युवा महोत्सव संबंधी बैठक आयोजित

beawar samacharब्यावर, 12 अक्टूबर। तहसीलदार श्री मदनलाल जीनगर ने कहा कि युवा राष्ट्र की आधारशिला है उनकी प्रतिभा के विकास से सम्पूर्ण राष्ट्र समृद्ध होता है।
श्री जीनगर आज डाक बंगला में आगामी युवा महोत्सव के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के संस्था प्रधानों को संबोधित कर रहे थे। उन्हांेंने कहा कि सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में कई प्रतिभाएं मौजूद है, जिन्हें उचित मार्गदर्शन व मंच देने की आवश्यकता है। सरकार द्वारा इसी क्रम में युवा महोत्सव कार्यक्रम के तहत उपखंड, जिला व प्रदेश स्तर पर युवा प्रतिभाओं को आगामी युवा महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाएगा, अतः शैक्षणिक संस्थान अपने यहां मौजूद विलक्षण प्रतिभा के धनी छात्रा-छात्राओं का चयन कर उसकी सूची एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराये।
उन्होंने कहा कि संस्कृति, गायन, साहित्य, लेखन, खेल समेत विविध क्षेत्रों में दक्षता रखने वाले 5 से 7 विद्यार्थियों का प्रत्येक शिक्षण संस्थान चयन कर सूची उपलब्ध करावंे, जिसके आधार पर उपखण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभाओं को युवा महोत्सव के तहत जिला व प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्राप्त होगा।
बैठक में स्वच्छता, पौषाहार वितरण, मिड डे मील, जनगणना समेत विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर प्राचार्य सर्वश्री शिवकुमार, श्रीमती मधु कोठारी, श्रीमती सुधा गौतम, श्री गोपाल प्रसाद शर्मा, श्रीमती विजयलक्ष्मी सांखला, श्रीमती रजिया सुल्तान, श्री पंकज शर्मा आदि उपस्थित थे।
–00–

प्रगणक 14 अक्टूबर को प्रशिक्षण लेंगे
ब्यावर, 12 अक्टूबर। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने व डाटाबेस से आधार क्रमांक को जोडने संबंधी कार्य हेतु जिन कार्मिकों को प्रगणक व रिजर्व प्रगणक के रूप में नियुक्त किया गया है, वे आगामी 14 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे नगर परिषद सभा भवन में आवश्यक रूप प्रशिक्षण हेतु उपस्थित होंगे। उक्त जानकारी आयुक्त एवं उपजिला रजिस्ट्रार सिविल रजिस्टेªशन अधिकारी नगर परिषद ब्यावर ने दी। –00–

मौसमी बीमारियांे व मच्छरों से बचाव हेतु
जैतगढ बामनिया व सरवीना फोगिंग 14 अक्टूबर को
ब्यावर, 12 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों व मच्छरांे से बचाव हेतु जवाजा ब्लाॅक के ग्राम नाईकलां व कुण्डाल में आज फोगिंग की गई।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा डाॅ.एन.एल.मेहरड़ा के अनुसार ब्लाॅक जवाजा मंे मौसमी बीमारियों व मच्छरों से बचाव हेतु फोगिंग की दैनिक कार्ययोजना के तहत आज 12 अक्टूबर को नाईकलां व कुण्डाल में फोगिंग की गई। इसी क्रम में तय कार्यक्रमानुसार विभागीय टीम द्वारा 14 अक्टूबर को जैतगढ़ बामनिया व सरवीना, में फोगिंग की जाएगी।

error: Content is protected !!