शहर जिला भाजपा का प्रषिक्षण शिविर 28 से 30 तक

bjp logoअजमेर 17 नवम्बर 2015 । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर का प्रशिक्षण शिविर दिनांक 28, 29 व 30 नवम्बर को स्थानीय अजमेर मेरवाड़ा स्टेट में आयोजित किया जायेगा। इस जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की अग्रिम तैयारियों के लिये आज प्रशिक्षण अभियान के जिला प्रभारी तथा प्र0 का0 सदस्य शिवशंकर हेड़ा एवं मुख्य प्रभारी महापोर धर्मेन्द्र गेहलोत ने बैठक ली। बैठक में शिविर से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओ की रूप रेखा तय की गयी। बैठक में रमेश सोनी, जय किशन परवानी, सोमरत्न आर्य, तुलसी सोनी, सतीश बंसल, भागीरथ जोशी, जे.के. शर्मा, रविन्द्र जसोरिया, शरद गोयल, विनीत पारीक, अनीष मोयल आदि उपस्थित थे।

अनीश मोयल
जिला मीडिया संयोजक

error: Content is protected !!