सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते दो गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार हेतु चलाये गये अभियान जुआ व सट्टा की रोकथाम के तहत पुलिस थाना अलवरगेट जगदीश सिंह स.उ.नि चेतक-2 प्रभारी मय हमराही जाप्ता सोपालराम , गणपतराम के चेतक -2 इ्रलाका गश्त कर रहा था उसी दौरान जरिये वायरलेस पी.सी.आर. अजमेर ने बताया कि शंकरनगर में सडक पर सरे आम जुआ खेल रहे है। आदि इतला पर मन स.उ.नि. व हमराही जाप्ता व आमदा सिगमा 2(1) के जाप्ता भागचन्द व अशोक के शंकर नगर पहुंचा जहां पर जरिये भागचन्द के दो स्वतन्त्र गवाह तलब कर लोने हेतु भिजवाया गया । जिसने थोडी देर बाद आकर स.उ.नि. को बताया कि पुलिस व कोर्ट कचहरी के चक्कर से बचने की वजह से कोई गवाह बनने को तैयार नही है। मराही जाप्ता में से सोपालराम ,गणपतराम को गवाह मामूर कर शंकर नगर पहंुचा गाडी व जीप को थेडी दूर औट में खडी कर छुपाव लेकर देखा तो दो व्यक्ति आमनेसामने बैठ कर रोड लाईट के निचे रूपये दावं लगा कर ताश पत्ते जुआ खेलते नजर आये जिनको हमराही जाप्ता की मदद से पकडा व नाम पता पूछा व चैक किया तो एक ने अपना नाम भगवान सिंह उर्फ राजू पुत्र हरिसिंह जाति-कोली उम्र-29 साल निवासी-242/30 शंकरनगर नगरा अजमेर बताया। दूसरे से पूछा तो उसने अपना नाम जगदीश पुत्र पापेलाल जाति-खटी उम्र 37 साल निवासी शंकर नगर नगरा अजमेर बताया इस प्रकार हर दोनों उपरोक्त द्वारा सार्वजनिक स्थान पर परिये तासपत्ती रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलने पर मुकदमा नं0-287/15 धारा-13 आर.पी.जी.ओ. मे दर्ज किया गया।

अवैध डोडा पोस्त की सप्लाई करने वाले दो मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना भिनाय मे मुकदमा नं.297/15 धारा 8/29 एनडीपीएस एक्ट मे दिनंाक 24.10.2015 को गिरफ्तार षुदा मुल्ज्मि चौथमल पुत्र हरजी जाति गुर्जर उम्र 48 साल निवासी केसरपुरा थाना भिनाय की निषान देही से मुल्ज्मि रामदेव पुत्र नानूराम जाति गुर्जर उम्र 38 साल निवासी राताकोट थाना भिनाय जिला अजमेर द्वारा मुल्ज्मि चौथमल को अवैध डोडा पोस्त की सप्लाई करने पर उक्त मुल्जिम रामदेव को गिरफ्तार किया जाकर पेष न्यायालय किया गया।

धोखाधडी के दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना किषनगढ मे कुलदीप पुत्र प्रभात कुमार धाबाई निवासी धाबाई मोहल्ला पुरानाषहर किषनगढ थाना किषनगढ जिला अजमेर एक रिपोर्ट पेष कि की कुछ दिन पहले लाडुसिंह, पुनमचन्द, हक्मीचन्द व बालूराम ने मुझसे सम्पर्क कर फरासिया मे काटी आवासिये कालोनी में प्लाट खरीदने का प्रस्ताव रखा दिनांक 16.06.2015 को चारो व्यक्ति मुझे न्यायालय परिसर मे मिले हमारे बीच खसरा नम्बर 461 रकबा 21 बीघा 12 बिस्वा भुमि मेसे विखण्ति भुखण्ड संख्या 60 क्षेत्रफल 201.19 वर्ग गज का सौदा तीन लाख इक्कीस हजार नौ सौ चार रूपये मे विक्रय होना तय हुआ कोर्ट परिसर मे 100/- रूपये के स्टाम्प पर बैचाननामा तैयार करवाया उक्त सभी के विक्रेता गवाह के रूप मे हस्ताक्षर है साईड प्लान पर पुनमचन्द के हस्ताक्षर है जो नोटेरी सत्यापित है लिखापढी के पष्चात मौके पर भुखण्ड देखने पर पता चला कि यह जमीन मंदिर श्री बृजराज जी महाराज स्थान देह की खातेदारी की है उक्त जमीन पर इन लोगो का खातेदारी अधिकार कब्जा काष्त कभी नही रहा सभी ने आपराधिक षडयंत्र रचकर मन्दिर की जमीन जानते हुए फर्जी कुटरचित दस्तावेज तैयार कर मुझे प्लाट बैचान किया है व अन्य व्यक्तियो को भी बैचान किया है आदि रिपोर्ट पर मु,न, 140/15 धारा 420, 467, 468, 120बी आईपीसी मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। आज दिनांक 26.10.2015 केा श्री नन्दूसिंह सउनि ने प्रकरण हाजा में मुल्जिम 1. श्री बिरमसिंह पुत्र श्री भीमसिंह जाति रावत नि0 ढाणी राठौडान थाना मदनंगज 2. श्री हीरासिंह पुत्र श्री भीमसिंह जाति रावत नि0 ढाणी राठौडान थाना मदनंगज जिला अजमेर केा बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।जिन्हे माननीय न्यायालय मंेे पेष किया। माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेष दिये।

अवैध षराब बैचते एक गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड मे ए.एस.आई. प्रभातीलाल द्वारा दौराने गस्त मुखबीर की इतला पर ग्राम सूरजपुरा तिराहा से मुज्जिम 1. षम्भुसिंह पुत्र गापालसिंह जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी सुनारिया थाना सरवाड के कब्जे से 71 पव्वे अवैध देषी षराब के जब्त किये जाकर गिरफ्तार किया गया जिस पर मुकदमा नं. 286/15 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधिनियम दर्ज किया गया।

ध्वनि प्रदुषण का प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना केकडी मे जगदीष प्रसाद्ध उप नि0 (प्रो0) , जाप्ता के गस्त एंव जरायम कंट्रोल के दौरान भैरु गेट केकडी पर एक ट्रेक्टर चालक रामराज पुत्र हंसराज जाट उम्र 20 साल निवासी सूरजपोल गेट केकडी जिला अजमेर द्वारा अपने ट्रेक्टर में टेप व स्पीकर द्वारा तेज आवाज में गाने बजाते हुये आया। जिसको रुकवाकर तेज आवाज में गाने बजाने बाबत लाईसेंस मांगा तो नहीं होना बताया। जिसका उक्त कृत्य धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में आना पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। टेप व स्पीकर बतौर वजह सबूत जब्त किये जाकर हमराह ले वापसी थाना पर मुकदमा नं0 597/15 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में दर्ज किया गया।

कुए मे गिरने से एक महिला की मौत
पुलिस थाना मांगलियावास के ग्राम जेठाना मे शंाति देवी पत्नि रामकरण जाट उम्र 55 साल की भेंस के मारने पर कुए मे गिरने से पानी मे डूबने पर मौत हो गई है। लाष को कुए से निकालकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए पीषांगन अस्पताल मे रखवाई गई।

एक स्थाई वारन्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार स्थाई वारन्टीयो के अभियान के दौरान पुलिस थाना गांध्ीनगर मे स्थायी वारन्टी 1. महेष धान्धा पुत्र जालम जी जाट उम्र 45 साल निवासी नोनन्दपुरा थाना रुपनगढ जिला अजमेर को मुकदमा नं.24/12 कोर्ट केष नं. 64/13 सर/कष्मीरसिंह वगेरा में स्थायी वारन्ट में वान्छित होने से गिरफ्तार किया गया।

एच.एस.एवं हार्ड कोर व ईनामी अपराधी प्रोटक्सन वारण्ट पर गिरफ्तार
परमेष्वर उर्फ शाम्भा रामसिंह
पुलिस थाना अंराई मे दिनांक 30.08.2015 को समय करीबन 10.15 पीएम पर उप निरीक्षक/थानाधिकारी मानवेन्द्र सिह थाने से बाहर अपने किराये के कमरे पर भोजन करने की तैयारी कर रहा था, उसी समय श्रीरामपुरा (लापडा) निवासी रामसिंह पुत्र हरिराम, परमेष्वर उर्फ साम्भा पुत्र हाथीराम , गणेष चौधरी पुत्र छीतर, सावरा भीचर पुत्र पोलू निवासी बोराडा व 4-5 अन्य व्यक्ति लाठी – सरिये लेकर कमरे में घुस गए तथा तोड -फोड कर दी रामसिंह ने अपने हाथ में सरिया लेकर कमरे के बाहर खडी गाडी मारूति आल्टो न. आर जे 14 सीजी 4310 को तोड फोड की तथा परमेष्वर उर्फ साम्भा ने हाथ में लाठी लेकर मारूति के मारी पत्थर बरसाये तथा रामसिंह, परमेष्वर उर्फ साम्भा, व रामसिंह स्वयं बदमाष किस्म का व्यक्ति होकर थाने में उसके विरूद्ध 14 प्रकरण दर्ज है,
दिनांक 26.10.2015 को समय 6.30 पीएम पर जरिये प्रोटक्सन वारण्ट के थाना बोराडा के एच.एस.एवं हार्ड कोर व ईनामी अपराधी श्री रामसिंह पुत्र श्री हरिराम उर्फ श्रीराम जाति जाट नि.श्रीरामपुुरा व श्री परमेष्वर उर्फ शाम्भा पुत्र हाथीराम जाति जाट नि.श्रीरामपुरा थाना बोराडा को प्रकरण हाजा में वाछिंत होने से केन्द्रीय कारागृह अजमेर से गिरप्तार कर लेकर आये जिनसे अनुंसधान जारी है।

लूटपाट करने वाली गैंग का तीन दिन का पीसी रिमाण्ड
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार थाना क्षैत्र में होने वाले सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के सम्बन्ध में पुलिस थाना मांगलियावास मे मुखबीर से सूचना मिली कि सराधना पुलिया के नीचे अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह उर्फ बन्ना अपने साथियों के साथ खडा है। तथा कहीं भागने की फिराक में है। जिसको पुलिस टीम थानाधिकारी पारसमल उ.नि., नन्दकिषोर सिंह श्री विरेन्द्र सिंह, श्री सुरेष, श्री सतपाल पुलिस थाना मांगलियावास द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंच कर अभियुक्तगण 1. सुरेन्द्र सिंह उर्फ बन्ना पुत्र श्री कम्मा सिंह जाति रावत उम्र 27 साल निवासी खानपुरा थाना रामगंज जिला अजमेर 2. अर्जुनसिंह उर्फ आलू पुत्र श्री मोहन सिंह जाति रावत उम्र 24 साल निवासी नयां बडगांव थाना आदर्षनगर जिला अजमेर 3. सोनू रावत पुत्र श्री कैलाष चन्द जाति रावत उम्र 19 साल निवासी नयां बडगांव थाना आदर्षनगर जिला अजमेर को हिरासत में लिया गया। तथा मु.नं. 186/15 धारा 394 ता.हि. में समय 6.00 पी.एम. पर बापर्दा गिरफतार किया गया। मुल्जिमानों द्वारा दिनांक 21.10.2015 को ग्राम कोटाज व केसरपुरा के बीच रास्ते में महिला को रोककर मारपीट कर करीबन 1.5 लाख रूपये के जेवरात छीनकर भाग गये थे। जिस पर पुलिस थाना मांगलियावास द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त दीपक उर्फ दीपू पुत्र सायरसिह रावत निवासी नया बडगॉव थाना आदर्षनगर जिला अजमेर को पूर्व में मौके पर ही गिरफतार कर लिया गया था। तथा प्रकरण में षेष मुल्जिमान घटना के बाद से ही पुष्कर, अजमेर में जगह-जगह फरारी काटते रहें। आज दिनांक 26.10.2015 को समय 6.00 पी.एम. पर प्रकरण में षेष मुल्जिमान 1. सुरेन्द्र सिंह उर्फ बन्ना 2. अर्जुनसिंह उर्फ आलू 3. सोनू रावत को बाद गिरफतार कर बापर्दा रखा गया है। अभियुक्तगणों पिछले कई सालों से ईलाके में मारपीट लूटपाट करने के आदी रहे है। तथा थाना रामगंज व आदर्षनगर में इनके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उक्त गैंग का सरगना अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह उर्फ बन्ना है जो पूर्व में मांगलियावास में अपने साथियों के साथ नसीराबाद रोड पर कुमावत पेट्रोल पर लूटपाट कर चुके है। जिनको कोर्ट मे पेष किया गया तो 3 दिन का पीसी रिमाण्ड दिया गया ।

शांतिभंग के आरोप में 3 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. भगवान दास पुत्र सुरज मल जाति राव उम्र 60 साल नि. काली माई मन्दिर के पीछे गली न. 3 मकान न. 21 फायसागर रोड अजमेर 2. विजय पुत्र श्री भगवानदास जाति राव उम्र 30 साल नि. काली माई मन्दिर के पीछे गली न. 3 मकान न. 21 फायसागर रोड अजमेर 3. नन्दा पुत्र श्री मिठ्ठू जाति गुर्जर उम्र 26 साल नि. भाटी की डांग बोराज थाना गंज अजमेर को अन्तर्गत धारा 151 सी.आर.पी.सी. के गिरफ्तार किया गया।ष्

महिला की गुमशुदगी दर्ज
पुलिस थाना अलवरगेट मे परिवादी सम्पत बैरवा पुत्र ओमप्रकाश जाति-बैरवा उम्र-26 साल निवास- मं0न.-581 रामदेव मन्दिर के पास कल्याणीपुरा ने एक रिपोर्ट इस आश्य की पेेश की कि- मेरा विवाह सुनिता पुत्री लेखराज उम्र-23 साल निवासी-आबूरोड जिला-सिरोही के साथ दिनांक 16.05.2010 अजमेर से सम्पन्न हुआ हमारे दाम्पत्य संबंधों से 03 संताने हुयी 1 चन्द्रपकाश उम्र-3) साल 2 रूपेश 2) साल व 3 सचिन उम्र-3( साल उत्पन्न हुई मेरी पत्नि मेरे साथ राजी खुशी रह रही थी परन्तु 06 माह पूर्व ही मेरे पिता से झगडा तथा मुझसे भी दुर्व्यवहार करने लगी दिनांक 24.10.15 को सुबह 05 बजे करीब बिना बताये घर से लापता है। आदि रिपोर्ट पर एमपीआर नं0-30/15 दर्ज की गयी।

मिषन मदमस्त मे 106 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, गांधीनगर 2, किषनगढ 4, आदर्षनगर 2, गेगल 2, रूपनगढ 2, मदनगंज 3, क्रिष्चयनगंज 2, क्लॉक टावर 2, ब्यावर सिटी 2, सिविल लाईन 1,कोतवाली 2, ब्यावरसदर 2, कुल 26, 510 कि कार्यवाही में थाना किशनगढ 2, गेगल 1, जवाजा 2, रूपनगढ 1, श्रीनगर 2, मसुदा 2, बान्दरसिंदरी 1, भिनाय 4, बोराडा 1, कुल 16, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में,किषनगढ 5, आदर्षनगर 3, मदनगंज 3, क्रिष्चयनगंज 4, सावर 4, क्लॉक टावर 1, ब्यावर सिटी 3, गांधीनगर 4, सिविल लाईन 2, कोतवाली 1, कुल 30, , अन्य पुलिस एक्ट मे थाना,, बान्दरसिंदरी 2, सावर 4, क्लॉक टावर 1, कुल’ 07 , 207 पुलिस एक्ट मे गेगल 1, कुल 01

षांति भंग मे, 26 गिरफ्तार
थाना,, गांधीनगर 1, गेगल 3, गंज 3, रूपनगढ 1, मसुदा 7, सावर 1, पीषांगन 1, कुल 17
19/54 राज. आबकारी अधिनियम मे थाना,, पुष्कर 1, सरवाड 1, कुल 02
13 आरपीजीओ मे थाना अलवरगेट 2, नसीराबाद सीटी 1, कुल 03

8/29 एनडीपीएस एक्ट मे थाना सरवाड 2, कुल 02
4/6 आर एन सी एक्अ मे थाना केकडी 1, कुल 01
स्थाई वारन्टी मे थाना गांधीनगर 1, कुल 01

error: Content is protected !!