अग्रसेन जयन्ति महोत्सव मनाने हेतु बैठक सम्पन्न

agrasenअजमेर 11 सितम्बर अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी की जयन्ति धूमधाम से मनाने हेतु आज अग्रवाल स्कूल प्रागंण में अजमेर के समस्त अग्र बन्धुओं की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी दिनों में जयन्ति को धूमधाम से मनाने के लिए समाज की भागीदारी बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
बैठक के प्रारम्भ में भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर मार्ल्यापण के साथ किया गया। इसके पष्चात् आठ दिवसीय जयन्ति समारोह को सफल बनाने हेतु अषोक पंसारी व डा. विष्णु चौधरी के मुख्य संयोजक बनाया गया । समारोह 7 अक्टूबर से ध्वजा रोहण के साथ प्रारम्भ होगा व 14 अक्टूबर को भोजन प्रसादी के साथ समाप्त होगे । कार्यक्रम में इस बार पुरूष व बच्चों के लिए कबड्डी , केरम,चैस , फनी बास्केटबॉल के खेल रखे गये है। इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय कवि सम्मेलन,अग्रसेन मेला,महिला सास्कृतिक, महिला खेलकूद, रक्तदान षिविर, एक्यूप्रेषर, सांस्कृतिक संध्या व सब खेलो सब जीतों प्रतियोगिता आदि कई कार्यक्रम रखे गये है।
बैठक में इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु कई समितियों का गठन किया गया व प्रमुख संयोजक गण बनाये गये जिनमें लक्ष्मी नारायण हटूका, दिनेष परनामी, षिव शंकर फतेहपुरिया, शैलेन्द्र अग्रवाल, षरद गोयल, अजय गोयल, अनिल बाडमेरी को बनाया गया। बैठक में प्रमुख अग्र बन्धुओं में सीताराम गोयल,षंकरलाल बंसल, गोपाल कॉच वाले, राधेष्याम अग्रवाल, प्रणषेखर बंसल, पार्षद महेन्द्र मित्तल, श्री गोपाल अत्तार , विनित लोहिया, गोविन्द गर्ग, सीताराम बंसल, उमेष गर्ग, विष्णु मंगल, रजत बंसल, नितेष बिन्दल, संदीप बंसल,श्री राम फतेहपुरिया व सैकड़ो अग्र बन्धु उपस्थित थे।
अषोक पंसारी व डा. विष्णु चौधरी
मुख्य संयोजक
महाराजा अग्रसेन जयंति महोत्सव समिति 2015

error: Content is protected !!