अवैध षराब बेचता एक गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध व बिना परमीट के शराब बेचने की रोकथाम के तहत पुलिस थाना बोराडा में रामा पुत्र भागीरथ जाति भील उम्र 33 साल नि- मोहम्मदगढ थाना बोराडा को गिरफतार कर थाना पर मुकदमा न. 106/2015 धारा 19/54 राज. आबकारी अधि.1950 मे दर्जकर तफतीष है.

हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार
पुलिस थाना गेगल के मु.नं. 34/2015 धारा 147, 148, 149, 323,342, 354, 458 भादसं पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर में अभियुक्त नन्दलाल उर्फ नन्दा पुत्र शयोदान जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी हासियावास थाना गेगल जिला अजमेर को केन्द्रीय कारागृह अजमेर से न्यायालय जे एम नम्बर 2 अजमेर के आदेश से प्राप्त कर बाद अनुसंधान दिनांक 17.11.2015 को गिरफ्तार किया गया है। जिसको आज दिनांक 18.11.़2015 को न्यायालय जे0एम नम्बर 2 अजमेर में पेश किया जायेगा।

दहेज प्रताडना का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना पीसांगन में परिवादिया रुकईया बानू पत्नि फारुक कुरैशी पुत्री सतार मौहम्मद उम्र 23 साल निवासी गोविन्दगढ अजमेर का जेरिये एक टाईप शुदा इस्तगासा जरिये डाक न्यायलय पुष्कर से धारा 156 3 के तहत विरुद्ध ससूराल पक्ष के 1.पति फारुक कुरैशी पुत्र नूर मौ. जाति कुरैशी उम्र 28 साल 2. ससूर नूर मौ. 3. सास बिस्मिल्ला बानू , 4 ईनायत अली उर्फ अब्दूल रहीम 5 कल्लुतम बानू सभी निवासीगण मावली पुलिस थाना मावली जिला उदयपुर राजस्थान वगैरहा के प्राप्त हुआ इस्तगासा रिपोर्ट से मामला जुर्म धारा 498 ए, 406 भादस मे मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान हंेतू थानाधिकारी शंकर सिह उनि मशरुफ हुआ ।

शांति भंग में पांच गिरफतार
पुलिस अधीक्षक जिला के निर्देशानुसार इंसदादी कार्यवाही के तहत पुलिस थाना पीसांगन में शैतान पुत्र पूसा जाति गंुर्जर उम्र 40 साल 2, सांवर लाल पुत्र पूसाराम जाति गुर्जर उम्र 26 साल 3. परमेश्वर उर्फ नानू पुत्र भंवर लाल जाति खटिक उम्र 35 साल 4 गोपाल उर्फ रामगोपाल पुत्र नारायण लाल जाति गुर्जर उम्र 25 साल 5. गोपाल पुत्र रामदेव जाति खटिक उम्र 58 साल सभी निवासी गण भांवता पुलिस थाना पीसांगन जिला अजमेर को धारा 107,116(3),151 सी आर पी सी में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना मसुदा में दौराने तफतीष बयान मुस्तगीस व गवाहान के लिये गयें घटनास्थल का नक्षा मौका मुर्तिब कर शामिल पत्रावली किया गया। मुलजिमानेा की तलाष हेतु मुखबीर मामुर किये गये । व आरोपी राजु उर्फ राजेन्द्र पुत्र स्व. मागीलाल जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी रामतलाई मसूदा थाना मसूदा अजमेर से पुछताछ कर जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया। मुलजिम राजु उर्फ राजेन्द्र गुर्जर की 27 साक्ष्य अधि. की ईतला पर घटनास्थल का तस्दीक नक्षा मौका मुर्तिब किया गया बाद तफतीष न्यायालय पेष किया गया। अब तक की तफतीष से 1. राजु उर्फ राजेन्द्र पुत्र स्व. मागीलाल जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी रामतलाई मसूदा थाना मसूदा अजमेर 2. अख्तर पुत्र अम्मी लाल जाति मेहरात निवासी निवासी मसूदा 3. प्रदीप पुत्र प्रेमचन्द जाति रावत निवासी डिग्गो का बाडिया मसूदा थाना मसूदा अजमेर के विरूद्व अपराध धारा 457,380,511 आईपीसी का अपराध प्रमाणित है। मुलजिम प्रदीप पुत्र प्रेमचन्द जाति रावत निवासी डिग्गो का बाडिया मसूदा थाना मसूदा अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेष किया गया।

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशो की पालना मे दिनेश कुमार जीवनानी थानाधिकारी पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया खेम सिह पुत्र रतन सिह निवासी मदारपुरा अलवरगेट अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपेार्ट इस आशय की पेश की कि मै मेरी बेटी पुरी जिसका ससुराल नरवर मे है जो अपने पति का स्वर्गवास होने पर पिछले 15 वर्षो से मेरे पास रहती है। जिसके 5 संताने है मेरी बेटी मजदूरी करने चली गई तो मेरी दोहती गुडडू उर्फ आरती उम्र 15 साल जो जो बकरियॉ चराने गई थी जो वापिस नही मिलने पर गॉव के आस पास मे तलाश की गई मगर नही मिली। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 309/2015 धारा 342,363 भादस मे पंजीबद्ध कर तलाश अनुसंधान जारी है।

21 वर्षीय युवति लापता
पुलिस थाना रामगंज में क्षैत्र से पूनम दौलिया पुत्री रामचन्द्र जाति रेगर उम्र 21 साल निवासी गली नं0 21 कपील नगर सुभाषनगर थाना रामगंज जिला अजमेर के दिनांक 07.11.15 को बिना बताये अपने घर से कहीं चले जाने पर प्रार्थीया शीला पत्नि रामचन्द्र जाति रेगर उम्र 40 साल निवासी गली नं0 21 कपील नगर सुभाषनगर थाना रामगंज जिला अजमेर की रिपोर्ट पर एमपीआर नम्बर 26/15 दिंनांक 18.11.15 मे दर्ज की जाकर गुमषुदा की तलाष की जारी है।

शांति भंग में चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बान्दरसिदंरी में कानाराम पुत्र रामदेव जाति जाट निवासी हरमाड़ा थाना बान्दरसिंदरी ने जरिये टेलीफोन इत्तला दी कि मेरे लड़के हनुमान का ईल्लाज वाईएनएच किषनगढ़ में चल रहा है। मैं किसी कार्य से घर पर आया तो गांव के आषाराम, रामलाल, नन्दाराम, हरीराम मेरे को गाली गलौच व मारपीट करने की कौषिष कर रहे है आप तुरन्त आयो। आदि ईत्तला पर थाना हाजा से सउनि0 मोड़सिंह कानाराम मय जीप सरकारी चालक राजेन्द्र के वास्ते कार्यवाही हेतु मुताबिक सूचना रवाना होकर ग्राम हरमाड़ा पहुॅचे, जहां परिवादी उपस्थित मिला। सउनि0 द्वारा परिवादी से टेलीफोन द्वारा दी गई ईत्तला के बारे में पूछताछ की जा रही थी। तब परिवादी ने बताया कि रात को मेरे लड़के के साथ इन्होने मारपीट की है जिस पर वो वाईएनएच किषनगढ़ में भर्ती है। मैं वहां से घर पर किसी काम से आया तो ये लोग मुझे धमकी देने लगे। उक्त पूछताछ के दौरान ही गैर सायल 1. आशाराम पुत्र रामाकिषन जाति जाट उम्र 33 साल निवासी हरमाड़ा थाना बान्दरसिंदरी, अजमेर 2. रामलाल पुत्र रामाकिषन जाति जाट उम्र 45 साल निवासी हरमाड़ा थाना बान्दरसिंदरी, अजमेर 3. नन्दाराम पुत्र रामनारायण जाति जाट उम्र 35 साल थाना बान्दरसिंदरी, जिला अजमेर 4. हरीराम पुत्र रामनारायण जाति जाट उम्र 31 साल निवासी हरमाड़ा थाना बान्दरसिंदरी आवेष में आकर मरने मारने पर उतारू हो गये। काफी देर तक समझाने के बावजूद भी नहीं समझने पर मौके पर ही गवाहान के समक्ष धारा 151 सीआरपीसी में अदम अदकाल गिरफतार किया जाकर थाना लाया गया। अगर उक्त गैर सायलों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो काबिल दस्तन्दाजी जुर्म कर गुजरते।

मारपीट के आरोप में पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में मो. हनीफ पुत्र मो. गफुर जाति मुसलमान उम्र 46 साल नि. छोटी नागफणी थाना गंज जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट आरोपीगण द्वारा मारपीट के सम्बन्ध में रिपोर्ट पेश की। आदि रिपोर्ट पर थाना पर प्रकरण संख्या 242/15 दर्ज कर दौराने अनुंसधान आज दिनांक 17.11.15 को प्रकरण में आरोपीगण 1. मुकेश पुत्र नौरतमल जाति साहू उम्र 28 साल नि. छोटीनागफणी बद्रीनारायण मन्दिर के पास थाना गंज अजमेर 2. संजीव साहू पुत्र श्यामलाल जाति तेली उम्र 25 साल नि. मोतीविहार कॉलोनी रामनगर थाना गंज अजमेर 3. पवन साहू पुत्र नेमीचन्द जाति तेली उम्र 34 साल नि. छोटी नागफणी थाना गंज अजमेर 4. सोहनलाल पुत्र नेमीचन्द जाति तेली उम्र 31 साल नि. छोटी नागफणी बोराज रोड थाना गंज अजमेर 5. नरेश उर्फ गब्बू पुत्र नौरतमल जाति साहू उम्र 25 साल नि. छोटी नागफणी थाना गंज अजमेर को गिरफ्ताकर कर न्यायालय में पेश किया गया।

मिषन मदमस्त मे,57, गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,मदनगंज 1,बान्दरसिदंरी 1, गंज 3,जवाजा 1,सरवाड 1,कुल, 07 510 की कार्यावाही में थाना,बोराडा 2,पीसांगन 3,मसुदा 3, मदनगंज 1,बान्दरसिदंरी 2 गंज 3,जवाजा 3,श्रीनगद 2,कुल, 20,60, पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना मदनगंज 2, पीसांगन 3,श्रीनगर 2,आदर्षनगर 3,बान्दरसिदंरी 2,गंज 3,सिविल लाईन 4,सरवाड 2,क्लॉक टावर 2,क्रिंष्चनगंज 3,कुल,26,अन्य पुलिस एक्ट मे थाना बोराडा 5, अरांई 3,गंेगल 1,कुल 09, 207 में थाना केकडी 3, कुल 03

षांति भंग मे, 21 गिरफ्तार
थाना,पीसांगन 5,रामगंज 2,बान्दरसिदंरी 4,गंज 3,जवाजा 3,क्लॉक टावरर 1,केकडी 3,कुल 21
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना,नसीराबाद सिटी 6,मदनगंज 2, कुल 06
19/54 आबकारी एक्ट में थाना, बोराडा 1,कुल 01

फ्रुटी की आड मे 340 कार्टुन अग्रेजी शराब व बीयर हरियाणा बा्रण्ड से भरा ट्रक पकडा
पुलिस अधीक्षक केे निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध शराबीयो की रोकथाम के तहत पुलिस थाना श्रीनगर में अपराधो की रांेकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी सुगनसिंह उनि0 को जरिये मुखबीर ईतला मिली की एक आईसर ट्रक न0 एचआर 63बी 0700 मे हरियाणा ब्राण्ड की अग्रेजी शराब व बीयर जयपुर की तरफ से आ रही है जिस पर कार्यवाही करते हुए सउनि कुलदीपसिंह, मय जाप्ता पिन्टु कुमावत सावरलाल राधामोहन रामकिषन मय प्राईवेट वाहन के लवेरा चौराया एनएच 79ए पर नाकाबान्दी लगाकर जयपुर की तरफ से आने वाले वाहनो को चैक किया तो मुताबिक ईतला के एक आईसर ट्रक न0 एचआर 63बी 0700 को रूकवाया। चालक से अपना नाम पता व ट्रक मे भरे माल के बारे मे पुछताछ की गई तो चालक ने अपना नाम पवनकुमार पुत्र राजेन्द्र जाति जाट उम्र 27 साल निवासी ग्राम सीसर पो खरबला तहसील हासी पुलिस थाना नानुन जिला हिसार हरियाणा का निवासी बताया व ट्रक मे फ्रुटी भरी हुई होना बताया ।जिसको चैक किया तो ट्रक मे फ्रुटी की आड मे पार्टी स्पेषल विस्की के हुये मिले जिनको मौके पर ट्रक सहित जब्त किया गया व अभियुक्त पवनकुमार पुत्र राजेन्द्र जाति जाट उम्र 27 साल निवासी ग्राम सीसर पो खरबला तहसील हासी पुलिस थाना नानुन जिला हिसार हरियाणा को गिरफतार किया गया।

error: Content is protected !!