दो साल से फरार स्थाई वारन्टी गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार स्थाई वारन्टी,उधघोषित,मफरुर वारन्टी की धर पकड करने हेतु चालाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस थाना जवाजा के एएसआई शिवचरण मय हमराही मुलाजमानो के दबिश देकर न्यायालय श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सख्यां 1 ब्यावर के न्यायालय से सीआर न 534/04 सरकार बनाम साजन वगैहरा मे स्थाई वारन्टी साजन पुत्र भीमा मेहरात निवासी बिच्छु चौडा पुलिस थाना जवाजा जिला अजमेर को धारा 379़भादस व 21 एमएमआरडी एक्ट मे 2 साल फरार चल रहा स्थाई वारन्टी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना सिविल लाईन मे स्थाई वारन्टी प्रेम चन्द पुत्र रामलाल तेली को मदनगंज किशनगढ को अजमेर को स्थाई वारन्टी मे गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस थाना आदर्शनगर मय हमराही मुलातमानो के दबिश देकर न्यायालय श्रीमान सेंशन न्यायाधीश एंव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग अजमेर के कोर्ट केश नम्बर 881/13 मे गिरफ्तारी वारन्टी किशन कुमार पुत्र भवंर सिंह निवासी सेठी कालोनी पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर को धारा 138 एन आई एक्ट मे गिरफ्तार किया गया । जिसको आज न्यायालय मे पेश किया जायेगा।

पुलिस थाना गंज मे थाना हाजा पर प्राप्त न्यायालय श्रीमान ए.सी.जे.एम. न. 2 अजमेर से प्राप्त स्थाई वारण्टी भरत वैष्णव पुत्र स्व.ओमप्रकाष जाति वैष्णव उम्र 27 साल निवासी महेष शर्मा का मकान रामनगर हाल रामदेवी का मकान षिव नगर अजमेर को गिरफ्तार किया गया।

15 साल से फरार स्थाई वारटी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चलाये गये विषेष अभियान चक्रव्यु के दौरान पुलिस थाना दरगाह द्वारा 15 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी बीरा उर्फ विजयरेगर पुत्र मोहन उम्र 34 साल जाति रेगर निवासी खाना बदोष शीषाखान दरगाह हाल खानाबदोष बजरगगढ चौराहा थाना कोतवाली जिला अजमेर को मु.न. 44/99 में गिरफ्तार कर पेष न्यायालय किया गया।

चार गिरफ्तारी वांरट तामील
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर नितिनदीप द्वारा चलाये गये गिरफ्तारी वांरट / स्थायी वारंट के विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना किषनगढ मे गिरफ्तारी वारन्टी 01. हेमन्तसिंह पुत्र भवानीषंकर राजपुत नि0 बिहारी पोल नयाषहर, किषनगढ 2. अजय उर्फ कालू पुत्र धर्मदास हरिजन नि0 चोबुर्जा के निचे, हरिजन बस्ती, नयाषहर किषनगढ 3. रामानाथ पुत्र रूपानाथ जोगी नि0 जोगी नाडा थाना किषनगढ व 4. रामकिषोर पुत्र बाबूलाल सोनी नि0 खवाखस भेरूजी की गली, पुरानाषहर किषनगढ जिला अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर 04 वांरट तामील करवाये।

अवैध हथकडी शराब सहित एक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय अजमेर के आदेशानुसार अवैध शराब की बिक्री करने वालो की रोकथाम के तहत पुलिस थाना जवाजा में हैडकानि हुकम सिह ने मय हमराही मुलाजमानो के मुखबीर की इतला पर दौराने गस्त अभियुक्त भीमसिह पुत्र पन्नासिह जाति रावत उम्र 43 साल निवासी सोनियाना चोडा थाना जवाजा जिला अजमेर के कब्जे से अवैध रुप से बनी हथकडी शराब एक जरिकेन को बरामद कर जरिये फर्द जब्त की गई। एंवम अभियुक्त भीम सिह को जरिये फर्द गिरफतार किया गया। वापसी थाना पर मु0न0 298/15 राज0 आबकारी अधि मे दर्ज किया गया।

अवैध देशी शराब के कुल 288 पव्वे अपने कब्जे में रखने पर व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिष्चयनगंज मे जगदीश उनि (प्रोबेशन ) द्धारा मय जाप्ता गोपाल सिंह ,गोपाल लाल के दौराने ईलाका गश्त मुखबीर की सूचना पर रिजनल कॉलेज तिराया के पास अवैध देशी शराब के कुल 288 पव्वो बेचने की फिराक में मुल्जिम शंकर लाल पुत्र बहादुर उम्र 39 साल निवासी कैलाशपुरी, इन्द्रा कॉलोनी हिम्मत नगर अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर माल को जप्त किया गया व थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 483/2015 धारा 19/54 राज आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया ।

षान्ति भंग करने पर तीन गिरफ्तार
पुलिस थाना मांगलियावास मे औकारसिंह सउनि मय जाप्ता के रात्रि गस्त के दोरान तबीजी पुलिया के पास पहुंचे तो तीन व्यक्ति दो मोटरसाईकिलो पर चार बडी हेलोजन लाइट लेकर घूमते नजर आये जिनकी भूमिका संदिग्ध नजर आने पर रोककर नाम पता पुछा तो अपना नाम 1 सुरेंद्र मीणा पुत्र मदनसिंह जाति मीणा उम्र 19 साल निवासी गवारडी पुलिस थाना अलवर गेट जिला अजमेर 2 मंगल सिंह पुत्र जयसिंह जाति रावत उम्र्र 20 साल निवासी गवारडी पुलिस थाना अलवर गेट जिला अजमेर 3 मुकेष पुत्र मोहनसिंह जाति मीणा उम्र 21 साल निवासी गवारडी पुलिस थाना अलवर गेट जिला अजमेर होना बताया। जिनसे बडी हेलोजन लाइटो का बील मांगा तो नही होना बताया जिस पर सदिंग्ध प्रतित होने व ष्षान्तिभंग करने पर धारा 109,151 सी आर पी सी में गिरफ्तार किया जाकर चार बडी हेलोजन लाइटो धारा 102 सी आर पी सी में जप्त कर एवं दोनो मोटरसाईकिलो को धारा 207 एम वी एक्ट में जप्त किया गया ।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 22 व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान जुआ सटटा की रोकथाम के तहत पुलिस थाना पीशंगन मे भंवरलाल पुत्र मोहनलाल जाति सरगरा उम्र 48 साल 2 प्रभूलाल पुत्र मांगीलाल जाति सरगरा उम्र 51 साल निवासीगण कुम्हारो का मौहल्ला गोविन्दगढ पुलिस थाना पीसांगन जिला अजमेर को सोनी की होटल के पास आलनियावास रोड गोविन्दगढ से ताश पतो पर रूपयो का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए धारा 13 आर पी जी ओ में गिरफतार कर 730 रूपये जप्त किये गये।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान जुआ सटटा की रोकथाम के तहत पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर मे दातार सिह सउनि मय जाप्ता उगनलाल, रामनरेश, जीवणराम मय अनुसंधान बॉक्स जुरायम कन्टोल हेतु रवाना होकर गस्त करता हुआ सामुदायिक भवन के पास पहुचा जहॉ पर रोड की लाईट मे चार व्यक्ति जुआ खेलते हुऐ नजर आये जिनका नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम अजय कुमार पुत्र सुंशीधर जाति खटीक निवासी गुर्जर धरती नगरा,2.देवदत्त पुत्र मूलसिह निवासी गुर्जर धरती नगरा 3.जोगेन्द्र सिह पुत्र प्रेम सिह निवासी शंकर नगर नगरा 4.योगेश कुमार पुत्र हरी सिह निवासी गुर्जर धरती नगरा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुऐ पाये जाने पर उक्त व्यक्तियो का उक्त कृत्य 13 आरपीजीओ की हद मे आना पाये जाने पर चारो व्यक्तियो को उनके जुर्म से आगाह कर ताश पत्ती 52 व कुल जुआ रकम 1680 रूपये को जरिये फर्द जप्त किया गया तथा मुल्जिमान को जरिये फर्द पृथक से गिरफतार कर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर मय फर्दात मय जुआ रकम मे गिरफतार कर रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 301/2015 धारा 13 आरपीजीओ मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस थाना गांधीनगर मे अधिकारी अजीतसिंह ने अभियान के दौरान 1. नेमीचन्द पुत्र सुुवालाल गवारिया उम्र 32 साल निवासी महावीर कॉलोनी सांवतसर थाना गांधीनगर जिला अजमेर 2. श्री बनवारी लाल पुत्र श्री बजरंगलाल जोषी उम्र 48 साल निवासी महावीर कॉलोनी सांवतसर थाना गांधीनगर जिला अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर ताष पत्ती से रुपये दाव पर लगा कर जुआ खेलने पर धारा 13 आर पी जी ओ में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना ब्यावर सिटी मे मुखवीर की ईत्तला पर थाना से गस्त मे रवाना शुदा उ0नि0(पी) कंवरपाल सिह मय जाप्ता, रणधीर, बीरबल, के ग्राम देलवाडा में कुल 1540रुपये की रकम से दावा लगा कर 52 ताष पत्ति खेलते चार जुआरी 1. रणजीत पुत्र लादू राम निवासी देलवाडा 2. श्री राजकुमार पुत्र बालूराम निवासी देलवाडा 3. सुवालाल पुत्र हजारी लाल 4. हरबू पुत्र बजीरा निवासी देलवाडा पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर को पकड़ा गया। जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 465/15 धारा 13 आरपीजीओ दर्ज किया गया।

पुलिस थाना ब्यावर सिटी मे मुखवीर की ईत्तला पर थाना से गस्त मे रवाना शुदा है0कानि0 प्रकाष राम मय जाप्ता लक्ष्मीनारायण,षम्भूसिह के ग्राम लसाडिया चौराया में कुल 560 रुपये की रकम से दावा लगा कर 52 ताष पत्ति खेलते तीन जुआरी 1. फिरोज पुत्र भवंरू निवासी लसाडिया 2.सदनसिह पुत्र सल्ला जी निवासी लसाडिया 3.धर्मेद्र पुत्र मिठू निवासी लसाडिया पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर को पकड़ा गया। जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 466/15 धारा 13 आरपीजीओ दर्ज किया गया।

पुलिस थाना ब्यावर सिटी मे उनि राजेश कुमार को थाना हाजा के टेलीफोन पर ईतला मिली की टेक्सी स्टेण्ड पर दो व्यक्ति पेन्ट शट पहने हुये ताश पŸाी से रूपये की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। आदि ईतला पर उनि राजेश कुमार मय हमराही जाप्ता अनिल, विजय के थाना हाजा से मय प्राईवेट वाहन के रवाना हुआ। अनिल को दो स्वतंत्र गवाह लाने हेतु पाबन्ध किया, जिस पर अनिल ने थोडी देकर बाद आकर बताया कि कोइ्र भी व्यक्ति कोर्ट कचहरी के चक्कर में फसना नही चाहता। इस पर मय उनि द्वारा हमराही जाप्ते को ही गवाह मामुर कर, मय हमराही जाप्ते के अजमेरी गेट ब्यावर पहुचा। जहा मुताबिक टेलीफोन ईतला के दो व्यक्ति बैठे ताश पŸाी से रूप्ये की हार जीत कर जुआ खेल रहे थे। जिन्हे मय उनि ने हमराही जाप्ते के घेरा देकर ज्यो का त्यो बैठे रहने की हिदायत देकर पकडकर नाम पता पुछा तो प्रथम ने अपना नाम लक्ष्मण सिंह पुत्र ओम सिंह उम्र- 45 साल जाति – रावत निवासी – नून्द्रीमेहन्द्रतान थाना ब्यावर सदर होना बताया एवं दूसरे ने अपना नाम रामपाल जागृत पुत्र धन्नाराम जाति- रैदास उम्र- 54 साल निवासी – गली नं. 1 संजय नगर ब्यावर होना बताया। उक्त दोनों मुल्जिम से कुल जुआ रकम 440 रूपये बरामद कर मौके के कार्यवाही मौके पर कर गिरफ्तारशुदा मुल्जिम एवं जब्त शुदा माल के थाना हाजा उपस्थित होकर मुल्जिमों को बन्द हवालात किया गया एवं माल जमा मालखाना करवाया गया एवं एक टाईपशुदा तहरिर देकर मुनं. 798/15 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

पुलिस थाना ब्यावर सिटी सउनि सुखराम मय इन्द्रवेश, देशराज मय जीप सरकारी के थाना हाजा से वास्ते जुरायम कन्ट्रोल व गस्त करने हुये चांग गेट पहुचे जहां मुखबीर खास ने सउनि को इŸाला दी कि अजगर बाबा के थाने के पास दो व्यक्ति ताश पŸाी से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है इस पर मन सउनि ने हमराही जाप्ते के इŸाला से अवगत कराया व देशराज को दो स्वतंत्र गवाह तलब कर लाने की हिदायत देकर रवाना किया तो देशराज ने थोडी देकर बाद आकर बताया कि कोई भी व्यक्ति कोर्ट कचहरी के चक्कर में फसना नही चाहता। इस पर मय सउनि द्वारा हमराही जाप्ते को ही गवाह मामुर कर, अजगर बाबा के थान पहुच कर देखा तो दो व्यक्ति आमने सामने बैठकर ताश पŸाी से खेलते नजर आये, इस पर सउनि ने हमराही जाप्ते के घेरा देकर ज्यो का त्यों बैठे रहने की हिदायत क रनाम पता पूछा तो पहले ने अपना नाम भंवर सिंह पुत्र श्री किशन सिंह जाति- रावत उम्र- 34 साल निवासी – मालपुरा बाडिया सुबेदार थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर होना बताया। जिन्हे मौके पर गिरफ्तार किया गया। कुल जुआ रकम 560 रूपये जब्त की गई एवं मौके के कार्यवाही मौके पर कर गिरफ्तारशुदा मुल्जिम एवं जब्त शुदा माल के थाना हाजा उपस्थित होकर मुल्जिमों को बन्द हवालात किया गया एवं माल जमा मालखाना करवाया गया एवं एक टाईपशुदा तहरिर देकर मुनं. 797/15 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

सार्वजनिक स्थान पर रूपये से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खलते तीन व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशन पर आपराधो की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस थाना क्रिष्चयनगंज मे नरोतम सिंह सउनि द्धारा मय जाप्ता के दौराने गश्त कैलाशपुरी अजमेर में मुखबीर की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तियो से हारजीत का दाव लगाकर रूपये से जुआ खलने पर अरूण पुत्र नाथू सिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी कच्ची बस्ती आतेड अजमेर 2. कमल सिंह पुत्र देवी सिंह जाति राजपूत उम्र 37 साल निवासी शिव मन्दिर के पास क्रि0गंज अजमेर 3 सोनू उर्फ नेच्छा पुत्र बहादुर जाति चीता उम्र30 साल निवासी हिम्मत नगर अजमेर को कुल 52 ताश पत्तियां व 1350 रूपये जुआ रकम जप्त किया गया व मुल्जिमानो को गिरफतार किया गया। मुकदमा नम्बर 484/2015 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।

मिषन मदमस्त मे,77,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, पुष्कर 2, सिविल लाईन 2, क्लॉक टावर 1, मदनगंज 1, रामगंज 2, भिनाय 1, ब्यावर सदर 1, कुल 10, 510 कि कार्यवाही में थाना, श्रीनगर 2, बोराडा 2, कुल 04, , 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, सिविल लाईन 2, क्लॉक टावर 2, दरगाह 8, पीषांगन 2, क्रिष्चयनगंज 4, कुल 18 , अन्य पुलिस एक्ट मे थाना, बान्दरसिंदरी 2, क्लॉक टावर 2, सावर 2, दरगाह 1, बोराडा 8, कुल, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल

षांति भंग मे,23,गिरफ्तार
थाना मांगलियावास 3, सिविल लाईन 2, मसुदा 2, सरवार 2, रूपनगढ 5, केकडी 2, मदनगंज 1, अंराई 5, क्रिष्चयनगंज 1, कुल 23 ,
13 आरपीजीओ मे थाना, अलवरगेट 4, पीषंागन 2, गंाधीनगर 2, ब्यावर सदर 7, ब्यावर सीटी 4, क्रिष्चयनगंज 3, कुल 22
19/54 राज0 आबकारी अधि0 मे थाना जवाजा 1, क्रिष्चयनगंज 1, कुल
स्थाई वारन्टी मे थाना जवाजा 1, गंज 1, दरगाह 1, कुल 03
गिरफ्तारी वारन्ट मे थाना आदर्शनगर 1, किशनगढ 4, कुल 05

error: Content is protected !!