनात नही करने से लोगो को भारी दिकतो का सामना करना पड़ रहा हे।
(6)फिल्म अभिनेता राहुल देव ने की पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना ।

अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!